Bigg Boss 14: Kavita Kaushik saved Eijaz khan from nomination and nominated Aly Goni
मुबंई: बिग बॉस14 (Bigg Boss14) में वीकेंड के वार(Weekend ka Vaar) पर जहां एक ओर रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) ने टीवी क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) का दिल जीत शो में इम्यूनिटी स्टोन जीत लिया
तो वहीं दूसरी ओर,कविता कौशिक(Kavita Kaushik)के साथ जैस्मिन भसीन(JasminBhasin)और एली गोनी (Aly Goni) की दुश्मनी ने दर्शकों को फुल ऑन ड्रामा दिया।
अब हम आपको आज रात होने जा रहे नॉमिनेशन टास्क के बारे में एक एक्सक्लूसिव खबर देने जा रहे है।
जी हां,Bigg Boss14 के सोमवार रात के एपिसोड में आप देखेंगे कि घरवालों के बीच आने वाले वीक के लिए नॉमिनेशन टास्क होगा।
इस टास्क में सभी घरवालों को एक-दूसरे को नॉमिनेट करने के लिए एक तोता दिया जाएगा। यह तोता घर के दूसरे सदस्य के नाम का होगा।
जो कंटेस्टेंट दूसरे कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करना चाहता है,उसे दूसरे के नाम का तोता पिंजरे में डालना होगा।
इस नॉमिनेशन प्रक्रिया के तहत एली गोनी के हाथ में रुबीना के नाम का तोता होगा।
रुबीना के हाथ में पवित्रा के नाम का तोता होगा।
अभिनव शुक्ला के हाथ में राहुल वैद्य के नाम का तोता होगा।
राहुल वैद्य के हाथ में एजाज खान के नाम का तोता होगा।
एजाज खान के हाथ में अभिनव शुक्ला के नाम का तोता होगा।
पवित्रा के हाथ में जैस्मिन भसीन के नाम का तोता होगा और निक्की तंबोली के हाथ में एली गोनी के नाम का तोता होगा और जैस्मिन भसीन के हाथ में निक्की के नाम का तोता होगा।
जिस सदस्य के हाथ में जिसके नाम का तोता होगा, उस सदस्य पर निर्भर करेगा कि वह तोते के नाम वाले सदस्य को नॉमिनेट करना चाहता है या नहीं।
इस टास्क में जैस्मिन भसीन निक्की तंबोली के साथ डील करती है और बोलती है कि अगर निक्की एली गोनी को नॉमिनेट नहीं करती तो वह भी निक्की को नॉमिनेट नहीं करेंगी।
निक्की जैस्मिन की डील को मान लेती है और एली गोनी के नाम के तोते को पिंजरे में नहीं डालती और इस तरह एली गोनी को नॉमिनेशन से निक्की बचा लेती है।
डील के अनुसार, जैस्मिन निक्की तंबोली को नॉमिनेशन से बचा लेती है और उनके नाम का तोता पिंजरे में नहीं डालती।
लेकिन इस नॉमिनेशन टास्क में एक बार फिर से एली गोनी रुबीना दिलाइक के तोते को पिंजरे में डाल देते है और हमेशा की तरह फिर से उन्हें नॉमिनेट करते है।
इसके बाद सभी घरवाले एक-दूसरे को नॉमिनेट करते चले जाते है और अंत में इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए जो सदस्य नॉमिनेट होते है। उनके नाम इस प्रकार है:
Bigg Boss 14: Kavita Kaushik saved Eijaz khan from nomination and nominated Aly Goni:
जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin)
एली गोनी (Aly Goni)
राहुल वैद्य (Rahul Vaidya)
पवित्र पुनिया (Pavitra puniya)
रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik )
अभिनव शुक्ला (AbhinavShukla).
अब आप सोच रहे होंगे कि ऊपर तो हमने बताया कि निक्की ने एली गोनी को बचा लिया फिर नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में एली गोनी का नाम कैसे आ सकता है?
यही तो वो बड़ा ट्विस्ट है जिसे कैप्टेन कविता कौशिक(Captain Kavita Kaushik) ने नॉमिनेशन टास्क में डाला है।
कविता ने पलटा सीन सारा
Bigg Boss 14: Kavita Kaushik saved Eijaz khan from nomination and nominated Aly Goni:
दसअसल, इस हफ्ते बतौर कैप्टेन कविता कौशिक (Kavita Kaushik) को कुछ स्पेशल पॉवर बिग बॉस(Bigg Boss) की ओर से दी जाती है।
जिसके तहत वह नॉमिनेट सदस्यों में से किसी एक को बचा सकती है और उसकी जगह सेव सदस्यों में से किसी एक को नॉमिनेट कर सकती है।
कविता बतौर कैप्टेन अपनी स्पेशल पॉवर का इस्तेमाल करके उस सदस्य को बचाती है जिसके चलते वह पहली बार में बिग बॉस14 (Bigg Boss14) के घर से बाहर हो गई थी।
जी हां, कविता नॉमिनेश टास्क का सीन पलटते हुए अपने जानी दुश्मन एजाज खान को इस हफ्ते नॉमिनेट होने से बचा लेती है
और एजाज खान की जगह एली गोनी को नॉमिनेट कर देती है।
इस तरह कविता के शॉकिंग डिसीजन के चलते इस हफ्ते Bigg Boss14 के घर से बेघर होने के लिए एजाज खान की जगह एली गोनी नॉमिनेट हो जाते है और कविता एजाज खान को नॉमिनेशन से सेव कर (Bigg Boss 14: Kavita Kaushik saved Eijaz khan from nomination and nominated Aly Goni) देती है।
चूंकि कविता की घर में फ्रेंड निक्की तंबोली तो पहले से ही डील करके खुद को सेव कर चुकी होती है।
कविता कौशिक ने जिस तरह अपने जानी दुश्मन एजाज खान को एक बार फिर से बिग बॉस 14 के घर में नॉमिनेशन से बचा लिया है।
कविता ने एजाज खान को बचाकर एली गोनी को सेव करके सही किया या नहीं?
अपनी राय हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर दीजिएगा। मनोरंजन जगत और बिग बॉस से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को समय से पाने के लिए जुड़े रहे समयधारा के साथ…आप हमें यहां लाइक,फॉलो,शेयर और कॉमेंट भी कर सकते है।
Bigg Boss 14: Kavita Kaushik saved Eijaz khan from nomination and nominated Aly Goni