breaking_newsअन्य ताजा खबरेंअपराधदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

Breaking: SaifAliKhan का हमलावर गिरफ्तार, बांग्लादेशी होने का शक..? नौसिखिया-नटवरलाल, 5-6 महीने पहले ही..

सैफ अली खान का हमलावर अपने कई नाम बता रहा है, कुछ ही देर में पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Breaking: SaifAliKhan’s Attacker Arrested Suspected To Be Bangladeshi..?

मुंबई (समयधारा) : Breaking: सैफ अली खान (#SaifAliKhan) का हमलावर गिरफ्तार, बांग्लादेशी होने का शकll? नौसिखिया-नटवरलाल, 5-6 महीने पहले हीll 

सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करनेवाले को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है l वही मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उसके बारें में जानकारी दी l 

पुलिस के डीसीपी दीक्षित गेदाम ने मीडिया को बताया कि एक आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया गया हैl

उसकी पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई थीl प्राथमिक जांच के बाद हमें ऐसे साक्ष्य मिले हैं,

जिससे हम कह सकते हैं आरोपी बांग्लादेशी मूल का हैl हम थोड़ी देर में उसका मेडिकल कराएंगे

और उसके बाद कोर्ट में पेश करेंगेl मुंबई पुलिस पूछताछ के लिए कोर्ट से आरोपी के रिमांड की मांग करेगीl

SaifAliKhan पर चाकू से 6 वार, खतरे से बाहर, ICU में शिफ्ट, आरोपी की शिनाख्त-जाने सब कुछ

SaifAliKhan पर चाकू से 6 वार, खतरे से बाहर, ICU में शिफ्ट, आरोपी की शिनाख्त-जाने सब कुछ

डीसीपी दीक्षित गेदाम ने बताया कि आरोपी के पास से भारत का कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिला हैl इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ पासपोर्ट एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया हैl

आरोपी से पूछताछ चल रही हैl वह 5-6 महीने पहले मुंबई आया था और एक हाउस कीपिंग एजेंसी में काम करता थाl यह पूछे जाने पर कि क्या आरोपी पहले भी सैफ के घर में आ चुका था?

Breaking: SaifAliKhan’s Attacker Arrested Suspected To Be Bangladeshi..?

डीसीपी गेदाम ने कहा कि इस बारे में अभी हमारे पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं हैl हमें लगता है कि चोरी के इरादे से वह पहली बार सैफ के घर में घुसा थाl

आरोपी शहजाद ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसे नहीं पता था कि वह सैफ अली खान के घर में घुस रहा हैl

आरोपी ने बताया कि उसका इरादा सिर्फ चोरी करने का था और इसीलिए वह घर में घुसा थाl

Breaking-एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती

अचानक सैफ अली खान उसके सामने आ गए और उसने अभिनेता पर चाकू से कई बार हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गएl

मुंबई पुलिस के मुताबिक आरोपी का कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा हैl  पुलिस मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के बारे में और जानकारी जुटा रही है,

और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अगर वह बांग्लादेशी नागरिक है, तो उसने भारत में अवैध एंट्री कैसे कीl

आखिरकार बॉलीवुड एक्टर (bollywood actor) सैफ अली खान (#SaifaliKhan) पर हमला करनेवाला पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया l

पुलिस ने आरोपी को ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट के करीब बने लेबर कैंप के पास की झाड़ियों से पकड़ा हैl

सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले का CCTV में दिखा चेहरा-Video Viral

सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले का CCTV में दिखा चेहरा-Video Viral

पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही हैl हालांकि, आरोपी अपना नाम लगातार बदल-बदल कर बता रहा हैl अब तक वो अपने चार नाम बता चुका हैl 

पुलिस के मुताबिक, सैफ अली खान पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है

और ठाणे के एक बार में काम करता थाl पकड़े जाने के बाद उसने पुलिस के सामने कुबूल किया है, कि वो ही सैफ और करीना के घर में घुसा था और सैफ पर चाकू से हमला किया थाl

Breaking: SaifAliKhan’s Attacker Arrested Suspected To Be Bangladeshi..?

जांच में आरोपी के नाम को लेकर हैरान करने वाली जानकारी सामने आई हैl बताया जा रहा है कि हमलावर के एक या दो नहीं, बल्कि कई नाम हैंl

पुलिस पूछताछ में वो अब तक अपने नाम बिजॉय दास, विजय दास, मोहम्मद इलियास और बीजे बता रहा हैl

पुलिस का कहना है कि आरोपी बार-बार अपना नाम बदलकर बता रहा हैl असली नाम जानने की कोशिश की जा रही हैl

अब Shah Rukh Khan को भी मिली जान से मारने की धमकी,मुंबई पुलिस ने की आरोपी की पहचान

इससे पहले शनिवार को हमले से जुड़े एक संदिग्ध को पुलिस ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हिरासत में लिया थाl

मुंबई से भी पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया थाl शनिवार को पकड़े गए दोनों संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही हैl 

पति सैफ पर हुए हमले से करीना काफी डर गई हैंl एक्ट्रेस ने दो दिन पहले ही पुलिस के सामने अपने बयान रिकॉर्ड करवाए थेl

Breaking: SaifAliKhan’s Attacker Arrested Suspected To Be Bangladeshi..?

करीना ने पुलिस को बताया था- जब हमला हुआ तो सैफ ने बच्चों और महिलाओं को 12वीं मंजिल पर भेज दिया थाl

सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिश कीl सैफ बीच में आए तो हमलावर जहांगीर (सैफ-करीना का छोटा बेटा) तक नहीं पहुंच पायाl

Breaking-बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोली मारकर हत्या

करीना ने ये भी बताया था कि घर में जूलरी खुले में रखी थी,

लेकिन हमलावर ने कोई चीज नहीं चुराईl हमले के वक्त आरोपी बेहद आक्रामक था

और उसने कई बार सैफ पर चाकू से अटैक कियाl घटना से मैं घबरा गई थी, इसलिए करिश्मा (बहन) मुझे अपने घर ले गई थीl

Breaking: SaifAliKhan’s Attacker Arrested Suspected To Be Bangladeshi..?

Salman Khan Birthday Special: 56 के हुए सलमान खान लेकिन जन्मदिन से पहले सांप ने काटा,हुए ठीक

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button