breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन

#HBD Amitabh Bachchan: 82 साल के बाद भी बच्चन का जलवा जारी, बधाई के लिए फैंस की उमड़ी भीड़

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का आज 82वां जन्मदिन है, उन्हें बधाई देने के लिए फैंस का तांता उमड़ पड़ा

Today is superstar Amitabh Bachchan’s 82nd Birthday

नई दिल्ली: भारतीय सिनेमा में सदी के महानायक की उपाधि से फेमस सुपरस्टार अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) का आज 82वां जन्मदिन(Today is superstar Amitabh Bachchan’s 82nd Birthday)है।

इंडस्ट्री में बिग बी के नाम से फेमस अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर बधाई(Happy-Birthday-Amitabh-Bachchan) देने के लिए फैंस का तांता उमड़ पड़ा।

अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा में मील का पत्थर साबित हुए है। उनकी एक्टिंग का कोई सानी नहीं।

अपनी समकक्ष अभिनेत्रियों से लेकर आज के दौर की एक्ट्रेसेज तक के साथ अमिताभ बच्चन के अभिनय की आभा तनिक भी धीमी नहीं पड़ी है।

अमिताभ का जन्म 11 अक्टूबर 1942 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था l 

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत वॉयस नरेटर के तौर पर की थी l 

इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में अपना हाथ आजमाया. फिल्म ‘जंजीर’ में अमिताभ बच्चन का एंग्री यंग मैन लुक लोगों को काफी पसंद आया था l 

एक्टर ने अपने करियर में सैकड़ों फिल्में की हैं और उम्र के इस पड़ाव में भी वह लगातार काम कर रहे हैं l 

अमिताभ बच्चन के इस जज्बे को देख आज की युवा पीढ़ी भी उनसे काफी प्रेरणा लेती है,

और यही कारण है कि केवल देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अमिताभ बच्चन के करोड़ों फैंस हैं l 

अमिताभ बच्चन के बर्थडे के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी ‘जलसा’ के बाहर फैंस की भीड़ उमड़ी,

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है l 

फिल्मों मे अपने 55 वर्ष के करियर में अमिताभ बच्चन ने जो नाम,शोहरत और सम्मान हासिल किया

है,वह आज भी कई सुपर स्टार्स के लिए और आने वाले एक्टर्स के लिए एक सपना सरीखा है।

मुंबई आने वाले हर स्ट्रगलर के लिए अमिताभ एक प्रेरणा है और उनकी एक्टिंग की छाप अक्सर नई प्रतिभाओं में भी देखने को मिलती है।

बड़ा पर्दा हो या छोटा पर्दा अमिताभ बच्चन के नाम भर से ही फिल्म और शो हिट हो जाते है। फिर चाहे उनकी सैंकड़ों हिट फिल्में हो या फिर टीवी का रियलिटी  शो कौन बनेगा करोड़पति। ऑडियंस के साथ कनेक्ट करने में माहिर अमिताभ बच्चन अद्वितीय है।

सदी का महानायक होने के बावजूद भी आज भी अमिताभ बच्चन अपने फैंस को सिर आंखों पर बैठाते है। चूंकि फैंस की दुआओं की बदौलत ही वह कुली फिल्म में मरते-मरते बचे।

उन्हें हिंदी सिनेमा में बेइंतहा प्यार,नाम,सम्मान,दौलत और शोहरत फैंस की बदौलत ही मिली।यही कारण है कि अमिताभ बच्चन आज भी अपने फैंस के साथ दिल और नम्रता से जुड़े रहते है। 

और इसी कारण अमिताभ बच्चन अपने जन्मदिन पर फैंस से मिलते जरूर (Today is superstar Amitabh Bachchan’s 82nd Birthday) है,

और फैंस भी उनके बर्थडे को खास बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते।

आज भी सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे आधी रात को अपने जन्मदिन पर फैन्स से मिलते नजर आ रहे हैं।

अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव देखा जाता है। वे आए दिन अपने सोशल मीडिया पोस्ट से लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हैं।

वे कई बार थ्रोबैक तस्वीरें भी साझा करते हुए देखे जाते हैं, जिसे उनके फैन्स बहुत पसंद करते हैं। ऐसे में आज के इस स्पेशल दिन पर हम अमिताभ बच्चन की कुछ बेहद ही खास थ्रोबैक तस्वीरों शेयर कर रहे है। आप भी नजर डालें।

Today is superstar Amitabh Bachchan’s 82nd Birthday

इस पहली तस्वीर में हिंदी दिवस के अवसर पर अमिताभ बच्चन ने अपने पिता और जाने-माने कवि-लेखक हरिवंश राय बच्चन की एक कविता इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की।

-इस दूसरी तस्वीर में अमिताभ को पत्नी जया के साथ दिवाली मनाते हुए देखा जा सकता है। इस तस्वीर में नन्ही श्वेता भी दिखाई दे रही हैं। 

इससे पहले की और अब की तस्वीर में आप पूरे परिवार को एक साथ देख सकते हैं । इसे शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा था, ‘कुछ तस्वीरों में सिटिंग पोजीशन कभी चेंज नहीं होती’। 

https://twitter.com/SrBachchan/status/1456689983008296961?s=20&t=Z15FJ9BDWVXZGPKGn-gGQA

Today is superstar Amitabh Bachchan’s 82nd Birthday

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button