Bigg Boss 14: जैस्मिन भसीन नागिन है!….जानें सोशल मीडिया पर फैंस ने क्यों दिए ये रिएक्शन
एली गोनी की एंट्री बिग बॉस14 में जैस्मिन भसीन का गेम मजबूत करने के लिए हुई है। इसलिए एली गोनी जैस्मिन और रुबीना के बीच लगातार आग लगाते जा रहे है और अब दोनों की दोस्ती लगभग टूट ही गई है...
Bigg Boss14: Fans on twitter calls Jasmin Bhasin Naagin to betrayed Rubina Dilaik
मुंबई: देर से ही सही आखिरकार बिग बॉस14 (Bigg Boss14) में अब फुल ऑन ड्रामा, दुश्मनी, धोखा और रोमांस शुरू हो चुका है। इसलिए फैंस इसे लेकर आएं दिन सोशल मीडिया पर चर्चा करते रहते है।
लेकिन इस बार बिग बॉस 14 की क्यूट सी दिखने वाली कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन(Jasmin Bhasin)से रुबीना दिलाइक(Rubina Dilaik) के फैंस इस कदर खफा हो गए है
कि उन्होंने न केवल सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक मीम्स बनाकर जैस्मिन की क्लास लगा दी है बल्कि बकायदा जैस्मिन भसीन को नागिन का तमगा (Fans on twitter calls Jasmin Bhasin Naagin)भी दे दिया है।
आप भी देखें यहां ऐसे ही कुछ ट्विट्स :
Bigg Boss14: Fans on twitter calls Jasmin Bhasin Naagin to betrayed Rubina Dilaik
#AbhinavSukla sacrifice his chances of captaincy not once but twice for this Jasmine Naagin🐍.1st for her then for her 'Naag'🐉.Then #RubinaDilaik nominated herself for that Naag
Wht Jasmine did🤷🏻♀️🤷🏻♀️ destroy her doll..just doll which she got in this house only…🤦🏻♀️🤦🏻♀️🤦🏻♀️#bb14 pic.twitter.com/JVKINiBgS4— RubiRimi(teamRubi) (@RRahmani29) November 17, 2020
Bigg Boss14: Fans on twitter calls Jasmin Bhasin Naagin to betrayed Rubina Dilaik
अब आप सोच रहे होंगे कि भला आखिर जैस्मिन ने ऐसा क्या कर दिया कि उसे बकायदा ‘नागिन’ कह दिया गया है। दरअसल, कैप्टेंसी टास्क में जैस्मिन भसीन अपनी फ्रेंड रुबीना दिलाइक को सपोर्ट न करके राहुल वैद्द(Rahul Vaidya) को सपोर्ट करेंगी और बकायदा राहुल को कैप्टेन बनाने के लिए रूबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला के साथ गेम में धोखा करेंगी।
इसकी झलक बिग बॉस14 ने बीती रात के प्रोमो में भी दिखा दी है। बस तभी से रूबीना और थोड़े बहुत जैस्मिन भसीन के फैंस भी उनसे खासे नाराज हो गए है।
गेम जीतने के लिए एली गोनी(Aly Goni) के कहने पर जैस्मिन भसीन ने रुबीना और अभिनव शुक्ला संग अपनी दोस्ती तांक पर रख दी है।
अब जैस्मिन बिग बॉस14(Bigg Boss14) को केवल एली गोनी के कहें अनुसार खेल रही है। कहना गलत नहीं होगा कि जहां पहले सलमान खान(Salman Khan) ने उन्हें रूबीना दिलाइक की कठपुतली कहकर मिर्ची लगाई थी,वहीं अब जैस्मिन भसीन रियल में बिग बॉस14 में अपने बेस्ट फ्रेंड एली गोनी की कठपुतली बन गई है।
बिग बॉस(Bigg Boss) के घर में रूबीना और अभिनव ने हमेशा जैस्मिन का साथ दिया। उस वक्त भी जब जैस्मिन भसीन ने रोने-धोने का नाटक करके राहुल वैद्द पर उन्हें(जैस्मिन भसीन) को मारने का आरोप लगाया था
लेकिन फैंस इसे जैस्मिन का नागिन अवतार बता रहे है कि जिस रूबीना ने उन्हें दोस्ती का दूध पिलाया, उसी रुबीना को कैप्टेंसी टास्क में जैस्मिन ने सपोर्ट नहीं किया और नागिन की तरह डस लिया।
इतना ही नहीं,जिसके खिलाफ वह एली गोनी के आने से पहले खेल रही थी, उसी राहुल वैद्द को जैस्मिन भसीन कैप्टेन बनाने के लिए रुबीना को धोखा देने से पीछे नहीं हटी।
बस इसी से नाराज होकर ट्विटर पर फैंस ने एक से बढ़कर एक मीम्स बनाकर जैस्मिन भसीन को ‘नागिन’ और ‘धोखेबाज’ कह डाला।
गौरतलब है कि सीरियल नागिन में जैस्मिन नागिन का रोल भी कर चुकी है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब जैस्मिन भसीन ने रूबीना दिलाइक को धोखा दिया हो या उनकी दोस्ती को सरेआम रुस्वा किया हो।
इससे पहले भी गलतफहमी के गुलाब जामुन टास्क और नॉमिनेशन टास्क में जैस्मिन भसीन ने रुबीना को धोखा दिया था। इन बातों रूबीना दिलाइक के फैंस खासे नाराज है और जैस्मिन को ट्रोल कर रहे है।
Unseen photo of Jasmin Bhasin: #RubinaDilaik #JasminBhasin #KavitaKaushik #Jasmine #BiggBoss14 #BB14 #BiggBoss2020 pic.twitter.com/RNfcaT3m3i
— Theekhi Chutney (@theekhi_chutney) November 17, 2020
Jasmine is a SNAKE. Rubina should throw her out of her life. Someone has to show that jasmine her aukat. She is nothing without others. Rubina we love you. Jasmine is dost ke naam par dhabba.
