Bigg Boss 18-Digvijay Rathee evicted by Housemates-fans-gets-angry-रियलिटी शो बिग बॉस 18(Bigg Boss18)अब अपने 13वें हफ्ते में पहुंचने वाला है और इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए पूरा घर ही नॉमिनेट हो गया है।
जबकि इससे पहले महज 8 कंटेस्टेंट्स ही घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए थे।
इनमें करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra), दिग्विजय राठी(Digvijay Rathee), रजत दलाल (Rajat Dalal), चुम दरांग(Chum Darang), चाहत पांडे(Chahat Pandey), श्रुतिका अर्जुन(Shrutika Arjun), शिल्पा शिरोडकर(Shilpa Shirodkar)और यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotra) के नाम शामिल थे।
लेकिन बीती रात के एपिसोड में बिग बॉस ने टाइम गॉड बनी श्रुतिका अर्जुन के राशन ज्यादा मांगने की एवज में पूरे घर को ही नॉमिनेट कर दिया, हालांकि श्रुतिका अर्जुन(Shrutika Arjun)सेफ रही चूंकि वह टाइम गॉड बनी है,लेकिन इसका खामियाजा उनके ही दोस्त दिग्विजय राठी(Digvijay Rathee)को उठाना पड़ा।
दरअसल टाइम गॉड बनी श्रुतिका अर्जुन के राशन से ज्यादा नॉमिनेशन टास्क में दिलचस्पी लेने को लेकर बिग बॉस(Bigg Boss)गुस्सा हो जाते है
और फिर श्रुतिका के वापस राशन ज्यादा मांगने पर बिग बॉस गेम अपना गेम खेलते है और घरवालों को सारा राशन देकर श्रुतिका को छोड़कर पूरे घर को नॉमिनेट कर देते है।
सूत्रों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस(Bigg Boss)के इस अंतिम दांव से दिग्विजय राठी को नुकसान उठाना पड़ा है चूंकि घरवालों ने दिग्विजय राठी को घर से बेघर कर दिया(Digvijay Rathee evicted)है।
दिग्विजय राठी को घर से बाहर करने के लिए रजत दलाल,अविनाश मिश्रा,ईशा सिंह और विवियन डीसेना,कशिश कपूर सहित ज्यादातर घरवालों ने उनके नाम पर मुहर लगाई और दिग्विजय राठी बिग बॉस 18 के घर से एविक्ट हो(Bigg Boss 18-Digvijay Rathee evicted by Housemates-fans-gets-angry)गए।
शुक्रवार रात के एपिसोड में बिग बॉस सभी घरवालों को फिर से एक टास्क देंगे और उस टास्क के तहत जिसके नाम के सबसे ज्यादा पत्ते पेड़ पर लगे होंगे वो सदस्य उसी समय घर से बेघर हो जाएगा।
इस टास्क में ज्यादातर घरवाले दिग्विजय राठी को घर से बाहर करने के लिए वोट देंगे,जिसके चलते शो में बतौर वाइल्ड कार्ड सबसे पहले एंट्री लेने वाले दिग्विजय राठी शो के अंतिम पड़ाव से पहले ही घर से बेघर हो (Bigg Boss 18-Digvijay Rathee evicted)जाएंगे।
)Promo : Digvijay’s eviction
Even his opponent started to cry so you can guess how unfair this eviction is 💔
Stay strong Digvijay fans ❤️
You played so well @itsDiggyGang 👏🏻#DigvijayRathee #karanVeerMehrapic.twitter.com/ZCxIJQZNko— 𝐏𝐚𝐫𝐚 (@The_Peace_Point) December 19, 2024
जी हां,सूत्रों से प्राप्त रिपोर्ट् के मुताबिक, इस हफ्ते बिग बॉस18 के कंटेस्टेंस मिलकर दिग्विजय राठी को घर से बाहर का रास्ता दिखा(Digvijay Rathee eliminated by housemates)देंगे।
Absolutely devastated by #DigvijayRathee eviction from #BiggBoss18. This has got to be the most unfair exit in #BB18 history! Was it all planned? 😭 #justicefordigvijay #BiggBoss18 pic.twitter.com/mDrvCc2qgH
— Rahul Kumar Pandey (@raaahulpandey) December 19, 2024
जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। दिग्विजय राठी के फैंस का गुस्सा मेकर्स पर फूट(Bigg Boss 18-Digvijay Rathee evicted by Housemates-fans-gets-angry)पड़ा।
just WHY THE FUCK is Eisha crying??? she along wt Vivian Avinash n Rajat named #DigvijayRathee to be evicted, right? So why this zabardasti ki NAUTANKI??#BB18 #BiggBoss18 pic.twitter.com/Tt5vMHKGA6
— rachit (@beingrachit_) December 19, 2024
फैंस बिग बॉस मेकर्स पर आरोप लगा रहे है कि उन्होंने जानबूझकर दिग्विजय राठी के साथ अन्याय किया है और जानबूझकर घरवालों को उन्हें घर से बाहर निकालने की पावर दी है।
Digvijay Rathee’s eviction was very unfair. There are more people in the house who were less deserving than him. Bigg Boss makers have proved once again that the show is not for newcomers. #DigvijayRathee pic.twitter.com/BWeWEL6vF7
— Hum Binod (@BinodnotVinod) December 19, 2024
वर्ना बिग बॉस के दर्शकों को दिग्विजय राठी का गेम पसंद आ रहा था और वह फिनाले वीक में जाने लायक कंटेस्टेंट थे।
DIGVEER < 3 ✨💗
It’s a completely unfair act by makers, We will definitely miss this bond.
