BiggBoss18:कशिश कपूर हुई बिग बॉस से बाहर,पहले ही दे दिया था हिंट…Video
BiggBoss18:कशिश कपूर ने क्यों कहा कि उन्हें पता है कि वो टॉप 5 में नहीं जा सकेंगी,जानें यहां
Bigg Boss18 Kashish Kapoor evicted hints in family week video viral-Bigg Boss 18 इन दिनों अपने अंतिम पड़ाव पर है और शो में आजकल फैमिली वीक चल रहा है।
जहां सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले बिग बॉस(BiggBoss)हाउस में आकर अपने-अपने बच्चों से मिले।
यहीं पर बीती रात के एपिसोड में जब कशिश कपूर(Kashish Kapoor)की मां बिग बॉस(Bigg Boss) हाउस मेंं आई, तो उन्होंने अपनी बेटी कशिश के लिए अविनाश मिश्रा(Avinash Mishra)के सामने स्टैंड लिया और उसे खूब सुनाया,
लेकिन तभी करणवीर मेहरा(Karan Veer Mehra)बीच में आ जाते है और अविनाश मिश्रा को डिफेंड करते हुए कशिश कपूर को उनकी मां के सामने गलत साबित करने की कोशिश करते है।
जिसे लेकर कशिश कपूर और करणवीर मेहरा के बीच नोकझोंक होते-होते रह जाती है। चूंकि अविनाश मिश्रा भी इस मुद्दे को वापिस उछालने में इंटरेस्टेड नहीं होते और करणवीर मेहरा को रोकते है।
Kashish stands by what she says and accepts it, unlike you, Jalanveer Mehra, who doesn’t even stick to your own words. This 60-second video exposed your true colors 😊👍🏻. Such a pathetic person 🤡.#KashishKapoor #BigBoss18 #BB18 pic.twitter.com/6o9nh4po1D
— Ꮶ℘ (@whatevaK_) January 3, 2025
इसके बाद सोशल मीडिया पर कशिश के फैंस करणवीर मेहरा(Karan Veer Mehra)को खूब कोस रहे है और कशिश कपूर और उनकी मां को सपोर्ट कर रहे है।
From the spark in her eyes to the sass in her voice.
And the sense of awareness of not being privileged, to getting the fierce fire in her dimmed.We love you kashish♡
Started watching #BB18
For you and IT ENDS HERE. all the best for your future love.#KashishKapoor pic.twitter.com/rA3wZSGg9G— Rahul (@istndbytejasswi) January 3, 2025
फिलहाल वीकेंड का वार है और फैंस जानने को उत्सुक है कि इस हफ्ते बिग बॉस 18 से कौन बाहर हो रहा(Who evicted Bigg Boss 18 this weekend) है।
आपको बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस18 से बाहर होने के लिए कशिश कपूर(Kashish Kapoor),ईशा सिंह(Eisha Singh),चाहत पांडे(Chahat Pandey),रजत दलाल(Rajat Dalal),अविनाश मिश्रा(Avinash Mishra),विवियन डीसेना(Vivian Dsena) और श्रुतिका अर्जुन(Shrutika Arjun)नॉमिनेटेड है।
लेकिन, कशिश कपूर के फैंस को इस बात की चिंता है कि इस वीकेंड का वार(Weekend Ka Vaar) कशिश कपूर बिग बॉस18(Bigg Boss18) के घर से बेघर हो सकती है
और सूत्रों से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक,इस हफ्ते कशिश कपूर बिग बॉस18 से बाहर हो भी गई(Bigg Boss18 Kashish Kapoor evicted) है।
आपको बता दें बिग बॉस18 की लाइव फीड(Bigg Boss 18 Live Feed) से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
जहां कशिश कपूर अपनी मां के साथ बात करते हुए फूट-फूटकर रो रही है और कह रही है- “सब ऐसे ट्रीट कर रहे है जैसे कोई क्राइम कर दिया हो। एक लड़की गलत को गलत साबित करके सारे लड़के बेचारे नहीं हो जाते। आज भी अगर 10 लड़कों के साथ गलत होता है तो 90 लड़कियां रोज़ पिटती है और यहां बात लड़का-लड़की की है ही नहीं।”
“कशिश कपूर अपनी मां के सामने रोते हुए कहती है कि उनका सपना था कि वो बस टॉप10 तक पहुंच जाएं। फिर चाहे उन्हें कितना भी दुख झेलना क्यों न पड़े और आज यह सपना सच भी हो गया लेकिन बहुत रोना पड़ रहा है।
आगे कशिश कपूर अपनी मां से कहती है कि कोई भी विश सोच-समझकर मांगनी चाहिए। हमारी विश पूरी भी हुई लेकिन बहुत ज्यादा रोना पड़ रहा है।
चूंकि उसमें फैमिली वीक आता है। इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने डिजर्विंग हो। हमें पता था कि टॉप 5 तक नहीं पहुंच पाएंगे। चूंकि आज भी राजा का बेटा ही राजा बनता है। चाणक्य नीति सिर्फ एक बार ही चली थी।”
कशिश कपूर ने इस बातचीत में फैंस को पहले ही हिंट दे दिया कि वह बिग बॉस18 से बाहर होने वाली(Bigg Boss18 Kashish Kapoor evicted hints in family week video viral)है।
और अब ताजा जानकारी के मुताबिक बिग बॉस18 के घर से कशिश कपूर का सफर खत्म हो गया (Bigg Boss18 Kashish Kapoor evicted)है।
तभी सोशल मीडिया पर कशिश कपूर को उनके फैंस हैशटैग #KashishKapoor तेजी से वायरल करके कशिश को सपोर्ट कर रहे है और मेकर्स को जमकर कोस रहे है।
फिलहाल आप हमें बताएं कि आप किसे इस हफ्ते घर से बेघर होते देखना चाहते है? कशिश कपूर के बेघर होने पर आपकी क्या राय है?
आप अगर यह पोस्ट फेसबुक या एक्स पर पढ़ रहे है तो हमें अपना जवाब कॉमेंट बॉक्स में जरुर दीजिए।
पोस्ट पसंद आने पर इसे फेसबुक,इंस्टाग्राम और एक्स पर आप फॉलो,लाइक और शेयर भी कर सकते है।
Failed marriages say a lot about someone especially when it has happened twice he is a ass hole 🕳 slowly his true colors were shown I don’t know why people liking him 40 saal ka 🧓🤣 #KaranVeerMehra
Good Job my Queen❤️👏🤣 Sala harami 🤣🤣#KashishKapoor #BigBoss18 pic.twitter.com/SjvSsoMjKU
— 💅 (@Saabsehaseen) January 3, 2025
कशिश कपूर ने बेघर होने का दिया हिंट !’राजा का बेटा…’Video Viral:आप भी देखें यह वीडियो:
बिग बॉस और मनोरंजन जगत से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें समयधारा के साथ। आप हमें फेसबुक(Facebook),इंस्टाग्राम और एक्स(X),यूट्यूब(You tube) पर फॉलो और सब्सक्राइब भी कर सकते है।
Bigg Boss 18: पुराना तामझाम नहीं दिला रहा बिग बॉस18 को हिट मुकाम!
Bigg Boss18 Kashish Kapoor evicted hints in family week video viral