breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीतिक खबरेंविश्व
Trending

फ्रांस के नेशनल डे की बैस्टील डे परेड में मुख्य अतिथि बने पीएम मोदी,फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित हुए मोदी

14 जुलाई का दिन फ्रांस का नेशनल डे(French National Day)होता है और भारत के प्रधानमंत्री मोदी को इस अवसर पर बैस्टील डे आयोजन का मुख्य अतिथि बनाया गया। पीएम मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया।

पेरिस:PM Modi-France-Visit-on-French-National-Day-bastille-day-parade-awarded-Frances- highest-civilian-award:भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) इन दिनों दो दिवसीय फ्रांस के दौरे पर(PM Modi-France-Visit)है और शुक्रवार को मोदी फ्रांस के नेशनल डे पर आयोजित बैस्टील डे परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल(PM Modi-France-Visit-on-French-National-Day-bastille-day-parade)हुए।

14 जुलाई का दिन फ्रांस का नेशनल डे(French National Day)होता है और भारत के प्रधानमंत्री मोदी को इस अवसर पर बैस्टील डे आयोजन का मुख्य अतिथि बनाया गया।

पीएम मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया(PM Modi-France-Visit-on-French-National-Day-bastille-day-parade-awarded-Frances- highest-civilian-award)गया।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों(French President Emmanuel Macron)ने पूरी गर्मजोशी के साथ पीएम मोदी का स्वागत फ्रांस नेशनल डे की बैस्टील डे परेड (bastille-day-parade)में किया।

इतना ही नहीं, इस अवसर पर भारतीय सेना(Indian Army) की तीनों टुकड़ियां भी बैस्टील डे परेड में शामिल हुई।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों(Emmanuel Macron)सहित उनकी पत्नी और फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिगेट मैक्रों भी साथ में स्वागत के लिए खड़ी दिखाई दी।

पीएम मोदी को फ्रांस की सरकार ने सर्वोच्च मिलिट्री और नागरिक सम्मान से नवाज़ा है। विशेष बात यह है कि पीएम मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री है जिन्हें ” ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लिजियन ऑफ ऑनर” से सम्मानित किया गया(PM Modi-France-Visit-on-French-National-Day-bastille-day-parade-awarded-Frances- highest-civilian-award)है।

राहुल-मैक्रों मुलाकात : हम वैश्विक चुनौतियों जैसे जलवायु परिवर्तन पर साथ मिलकर काम करेंगे

फ्रांस में भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी(PM Modi)ने कहा कि लोगों का लोगों से संपर्क भारत-फ्रांस साझेदारी में सबसे मजबूत नींव है।

दुनिया नयी व्यवस्था और नये दौर की ओर बढ़ रही है, भारत की ताकत और भूमिका बहुत तेजी से बदल रही है।

भारत लोकतंत्र की जननी एवं विविधता का मॉडल है; ये हमारी एक बड़ी शक्ति है. दुनिया को यह विश्वास हो गया है कि भारत जल्दी ही पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश होगा।

इससे पहले पीएम मोदी ने अपनी फ्रांसीसी समकक्ष एलिजाबेथ बोर्न और सीनेट अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर के साथ “सार्थक” बैठकें कीं।

इस दौरान उन्होंने यूरोपीय देश के साथ भारत की दीर्घकालिक और समय पर खरी उतरी रणनीतिक साझेदारी को नई गति प्रदान करने के तरीकों पर चर्चा की।

यहां पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का हवाई अड्डे पर फ्रांसीसी प्रधानमंत्री बोर्न ने स्वागत किया. पीएम मोदी के आगमन पर उनका औपचारिक स्वागत किया गया और ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।

 

मोदी ने मैक्रों का हैदराबाद हाउस में स्वागत किया

 

 

 

 

 

 

फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान मिल चुका है विश्व की इन हस्तियों को भी 

PM मोदी को मिला फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कितना अहम है ये इसी से समझा जा सकता है कि दुनिया भर में जानी मानी शख्सियतों को ये सम्मान मिला है।

इनमें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेलसन मंडेला, ब्रिटेन के किंग चार्ल्स जब वो प्रिंस ऑफ वेल्स, जर्मनी की पूर्व चांसलर एंगेला मर्केल और संयुक्त राष्ट्र के पूर्व सेक्रेटरी जनरल बुटरस बुटरस घाली  शामिल हैं।

 

UN हेडक्वार्टर में PM Modi ने किया योग,नामचीन हस्तियां शामिल,135 देश शामिल,बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

 

 

 

 

 

1802 में नेपोलियन बोनाप्रट की ये शुरुआत

नेपोलियन बोनाप्रट ने 1802 में ये सम्मान उन नागरिकों को देना शुरू किया था, जिन्होंने देश के लिए अहम योगदान किया. विदेशी नागरिकों को भी इसी आधार पर ये सम्मान मिला।

असल में लिजियन ऑफ ऑनर के पांच स्तर हैं. इसमें ग्रैंड क्रॉस लिजियन ऑफ ऑनर सर्वोच्च(Grand Cross of the Legion of Honour)है।

वहीं,दूसरा है ग्रैंड ऑफिसर लिजियन ऑफ ऑनर, तीसरा है कमांडर लिजियन ऑफ ऑनर और चौथा ऑफिसर लिजियन ऑफ ऑनर है.

 

PM Modi US Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने पीएम मोदी के सम्मान में फैमिली डिनर आयोजित किया

 

 

 

 

 

कई भारतीयों को मिल चुका है लिजियन ऑफ ऑनर सम्मान

पीएम मोदी को ये उच्चतम सम्मान – ग्रैंड क्रॉस लिजियन ऑफ ऑनर- मिला है, जो इससे पहले  1930 में पटियाला के महाराज भूपिंदर सिंह को मिला था और 1948 में कपूरथला के महाराज जगजीत सिंह को मिला था।

जबकि कई भारतीयों को चौथे स्तर के लिजियन ऑफ ऑनर सम्मान ज़रूर मिल चुके हैं। इनमें शशि थरूर, अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan),शाहरुख़ ख़ान(Shahrukh Khan)जैसी शख्सियत शामिल हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

PM Modi-France-Visit-on-French-National-Day-bastille-day-parade-awarded-Frances- highest-civilian-award

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button