Bigg Boss 17 में इस बार ये कंटेस्टेंट्स करेंगे धमाल,जानें कब होगा शुरू
दरअसल,हाल ही में बिग बॉस17 का पहला प्रोमो रिलीज हुए है,जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है और जानना चाहते है कि आखिर इस बार बिग बॉस 17 में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स(Bigg-Boss-17-contestants-list)उनका मनोरंजन करने आ रहे है।
नई दिल्ली:Bigg-Boss-17-contestants-list-start-date-details-रियलिटी शो बिग बॉस का हर सीजन बहुत खास होता है। इसके फैंस बेसब्री से इस विवादास्पद रियलिटी शो का हर साल इंतजार करते है।
तो अब जल्द ही आपका इंतजार खत्म होने जा रहा है चूंकि बिग बॉस अपने नए सीजन बिग बॉस17 (Big Boss 17)के साथ जल्दी ही टीवी स्क्रीन पर शुरु हो रहा है।
दरअसल,हाल ही में बिग बॉस17 का पहला प्रोमो रिलीज हुए है,जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है और जानना चाहते है कि आखिर इस बार बिग बॉस 17 में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स(Bigg-Boss-17-contestants-list)उनका मनोरंजन करने आ रहे है।
तो चलिए बताते है बिग बॉस 17 के शुरु होने की तारीख और कंटेस्टेंट्स डिटेल्स(Bigg-Boss-17-contestants-list-start-date-details).
सबसे पहले तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि हमेशा की तरह इस बार भी रियलिटी शो बिग बॉस 17 के होस्ट सलमान खान ही होंगे। शो के पहले प्रोमो में सलमान खान(Salman Khan)कहते दिख रहे है कि दिल,दिमाग और दम का ये खेल है।
आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2(Bigg Boss OTT)की सफलता और लोकप्रियता के बाद अब फैंस को Bigg Boss 17 के टीवी पर आने का इंतजार है।
BiggBoss16 – अर्चना गौतम का धमाल जारी, घर से निकलने की अब किसकी बारी
‘बिग बॉस 17’ के शुरू होने की तारीख
‘बिग बॉस 17‘ टीवी पर कब से शुरू होगा,इसका फिलहाल आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है लेकिन बतौर मीडिया रिपोर्ट्स इतना तय है कि यह सीजन हमेशा की ही तरह अक्टूबर महीने में शुरू(Bigg-Boss-17-start-date) होने जा रहा(Bigg-Boss-17-contestants-list-start-date-details)है।
बिग बॉस 17 अक्टूबर के अंत में शुरू हो सकता है जबकि इसका पिछला सीजन बिग बॉस16(Bigg Boss 16)अक्टूबर की पहली तारीख से शुरू हुआ था।
BiggBoss16-प्रियंका पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, अंकित के गम में हुई तार-तार
बिग बॉस 17 में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स होंगे
बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट(Bigg-Boss-17-contestants-list)जो सामने आ रही है उसके मुताबिक,अंकिता लोखंडे, ऐश्वर्या शर्मा, अंजुम फकीह, अर्जित तनेजा, अभिषेक मल्हन, मनीषा रानी, हर्ष बेनीवाल, मुनव्वर फारुकी, अंजलि अरोड़ा और अवेज दरबार जैसे बड़े नाम इस सीजन बिग बॉस के घर में धमाल मचाते नजर आएंगे।
हालांकि, ये सिर्फ अटकलें ही हैं।
View this post on Instagram
‘बिग बॉस 17’को होस्ट करेंगे सलमान खान
बीते सीजन की तरह बिग बॉस 17 को सुपरस्टार सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। इस सीजन भी बॉलीवुड(Bollywood)के दबंग खान ही इस शो को होस्ट करने वाले(Bigg-Boss-17-contestants-list-start-date-details)हैं।
यह शो काफी पॉपुलर है और सलमान को दर्शक शो में देखना भी चाहते हैं। अपनी दमदार प्रेजेंस से एक बार फिर सलमान खान बिग बॉस के नए सीजन को होस्ट करते नजर आएंगे।
Confirm BiggBoss16-टीना दत्ता हुई घर से बेघर..!! फराह खान पर भड़के टीना के फैंस
बिग बॉस 17 की टाइमिंग