![Lock-Upp-Bigg boss15-fame-Karan-Kundrra-entry-as-Jailor-in-Kangana-Ranaut's-show](/wp-content/uploads/2022/03/Lock-Upp-Bigg-boss15-fame-Karan-Kundrra-entry-as-Jailor-in-Kangana-Ranauts-show.webp)
Lock-Upp-Bigg boss15-fame-Karan-Kundrra-entry-as-Jailor
लॉक अप(Lock Upp) एक रियलिटी शो है जोकि 16 फेमस,विवादास्पद सेलेब्रिटीज को लेकर बनाया गया है,जिसकी होस्ट है बॉलिवुड की क्वीन कंगना रनौत(Kangana Ranaut host Lock Upp)।
यह रियलिटी(Reality Show)शो डिजिटल प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर(MX Player)और ऑल्ट बालाजी (ALTBalaji) पर लाइव स्ट्रीम हो रहा है।
![Lock-Upp-Bigg boss15-fame-Karan-Kundrra-entry-as-Jailor-in-Kangana-Ranaut's-show](/wp-content/uploads/2022/03/Kangana-Ranaut-in-Lock-Upp-300x197.webp)
इसे मशहूर टीवी डेली सोप ड्रामा प्रोड्यूसर एकता कपूर(Ekta Kapoor)ने प्रोड्यूस किया है।
कंगना के इस रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) की शानदार शुरूआत हो चुकी है और स्ट्रीम होने के 48 घंटों के अंदर ही इसे 15 मिलियन व्यूज मिले है। इसका खुलासा भी इस शो में करण कुंद्रा ही करते है।
View this post on Instagram
जी हां, बिग बॉस15 फेम करण कुंद्रा की धमाकेदार एंट्री रियलिटी शो लॉक अप(Lock Upp)में हो गई(Bigg boss15-fame-Karan-Kundrra-entry)है।
![Lock-Upp-Bigg boss15-fame-Karan-Kundrra-entry-as-Jailor-in-Kangana-Ranaut's-show-2](/wp-content/uploads/2022/03/Lock-Upp-Bigg-boss15-fame-Karan-Kundrra-entry-as-Jailor-in-Kangana-Ranauts-show-2-300x197.webp)
कंगना रनौत (Kangana Ranaut’s show)के इस रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) में करण कुंद्रा (Karan Kundrra)एक खूंखार,जेलर की भूमिका में एंट्री ले रहे (Lock-Upp-Bigg boss15-fame-Karan-Kundrra-entry-as-Jailor)है।
इसके लिए मेकर्स ने लॉक अप का नया प्रोमो (Lock Upp new promo)रिलीज किया है,जिसमें करण कुंद्रा की स्टाइलिश एंट्री एक जेलर के रूप में हुई है।
करण ने अपनी एंट्री के साथ ही साफ कर दिया है कि वह कंटेस्टेंट्स को लाइन पर लाने के लिए आ रहे है।
Bigg Boss15 Breaking:तेजस्वी प्रकाश बनी बिग बॉस15 की विजेता,प्रतीक सहजपाल रहे रनरअप
दरअसल,इस में आएं दिन कंटेस्टेंट्स कोई न कोई बवाल मचाएं रखते है।लॉक अप में सभी कंटेस्टेंट्स कैद है और हर दिन वे कोई न कोई हंगामा बरपा देते है लेकिन अब करण कुंद्रा सभी को लाइन पर लाने वाले है।
चूंकि उनकी एंट्री एक जेलर के रूप में हुई(Lock-Upp-Bigg boss15-fame-Karan-Kundrra-entry-as-Jailor)है।
Video:कंगना का मुख्यमंत्री पर वार-उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है,तुने मुझसे बदला ले लिया?
रियलिटी शो लॉक अप का नया प्रोमो (Lock Upp Promo)सामने आने के बाद से करण कुंद्रा(Karan Kundrra) के फैंस खुशी से झूम रहे है।
इस न्यू प्रोमो में करण कहते दिख रहे है कि ‘शराफत किस चिड़िया का नाम है लगता है ये लोग भूल चुके हैं। सब कुछ याद दिलाने का वक्त आ गया है।
आ रहा हूं मैं…क्वीन के इस बैडएस जेल में…इन सभी को लाइन पर लाने…असली अत्याचारी खेल तो अब शुरू होगा।’
आप भी देखें लॉक अप का नया प्रोमो वीडियो:Lock Upp new promo
View this post on Instagram
करण कुंद्रा की एंट्री लॉक अप में होने का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
फैंस करण को फिर से रियलिटी शो में देखने को उत्साहित(Lock-Upp-Bigg boss15-fame-Karan-Kundrra-entry-as-Jailor) है।
BiggBoss15-तेजा और प्रतिक से इस मामलें में करण कुंद्रा मार ले गए बाजी,Fan’s को मचेगी जलन
लॉक अप में अभी है 14 कंटेस्टेंट्स
वर्तमान में लॉक अप में 14 प्रतियोगी हैं–निशा रावल, मुनव्वर फारूकी, पूनम पांडे, करणवीर बोहरा, चक्रपाणि, सिद्धार्थ शर्मा, अंजलि अरोड़ा, बबीता फोगट, शिवम शर्मा, सारा खान, पायल रोहतगी, तहसीन पूनावाला और सायशा शिंदे।
लॉक अप को न केवल लाइव-स्ट्रीम किया गया है बल्कि दर्शक भी प्रतियोगियों के साथ बातचीत भी कर सकते हैं।
एमक्स प्लेयर प्लेटफॉर्म्स ने दावा किया कि रविवार 27 फरवरी को रिलीज होने के 48 घंटों के भीतर शो को 15 मिलियन व्यूज तक पहुंच गया।
कंगना रनौत(Kangana Ranaut)ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “शो को मिली प्रतिक्रिया से मैं अभिभूत हूं। यह एक अनोखे कॉन्सेप्ट के साथ एक अलग शो है और दर्शकों को भरपूर प्यार देते हुए देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।
Lock-Upp-Bigg boss15-fame-Karan-Kundrra-entry-as-Jailor