
bigg-boss-14 weekend-ka-vaar naina-singh-to-be-eliminate bb14-news-updates-in-hindi
मुंबई (समयधारा) : एक बार फिर बिगबॉस(BiggBoss14) से घर का यह मजबूत सदस्य Eliminate हो गया l
इस हफ्ते नैना सिंह, शार्दुल पंडित और राहुल वैद्य रेड जोन में है।
इसका मतलब साफ़ है की इन तीनों में से ही कोई घर से बाहर होगा l
इस वीकेंड के वार पर नैना सिंह, शार्दुल पंडित और राहुल वैद्य में से किसी एक का पत्ता साफ होने वाला है।
यह तो सभी जानते है कि वीकेंड के वार का नाम सुनते ही ‘बिग बॉस 14’ के सितारे थोड़े परेशान हो जाते हैं।
वीकेंड के वार में हर हफ्ते सलमान खान आते हैं और अपने साथ शो के एक कंटेस्टेंट को ले जाते हैं।
वीकेंड के वार के दिन अक्सर घरवालों का सफर खत्म हो जाता है।
bigg-boss-14 weekend-ka-vaar naina-singh-to-be-eliminate bb14-news-updates-in-hindi
इस हफ्ते भी किसी एक सदस्य को ‘बिग बॉस 14’ के घर से बेघर कर दिया जाएगा।
अपनी इस खास रिपोर्ट में हम आपको उस एक सदस्य का नाम बताने जा रहे हैं जो कि इस बार घर से बाहर हो जाएगा।
ये सदस्य कोई और नहीं बल्कि नैना सिंह है जिन्होंने केवल 2 हफ्ते पहले ही वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री मारी थी।
हमारे सूत्रों और एंटरटेनमेंट वेब पोर्टल स्पॉटबॉयई की एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि
इस वीकेंड के वार में नैना सिंह को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
नैना सिंह के इविक्शन की खबर सुनकर फैंस काफी हैरान हैं।
फैंस को उम्मीद थी कि नैना सिंह कुछ समय और ‘बिग बॉस 14’ के घर में टिक जाएंगी।
इस इविक्शन के साथ ही नैना सिंह घर की पांचवीं ऐसी सदस्य बन जाएंगी
जिसका ‘बिग बॉस 14’ का सफर खत्म हो चुका है।
bigg-boss-14 weekend-ka-vaar naina-singh-to-be-eliminate bb14-news-updates-in-hindi
इससे पहले सारा गुरपाल, शहजाद देओल, निशांत सिंह मलखानी और कविता कौशिक को घर से बाहर किया जा चुका है।
बिग बॉस 14′ के शनिवार के वीकेंड का वॉर में इस बार कंटेस्टेंट्स के डांस परफॉर्मेंस से हुई।
पवित्रा पुनिया- एजाज खान, जान कुमार सानू- निक्की तम्बोली, राहुल वैद्य समेत सभी सितारे शो में जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दिया।