breaking_newsअन्य ताजा खबरेंफिल्म रिव्यूबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

देखें सूर्यवंशी जैसी कई नयी फ़िल्में मुफ्त में, जाने कैसे

इस तरह से मोबाइल पर HD New Full Movie Download करें, वो भी फ्री में

Sooryavanshi free mobile movie download Sooryavanshi Review by Mumbai Police:

Mumbai (समयधारा) : देश भर के सिनेमाघरों में बहुचर्चित फिल्म सूर्यवंशी आखिरकार रिलीज़ जो जायेगी l 

कोरोनाकाल की दूसरी लहर के बाद इस फिल्म से कई लोगों को काफी उम्मीदें है खासकर सिनेमाघरों से जुड़े लोगों कोl

जो दर्शक सिनेमाघरों में आने से कतरा रहे थे शायद वह फिर इस फिल्म से वापस सिनेमाघरों की तरफ लौट आयेl 

अब आसमान छूती महंगाई के बीच आज भी कई लोग यह फिल्म देखने सिनेमाघरों तक न जाए l

राहुल द्रविड़ के रूप में भारतीय टीम को मिला नया 10 करोड़ी कोच

या फिर कोरोना के खतरे को जानते हुए वह फॅमिली के साथ फिल्म देखने में कतराएँ l तो उनेक लिए हम लाये है

कई ऐसे आप्शन जिसके चलते वह यह फिल्म घर बैठे अपने मोबाइल या स्मार्ट टीवी पर आसानी से देख सकते हैl  

पहले बताते है फिल्म के बारें में बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी 5 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Sooryavanshi free mobile movie download Sooryavanshi Review by Mumbai Police

यह फिल्म पिछले 2 सालों से रुकी पड़ी है। रोहित शेट्टी को अपनी फिल्म पर इतना भरोसा था कि उन्होंने निर्माताओं की बात भी नहीं मानी और थिएटर्स खुलने तक का इंतजार किया।

Thursday thoughts:“पैसा उतना ही ज़रूरी है जितना कार में पेट्रोल…

फिल्म सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर रोहित शेट्टी के मनमुताबिक कारोबार करेगी या नहीं,

यह तो 5 तारीख के बाद ही पता चलेगा लेकिन इनसाइड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि सूर्यवंशी सिनेमाघरों को हिलाने के लिए तैयार है। 

ताजा रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शेट्टी ने मुंबई पुलिस के लिए सूर्यवंशी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी।

इस स्क्रीनिंग के दौरान दर्शक अपने आपको सीटियां और तालियां बजाने से रोक नहीं पाए।

स्क्रीनिंग के दौरान मौजूद एक इनसाइडर ने बॉलीवुड हंगामा को बताया है कि सूर्यवंशी देख मुंबई पुलिस का सीना भी 56 इंच का हो गया है।

सूत्र के अनुसार, ‘रोहित शेट्टी ने मुंबई पुलिस के लिए नरीमन प्वाइंट स्थित आइनॉक्स मल्टीप्लेक्स में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी।

Sooryavanshi free mobile movie download Sooryavanshi Review by Mumbai Police

इस सिनेमाघर की पांचों स्क्रीन्स बुक थीं। मुंबई पुलिस में काम करने वाले लोग अपने परिवार के साथ फिल्म का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचे थे।

मोदी दिवाली गिफ्ट : पेट्रोल 5 वही डीजल 10 रूपये सस्ता, जाने आज के दाम

फिल्म के दौरान वो अपने आपको रोक नहीं पाए और लगातार तालियां बजाते रहे। फिल्म के कुछ सीन्स तो ऐसे हैं,

जिनमें लोग सीटियां बजाते भी नजर आए।’ सूत्र ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है,

‘फिल्म सूर्यवंशी को बहुत ही शानदार रिस्पांस मिला है। मुंबई पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी इस स्क्रीनिंग पर मौजूद थे।

उन्हें भी सूर्यवंशी काफी पसंद आई है। सिनेमाघर में दर्शक लगातार फिल्म का लुत्फ उठाते नजर आए।

आज से आपके फोन में बंद हो जाएगा Whatsapp,जानें वजह

फिल्म को देख उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि रोहित शेट्टी ने सूर्यवंशी के माध्यम से उनकी वीरता को सलाम किया है।’

यह तो सभी जानते है बॉलीवुड की लेटेस्ट मूवी का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है।

और आप-हम उस फिल्म को फुल मूवी को तो फ्री में डाउनलोड करना चाहेंगे l

हमने पहले भी आप को कई लिंक बताएं थे जिससे आप फ्री में मूवी देख सकते है l

Sooryavanshi free mobile movie download Sooryavanshi Review by Mumbai Police

जैसे की रानी मुखर्जी की चर्चित फिल्म मर्दानी 2, हाउसफुल 4 – पागलपंती  आदि l

अब 5 नवंबर को रिलीज़ हो रही फिल्म सूर्यवंशी(Sooryavanshi) भी आप डाउनलोड करना चाहेगें l

 पर सबसे बड़ा सवाल क्या यह फिल्म इतने जल्दी फ्री में डाउनलोड हो सकती है ..?

JioPhone Next भारत में हुआ लॉन्च,सिर्फ 1999 रुपये में खरीदें,जानें कैसे?

पर कुछ वेबसाईट ऐसी है जो फिल्म को फ्री में डाउनलोड करने का आप्शन देती है l या फ्री में मूवी को देखने का आप्शन आता है l 

इनमे से सबसे बड़ी वेबसाईट है तमिलरोकर्स (Tamil Rocker’s)

अब आपको वो हिंदी मूवी डाउनलोड (hindi movie download hd) वेबसाइट बताते है जहां से आप सूर्यवंशी समेत कोई भी नई हिंदी मूवी अपने मोबाइल पर फ्री में डाउनलोड कर सकते है l 

Sooryavanshi free mobile movie download Sooryavanshi Review by Mumbai Police

1.वर्ल्डफ्रीफोरयू.कॉम….Worldfree4u.com.

2मोबाइलमूवीज.इन्फो…… Mobilemovies.info

3.माईडाउनलोडट्यूब.कॉम…..Mydownloadtube.com

4.माईसुपरमूवीज.कॉम….Mysupermovies.com

WhatsApp पर Payment के लिए अब देना होगा ID प्रूफ! जानें और क्या बदलेगा

5.एचडीमूवीजएमपी4.ओआरजी….Hdmoviesmp4.org

6.मूवीलवरज.ओआरजी….Movieloverz.org

7.एमपी4मेनिया.कॉम…Mp4mania.com

8.जीपीमूवीज.वैपका.कॉम….gpmovies.wap-ka.com

हल्दी है गुणों का खज़ाना,इन बीमारियों में इसे आजमाना…

हाउसफुल 4 फुल मूवी (Housefull 4 full movie) के तमिलरोकर्स पर लीक होने के  बावजूद फिल्म ने  बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी अच्छे आये थे l

हल्दी है गुणों का खज़ाना,इन बीमारियों में इसे आजमाना…

आप भी तमिलरोकर्स से सूर्यवंशी (sooryavanshi ) मूवी मोबाइल पर डाउनलोड करके फिल्म का आनंद ले सकते है।

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button