— an💋HOUSE OF GUCCI era (@GagasPastaBowl) November 17, 2020
https://twitter.com/NoDiplomacyy/status/1328758757652713472?s=20
#RubinaDialik Bigg boss queen I love you Rubina loves you… Kaminai jasmine kucve karla hum upka sath ha up ish ghar ka no1contastan ha no1he raho ga#RubinaDialik Queen #BBTrendMasterRubinaDilaik #BigBoss14queenrubina pic.twitter.com/YNx9sZNOZZ
— mominaofficeial channel (@MominaKhatun11) November 17, 2020
जैस्मिन भसीन ने नॉमिनेशन से सेव होने वाले टास्क में रुबीना दिलाइक को थियेटर में नहीं बुलाया था बल्कि उनकी जगह राहुल वैद्द को बुला लिया था।
बिग बॉस 14 में एली गोनी की एंट्री के बाद जैस्मिन का रियल वैम्प रूप निकलकर आ रहा है। हालांकि इससे पहले उनके को-एक्टर्स भी बाहर बोल रहे थे कि वह जैसा क्यूट खुद को Bigg Boss14 में दिखा रही है,इतना वह है नहीं।
Bigg Boss14: Fans on twitter calls Jasmin Bhasin Naagin to betrayed Rubina Dilaik
'Superiority complex nahin hai', 'She has always been there for Jasmine' – Look what Naina is saying. #RubinaDilaik #BBtrendMasterRubinaDilaik https://t.co/6Gv00mbg3a
— Pals (@rubina_sanaya) November 17, 2020
यानि जैस्मिन भसीन अभी तक फेक खेल रही थी और अब एली गोनी का साथ मिलने से उनके तेवर बिल्कुल बदल गए है।
इतना ही नहीं, शार्दुल संग रुबीना के एलिमिनेशन की बात पर भी जैस्मिन ने तो वीकेंड के वार पर खुलेआम बोल दिया था कि रुबीना बेघर होगी,
लेकिन रुबीना के फैंस ने उन्हें मुंह की खिला दी और बीते वीकेंड शार्दुल बिग बॉस के घर से बाहर हो गए।
एली गोनी की एंट्री बिग बॉस14 में जैस्मिन भसीन का गेम मजबूत करने के लिए हुई है। इसलिए एली गोनी जैस्मिन और रुबीना के बीच लगातार आग लगाते जा रहे है और अब दोनों की दोस्ती लगभग टूट ही गई है।
जैस्मिन भसीन की ये गद्दारी इंटरनेट यूजर्स को बिल्कुल भी अच्छी नहीं लग रही है। जिसकी वजह से लोग जैस्मिन भसीन को ‘धोखेबाज’ और ‘नागिन’ तक बताने लगे हैं। आप भी नीचे देखें फैंस के रिएक्शन और कॉमेंट्स:
I am really really disappointed with @jasminbhasin an I think ye friendship bhi jaldi tutne wali ha !!!#JasminBhasin #RubinaDilaik #BiggBoss14 #ColorsTV @BiggBoss
— Soniya (@soniyafz) November 17, 2020
#JasminBhasin is the most selfish and opportunist person, when she was alone, she used to sit on #Rubina and #Abhinav 's lap. But since#Ali came, she turned her back to them and trying hard to get them evicted, bcoz she also knows how strong they are.#BiggBoss14
— Harley Quinn (@JokerKiHarley) November 17, 2020
Bigg Boss14: Fans on twitter calls Jasmin Bhasin Naagin to betrayed Rubina Dilaik