OUR PRIDE DIGVIJAY @itsDiggyGang
ETERNAL WARRIOR DIGVIJAY#karanVeerMehra #DigvijayRatheepic.twitter.com/T1tC8AdtCx— 𝐏𝐚𝐫𝐚 (@The_Peace_Point) December 19, 2024
इसलिए दिग्विजय के फैंस बिग बॉस(Bigg Boss)मेकर्स पर अपना गुस्सा दिग्विजय की क्लिप्स वायरल करके निकाल रहे है कि शायद दिग्विजय को भनक लग गई थी कि उनके साथ बड़ा गेम होने जा रहा है और यही कारण है कि वह शो में भी बीते कुछ दिनों से काफी लो चल रहे थे।
😔Dig vijay Gets Evicted #DigvijayRathee #BigBoss18 #BB18 pic.twitter.com/84aj70LDo2
— PRISHU♡ (@prishu2311) December 19, 2024
आखिरकार बिग बॉस18 के घर से दिग्विजय राठी को एलिमिनेट हो गए है।
Rather than exposing Shrutika Arjun fake acting drama, #SalmanKhan supported her, messed up #DigvijayRathee correct judgement and made #KaranveerMehra, #ChumDarang & Shilpa Villain…
Shame on @BiggBoss @ColorsTV .. Made innocent Chum wrong!!!#BiggBoss18 #BB18 #WeekendKaVaar pic.twitter.com/94tJ5HEPTE
— Anubhav K😈🇮🇳 (@Anubhav_Memerz) November 30, 2024
लेकिन कहानी में अभी ट्वीस्ट बाकी है। सूत्रों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीकेड के वार पर बिग बॉस 18 के घर से एक और सदस्य बाहर हो सकता(Bigg Boss 18-Digvijay Rathee evicted by Housemates-fans-gets-angry)है।
इस हफ्ते वीकेड के वार(Weekend Ka Vaar) में एक और सदस्य को खुद सलमान खान घर से बाहर कर सकते है।
अभी तक प्राप्त वोटिंग ट्रेंड के अनुसार सबसे कम वोट पाने वालों में शिल्पा शिरोडकर और यामिनी मल्होत्रा(Yamini Malhotra) के नाम सामने आ रहे है और करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को सबसे ज्यादा वोट मिल रहे है।
हालांकि चूंकि अब पूरा घर ही नॉमिनेट है तो सारा और यामिनी मल्होत्रा में से कोई एक इस हफ्ते घर से बेघर हो सकता है।
लेकिन दिग्विजय राठी का सफर यूं अचानक बिग बॉस 18 से खत्म(Bigg Boss 18-Digvijay Rathee evicted)होना हर किसी को हजम नहीं हो रहा। फिर चाहे वह बिग बॉस18 के क्रिटिक हो या फिर फैंस।
फिलहाल आप हमें बताएं कि बिग बॉस18 से दिग्विजय राठी का बेघर होना आपको कैसा लगा? आप किस दूसरे सदस्य को इस हफ्ते घर से बाहर देखना चाहते है।
आप अपनी राय हमें कॉमेंट में दे सकते है अगर आप यह पोस्ट फेसबुक और इंस्टाग्राम या एक्स पर पढ़ रहे है। मनोरंजन जगत और बिग बॉस की लेटेस्ट खबरों को जानने के लिए समयधारा को फॉलो और लाइक करें। पसंद आने पर पोस्ट शेयर करें।
Bigg Boss 18 का ग्रैंड प्रीमियर आज,देखें सलमान के घर की पहली झलक,ये कंटेस्टे्ंट्स करेंगे शिरकत
Bigg Boss 18-Digvijay Rathee evicted by Housemates-fans-gets-angry