breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंविभिन्न खबरेंविश्व
Trending

PM MODI ने वाशिंगटन डीसी में अमेरिका युवा एंटरप्रेन्योर के संबोधन की सभी बातें

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा दोनों देशों की सरकारों ने आपके लिए ग्राउंड वर्क कर दिया हैl इसमें जो जरूरी होगा वो हम आगे भी करते रहेंगे लेकिन अब इस ग्राउंड पर खुलकर खेलने और खिलने की जिम्मेदारी आपकी हैl और जो खेलेगा वो ही खिलेगाl मुझे विश्वास है आप कोई मौका नहीं छोड़ेंगेl इस अवसर का पूरा लाभ उठाएंगेl

pm-modi-addressing-young-entrepreneurs-in-america

नई दिल्ली / अमेरिका (समयधारा) :  पीएम मोदी ने वाशिंगटन डीसी में अमेरिका के युवा एंटरप्रेन्योर को संबोधित कियाl

इस मौके पर उन्होंने कहा कि दोनों देशों की सरकारों ने आपके लिए ग्राउंड वर्क कर दिया हैl

इसमें जो जरूरी होगा वो हम आगे भी करते रहेंगे लेकिन अब इस ग्राउंड पर खुलकर खेलने और खिलने की जिम्मेदारी आपकी हैl

Modi In USA: अमेरिकी संसद में पीएम मोदी के संबोधन की अहम बातें

Modi In USA: अमेरिकी संसद में पीएम मोदी के संबोधन की अहम बातें

और जो खेलेगा वो ही खिलेगाl मुझे विश्वास है आप कोई मौका नहीं छोड़ेंगेl इस अवसर का पूरा लाभ उठाएंगेl

मैं आपको भरोसा देता हूं कि आपको भारत में बेहतर माहौल और अवसर मिलेगाl

उन्होंने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि भारत अमेरिका की साझा ड्रीम 21 सदी में दुनिया की डेस्टनी बदलने का दम रखता हैl

चलिए भारत के साथ विकास करते हैंl मैं लाल किले से कहा था यही समय है सही समय हैl 

टैक्सटाइल हो या फूड या फिर टूरिजम करीब करीब हर सेक्टर में भारत के एक्सप्रेशन अमेरिका की अर्थव्यवस्था को ताकत दे रही हैl

भारत की कंपनियां भी यहां मिलियन का निवेश कर रही हैl अमेरिका में बड़ी संख्या में भारतीय कंपनियां काम कर रही हैंl

इन सब का फायदा अमेरिका के युवाओं को हो रहा है, यहां के किसानों को हो रहा हैl भारत अमेरिका की साझेदारी दोनों देशों और दोनों देशों के लोगों के हित में हैl

इसलिए इसे मजबूत करना और भी आवश्यक हैl राष्ट्रपति बाइडेन के नेतृत्व में यहां की सरकार बेहतर काम कर रही हैl

उन्होंने कहा कि भारत आज 7 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रहा हैl ये ऐसे ही नहीं हुआ हैl

आज भारत में रिफॉर्म्स का एक दौर चल रहा हैl हमारा एक्सपोर्ट बढ़ रहा है, हमारा फौरन एक्सचेंज बढ़ रहा हैl

और एफडीआई का रिकॉर्ड बनता जा रहा हैl बीते ढाई साल में अमेरिकन कंपनियों ने 16 बिलियन डॉलर से ज्यादा निवेश किया हैl

pm-modi-addressing-young-entrepreneurs-in-america

भारत में एक्सट्रीम गरीबी तेजी से खत्म होती जा रही हैl भारत में नियो मिडिल क्लास, मिडिल क्लास एक ऐसा ब्लॉक है जिसका लगातार विस्तार हो रहा हैl

जानें PM-Modi की NRI संबोधन की सभी बातें…

भारत में एविएशन सेक्टर में डिमांड लगातार बढ़ रही हैl भारत में डोमेस्टिक एयर ट्रैफिक , पैसेंजर ग्रोथ रिकॉर्ड बना रही हैl

इस डिमांड को पूरा करने के लिए हमारी कंपनियां बड़ी संख्या में जहाज का ऑर्डर दे रहे हैंl इसका लाभ अमेरिका को मिल रहा हैl

यहां नौकरी के अवसर बढ़ रहे हैंl कल जब मैंने संसद में इस बारे में बात की थी तो पूरे सदन में तालियां बज रही थीl 

pm-modi-addressing-young-entrepreneurs-in-america

राष्ट्रपति बाइडेन की दीर्घ दृष्टि को लेकर पूरा सदन बधाई दे रहा थाl भारत अमेरिका डिफेंस पार्टनरशिप अमेरिका के हर स्टेट के लोगों के साथ विशेष प्रकार का नाता बना रहा हैl

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button