Trending

Russia Ukraine War:असफल रही रूस-यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की वार्ता,नागरिकों की निकासी के लिए सुरक्षित गलियारे पर अस्थायी सहमति

रूस और यूक्रेन नागरिकों को निकालने के लिए सुरक्षित गलियारे(Humanitarian Corridors)बनाने के अस्थायी समझौते पर पहुंच गए हैं।

Russia-Ukraine-war-Russia-and-Ukraine-second-round-talk-failed-third-meet-to-be-held-soon

कीव/मॉस्को:यूक्रेन-रूस के बीच जंग(Russia-Ukraine-war)का आज आठवां दिन है। दिनों दिन दोनों देशों के बीच युद्ध और ज्यादा रक्त रंजित होता जा रहा है।

अब इस युद्ध की चपेट में आम नागरिकों के रिहायशी इलाके,इमारते,अस्पताल,पुलिस स्टेशन सभी आ रहे है।

रूस(Russia)की मिसाइलें लगातार यूक्रेन(Ukraine) के एक-एक शहर,उसकी पहचान और नागरिकों को खत्म करती जा रही है।

यूक्रेन की राजधानी कीव(Kyiv)में रूस ने चारो ओर से हमला और तेज कर दिया है।

रूसी सेना खारकीव और कीव में कहर बरपा रही है।एक ओर युद्ध तो दूसरी ओर रूस-यूक्रेन के बीच शांति वार्ता(Russia-Ukraine talks)के लिए बैठकों का दौर भी जारी है

रूस-यूक्रेन के बीच संपन्न हुई दूसरे दौर की वार्ता भी असफल रही(Russia-and-Ukraine-second-round-talk-failed) है।दोनों के अधिकारी गण आपसी विवाद का हल निकालने के लिए दो बार वार्ता कर चुके है।

Russia-Ukraine War:यूक्रेन के खेरसन पर रूस का कब्जा,भारतीय छात्र की मृत्यु पर रूस के राजदूत ने जताया शोक

लेकिन इस बार भी रूस-यूक्रेन के बीच वार्ता असफल रही है और अब उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच तीसरे दौर की वार्ता भी जल्द ही(third-meet-to-be-held-soon)होगी।

यूक्रेन और रूस के वार्ताकारों ने गुरुवार को कहा कि युद्ध पर तीसरे दौर की वार्ता जल्द ही होगी। पोलैंड की सीमा के समीप बेलारूस(Belarus)में गुरुवार को वार्ता में रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सलाहकार व्लादिमीर मेदिन्स्की ने कहा कि दोनों पक्षों की ‘स्थिति बिल्कुल स्पष्ट है, संघर्ष के राजनीतिक समाधान से संबंधित मुद्दों समेत एक-एक बात लिखी गयी है।’

उन्होंने विस्तार से जानकारी दिए बिना कहा, ‘उनकी ओर से आपसी सहमति बनी है।’ उन्होंने पुष्टि की कि रूस और यूक्रेन नागरिकों को निकालने के लिए सुरक्षित गलियारे (Humanitarian Corridors) बनाने के अस्थायी समझौते पर पहुंच गए हैं।

Ukraine Russia War:UNGA में रूसी हमले पर 141 वोटों के साथ निंदा प्रस्ताव पास,भारत ने रूस के खिलाफ वोटिंग से बनाई दूरी

Russia-Ukraine-war-Russia-and-Ukraine-second-round-talk-failed-third-meet-to-be-held-soon

रूस के वरिष्ठ सांसद लियोनिद स्लुत्स्की ने कहा कि अगली दौर की वार्ता में समझौते हो सकते हैं, जिन्हें रूस और यूक्रेन की संसदों द्वारा अनुमोदित किए जाने की आवश्यकता होगी।’

वहीं, रूस-यूक्रेन युद्ध के सातवें दिन उत्तरी यूक्रेन के चेर्निहीव में रूसी हमले में 22 मौतें हुई है।

Russia-Ukraine War:भारतीयों को बंधक बनाने की खबर गलत,यूक्रेन से मिल रहा है समर्थन:भारत सरकार

 

‘आम लोगों को मानव ढाल बना रही यूक्रेन की सेना ‘

वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी सुरक्षा परिषद को संबोधित करते हुए कहा कि यूक्रेन की सेना आम लोगों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रही है।

उन्होंने कहा कि सेना ने रिहायशी इलाकों से भारी सैन्य उपकरण हटाने के अपने वादे पूरा नहीं किया है।

पुतिन ने आरोप लगाया कि आवासीय क्षेत्रों, किंडरगार्डन, अस्पतालों से भारी सैन्य उपकरणों को हटाने के वादे को पूरा करने के विपरीत वहां टैंक, तोपखाने, मोर्टार तैनात किए जा रहे हैं।

Russia-Ukraine war:रूस का खतरनाक कदम,पुतिन ने परमाणु हथियारों की तैनाती का दिया आदेश,समझें परिणाम

 

Russia-Ukraine-war-Russia-and-Ukraine-second-round-talk-failed-third-meet-to-be-held-soon

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button