breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कादेशदेश की अन्य ताजा खबरेंमनोरंजन
Trending

BB17 Confirm-ईशा की पप्पी-झप्पी भी बचा ना पाई समर्थ की विदाई

Bigg Boss 17 Eviction: 13वें हफ्ते में इस बार पूरे 7 सदस्य इविक्शन के लिए नॉमिनेटेड हैं। जिसमें से किसी एक की छुट्टी इस हफ्ते होने वाली है। इस हफ्ते अरुण मा शेट्टी, आयशा खान, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरैल, मुनव्वर फारुकी, मनारा चोपड़ा और विक्की जैन नॉमिनेटेड हैं.

BiggBoss-17 Samarth-Jurel-Evicted 2-Weeks-Before-Finale

Bigg Boss 17 Eviction: बिग बॉस 17 (BiggBoss17) का आने वाला वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar)  घर के सदस्यों के लिए काफी मुश्किल होने वाला है।

आने वाले वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में फिनाले के बेहद करीब आकर किसी एक सदस्य की छुट्टी हो जाएगी।

बिग बॉस 17 के 13वें हफ्ते में किस सदस्य के सिर पर एलिमिनेशन की तलवार गिरने वाली है।

इस पर हर किसी की नजर है। 13वें हफ्ते में इस बार पूरे 7 सदस्य इविक्शन के लिए नॉमिनेटेड हैं। जिसमें से किसी एक की छुट्टी इस हफ्ते होने वाली है।

इस हफ्ते अरुण मा शेट्टी, आयशा खान, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरैल, मुनव्वर फारुकी, मनारा चोपड़ा और विक्की जैन नॉमिनेटेड हैं। अब खबर है कि इसमें से एक सदस्य बेघर हो चुका है। 

Exclusive BiggBoss-अभिषेक की हुई घर से विदाई..! क्या भारी पड़ गईं हाथापाई..! पर सलमान ने बीच में टांग अड़ाई..!!

Exclusive BiggBoss-अभिषेक की हुई घर से विदाई..! क्या भारी पड़ गईं हाथापाई..! पर सलमान ने बीच में टांग अड़ाई..!!

BiggBoss-17 Samarth-Jurel-Evicted 2-Weeks-Before-Finale

सामने आ रहीं लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड समर्थ जुरैल को मेकर्स घर से बाहर का रास्ता दिखाने वाले हैं।

अभी तक सामने आईं जानकारी के मुताबिक इस हफ्ते समर्थ जुरैल घर से बेघर हुए हैं।

समर्थ जुरैल को वोटों की कमी की वजह से आने वाले वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में बाहर किया जा सकता है।

हालांकि बॉलीवुड लाइफ इन रिपोर्ट्स की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। हमें भी एलिमिनेशन के सच जानने के लिए आने वाले वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड का इंतजार है।

दिलचस्प बात ये है कि इन दिनों घर में फैमिली वीक चल रहा है। जिसमें मेकर्स घरवालों के फैमिली मेंबर्स को बुला रहे हैं।

बीते दिन के एपिसोड में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की मां घर में आई थीं। अब बाकी सदस्यों के घरवाले बिग बॉस के घर में कदम रखेंगे।

इस बीच ईशा मालवीय के पिता ने फैमिली वीक के बाद बाहर आकर मीडिया इंटरव्यूज में इशारा दिया कि वो समर्थ और ईशा की दोस्ती को लेकर संतुष्ट नहीं हैं।

Confirmed-BiggBoss से एक नहीं दो-दो सदस्यों का कटेगा पत्ता

Confirmed-BiggBoss से एक नहीं दो-दो सदस्यों का कटेगा पत्ता

BiggBoss-17 Samarth-Jurel-Evicted 2-Weeks-Before-Finale

जिससे लगता है कि फिलहाल इनके रिश्ते को फैमिली से ग्रीन सिग्नल मिलना बाकी है। ईशा मालवीय के पिता ने एक इंटरव्यू में समर्थ को ‘दामाद’ बताने का खंडन किया था।

उन्होंने कहा था, ‘दामाद कहां से हो गया। अभी शादी थोड़ी हुई है। वो सिर्फ उसे पसंद करती है। शादी और पसंद करने में अंतर होता है।

(इनपुट सोशल मीडिया और सूत्रों से)

Exclusive BiggBoss: आयशा खान बेहोश, मुनव्वर का जोश..! आयशा की और से आएगी खुशखबरी…? कहानी में नया ट्विस्ट

Exclusive BiggBoss: आयशा खान बेहोश, मुनव्वर का जोश..! आयशा की और से आएगी खुशखबरी…? कहानी में नया ट्विस्ट

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button