Trending

Highlights SLvsIND 1st Test Day1-कोहली के 100वें मैच में पंत शतक से चुकें, भारत 357/6

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पहले दिन 357 रन बना लियें, रोहित शर्मा 29, मयंक अग्रवाल 33, हनुमान विहारी 58, विराट कोहली 45,ऋषभ पंत 96 श्रेयस अय्यर 27 रन बनाकर आउट हुए

Highlights SLvsIND 1st Test Day1  india score 357 run lost of 6 wickets

मोहाली (समयधारा) : भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 357 रन बना लियें l

रविंद्र जडेजा 45* रन बनाकर वही रविचंद्रन अश्विन 10* रन बनाकर क्रीज पर है l

रोहित शर्मा 29, मयंक अग्रवाल 33, हनुमान विहारी 58, विराट कोहली 45,ऋषभ पंत 96 श्रेयस अय्यर 27 रन बनाकर आउट हुए l

Breaking News : दिग्गज आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर व महान स्पिनर शेन वार्न का 52 साल की उम्र में हार्टअटैक से निधन

Breaking News : दिग्गज आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर व महान स्पिनर शेन वार्न का 52 साल की उम्र में हार्टअटैक से निधन

 

भारत और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैच के पहले टेस्ट मैच की आज शुरुआत हो गयी l 

भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l यह टेस्ट विराट कोहली के लिए काफी महत्वपूर्ण है l वह अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे है l 

विराट के 100वें टेस्ट में भारत ने टॉस जीत बल्लेबाजी का लिया फैसला

विराट के 100वें टेस्ट में भारत ने टॉस जीत बल्लेबाजी का लिया फैसला, IND-133/2

भारत ने लंच तक  2 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए है l कप्तान रोहित शर्मा 29 और मयंक अग्रवाल 33 रन बनाकर चलते बने l

मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद विराट कोहली मैदान पर उतरे। 100वें टेस्ट में तालियों के बीच उनका स्वागत हुआ।

बेहतरीन खुबसूरत प्यार भरी आशिकों की 55 जबर्दस्त शायरीयों का मेला

बेहतरीन खुबसूरत प्यार भरी आशिकों की 55 जबर्दस्त शायरीयों का मेला

दूसरी ही गेंद पर कोहली नर्वस दिखे। उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर की गेंद पर लेग साइड में फ्लिक करने की कोशिश की।

गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कवर के ऊपर से चली गई। पर इसके बाद वह संभल गए और अभी तक क्रीज पर टिके हुए है l

Highlights SLvsIND 1st Test Day1  india score 357 run lost of 6 wickets

इस समय क्रीज पर भूतपूर्व कप्तान व अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे विराट कोहली (15*) और हनुमान विहारी (30*) मौजूद है l 

Russia Ukraine War:असफल रही रूस-यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की वार्ता,नागरिकों की निकासी के लिए सुरक्षित गलियारे पर अस्थायी सहमति

 दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 45 गेंद पर 29 रनों की साझेदारी हो गई है।

मैच की शुरुआत में भारत ने काफी संभलकर की l अब बात करते है विराट कोहली की l

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

विराट भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।

Friday thoughts: कष्ट आपके बुरे कर्मों की वजह से नहीं,

2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय कप्तान के कप्तान रहे विराट ने जल्द ही टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली।

2014 में उन्हें टीम की कप्तानी भी मिल गई थी। विराट कोहली को उनकी 100वें टेस्ट मैच से पहले बीसीसीआई ने सम्मानित किया।

उन्हें भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने स्पेशल कैप दी। द्रविड़ सचिन तेंदुलकर के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं।

Highlights SLvsIND 1st Test Day1  india score 357 run lost of 6 wickets

60MP फ्रंट कैमरा से लैस Motorola Edge 30 Pro पर 5000 की छूट,कल पहली सेल

विराट भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12 खिलाड़ी हैं। इस मौके पर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं।

अनुष्का हर खास मौके पर विराट कोहली को चीयर करती नजर आती हैं। अनुष्का बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। 11 दिसंबर 2017 को दोनों की शादी हुई थी।

150 के पार होगा Petrol..! महंगा होगा Diesel..!! एक-दो नहीं 9-10 रुपयें बढ़ेंगे दाम..!

इस मौके पर विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को गले लगाया।
इस मैच से एक दिन पहले कोहली ने अपने जीवन में बड़ा प्रभाव छोड़ने के लिए पत्नी अनुष्का शर्मा को धन्यवाद दिया था।
उन्होंने कहा था, ‘मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं कि उसके जैसी पत्नी मुझे मिली । वह मेरी शक्ति का स्रोत रही हैं। उनके मेरे जीवन में आने के बाद से मैं बेहतर होता गया और वह भी। हमने एक दूसरे को निखारने में मदद की।’

https://samaydhara.com/lifestyle/international-womens-day-history-why-celebrate-womens-day-what-is-international-womens-day-2022-theme/

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button