breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कादेशदेश की अन्य ताजा खबरेंमनोरंजन
Trending

BiggBoss Nomination : मृदुल-मालती-गौरव-नीलम नॉमिनेटेड, यह सदस्य होगा बाहर

इस हफ्ते हो सकता है मिडवीक एविक्शन - घरवाले इस सदस्य को घर से बेघर कर निकाल सकते है अपनी भड़ास..!!

BiggBoss19 NominatedContestantsforthisweek  MridulTiwariMaltiChahar GauravKhannaNeelamGiri

 मुंबई (समयधारा) : जीशान कादरी के बाहर आते ही बिग बॉस के घर में मच गया बवाल l

नॉमिनेशन टास्क में जो 4 सदस्य नॉमिनेट हुए है वो है..

  1. मृदुल तिवारी (#MridulTiwari)
  2. मालती चाहर (#MaltiChahar)
  3. गौरव खन्ना (#GauravKhanna)
  4. नीलम गिरी (#NilamGiri)

BiggBoss19 Eviction : “निक्कम्मेपन की जिसने की थी हदें पार! बाहर हुआ वो Contestant जिसने खुद को समझा था शहंशाह!”

BiggBoss19 Eviction : “निक्कम्मेपन की जिसने की थी हदें पार! बाहर हुआ वो Contestant जिसने खुद को समझा था शहंशाह!”

सूत्रों से यह भी पता चला है कि इस हफ्ते मिडवीक एविक्शन भी हो सकता हैl अभी तक घरवालों ने मिलकर किसी भी एक सदस्य को खुद घर से बेघर नहीं किया है l

और अगर इस बार ऐसा होता है तो नीलम और मालती पर गाज गिर सकती है l ऐसा क्यों तो जानिये… 

मालती चाहर ने बतौर पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की। उनकी एंट्री के बाद से बिग बॉस 19 के घर का पूरा माहौल बदल गया है।

मालती चाहर ने आते ही घर में हलचल मचा दी।

BiggBoss19 NominatedContestantsforthisweek  MridulTiwariMaltiChahar GauravKhannaNeelamGiri

सबसे पहले उन्होंने तान्या मित्तल की कुछ पुरानी बातों का खुलासा किया, जिससे दोनों के बीच तीखी बहस छिड़ गई।

इसके बाद उन्होंने गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, और नेहल चुड़ासामा के साथ भी किचन में गरमा-गरम बहस की, जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही है।

उनके आने के बाद जो सदस्य अब तक स्क्रीन पर कम नजर आते थे — जैसे नीलम गिरी और प्रणीत मोरे — अब एक्टिव हो गए हैं।

इससे साफ है कि मालती चाहर की मौजूदगी ने पूरे शो में नई ऊर्जा भर दी है। पर फैसला तो घर की सरकार को लेना हैl

ऐसे में मालती पर घर वालों का गुस्सा निकल सकता है, और घरवाले मिलकर मालती को घर से बेघर कर सकते है l 

Filmfare Awards 2025 की शान बनी ‘लापता लेडीज’; Zeenat Aman और Shyam Benegal को लाइफटाइम अचीवमेंट!

अब बात करते है नीलम गिरी की 

नीलम पर इस वीकेंड के वार में अधिकतर घरवालों ने तान्या का चमचा कहा था l जिसके चलते नीलम गिरी रोई भी थी l

वही वह घर में कुछ ख़ास नहीं कर रही है l खाना बनाते समय वह किचन में दिखाई देती थी l पर इस हफ्ते उसने किचन में अपनी मर्जी से कोई काम नहीं किया l

 

जिसके चलते वह घर में दिखाई नहीं दी सिवाय रात को तान्या मित्तल से बतियाते हुए l तो घरवाले उन्हें भी घर से बाहर का रास्ता दिखा सकते है l 

गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी भी घर से बेघर हो सकते है पर उनका चांस कम लगता है l

गौरव खन्ना को घर से बेघर करने के लिए घरवालों के पास कोई पर्याप्त कारण नहीं हैl और वह उन्हें घर से बेघर कर दर्शकों का गुस्सा नहीं झेल सकते l

मृदुल तिवारी के साथ भी कुछ ऐसा ही है l जिसके चलते उनका भी घर से बेघर होने का चांस कम है l

उनकी जबर्दस्त फैन फॉलोइंग उनके लिए एक वरदान है जिस वजह से घर के कई सदस्य उनसे सीधा मुकाबला करने से बचते है l 

BiggBoss19 NominatedContestantsforthisweek  MridulTiwariMaltiChahar GauravKhannaNeelamGiri

और वह उन फैन फॉलोर्स को वह नाराज नहीं कर सकते हैl  

 

HBD BIG-B : 83 की उम्र में भी सुपर एक्टिव! अमिताभ बच्चन से सीखें ‘एवरग्रीन’ रहने के राज

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button