breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कामनोरंजन

BB15 : पैसों के लिए राखी सावंत के पति ने पार की सारी हदें, पहले से ही है शादीशुदा, पत्नी पर मारपीट का आरोप

बिगबॉस 15 : बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपया, राखी के पति रितेश ने पैसों के लिए ताक पर रखी सारी मर्यादा

BiggBoss15 rakhi-sawant-husband-ritesh relationship-status 

मुंबई (समयधारा) : इस बार बिग बॉस 15 (BIGG BOSS 15) ने TRP के लिए सारी हदें पार कर दी है l

पर फिर भी यह शो दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा हैl नतीजन बिग बॉस शो को हिट करने के लिए मेकर्स अपने शो की ड्रामा क्वीन को लेकर आये है l 

साथ ही कई सारे पुराने घर के सदस्यों को भी घर में ले आयें जैसे देवोलिना भट्टाचार्य रश्मि देशाई आदि पर नतीजा वही ढाक के तीन पात l 

Vicat wedding:शादी के बंधन में बंधे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ,सामने आई फोटोज

Vicat wedding:शादी के बंधन में बंधे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ,सामने आई फोटोज

अब जो खबर सामने आई है वह काफी मसालेदार है और चौकाने वाली भी है l

राखी सावंत ने बिग बॉस 14 में शादी के बाद जब कदम रखा था तो हर कोई उनके पति के बारे में जानना चाहता था।

इससे पहले साल 2019 में राखी सावंत ने गुपचुप शादी रचा ली थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी अपने पति की शक्ल लोगों को नहीं दिखाई।

Anupama को भूल जाएगा अनुज..! ब्रेन सर्जरी में जायेगी याददाश्त.!!

Anupama को भूल जाएगा अनुज..! ब्रेन सर्जरी में जायेगी याददाश्त.!!

BiggBoss15 rakhi-sawant-husband-ritesh relationship-status 

बिग बॉस 14 में अदाकारा ने अपनी शादीशुदा जिंदगी में चल रही मुसीबतों को लेकर इशारा दिया था।

खुशी की बात ये है कि बिग बॉस 15 में राखी सावंत अपने पति रितेश को साथ लेकर पहुंची।

लेकिन अब राखी सावंत के पति रितेश को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर राखी सावंत के पति रितेश की मैरिड लाइफ को लेकर खुलासा हुआ है।

रितेश की अपनी पहली पत्नी और बच्चे के साथ तस्वीरें सामने आई हैं।

इतना ही नहीं, इन तस्वीरों के सामने आने के बाद रितेश की पहली पत्नी स्निग्धा प्रिया ने भी खुलकर अपने पति के खिलाफ बयान दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्निग्धा प्रिया ने रितेश पर घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक स्निग्धा प्रिया ने बताया कि रितेश के साथ उनकी शादी साल 2014 में बिहार में हुई थी।

BB 15 Exclusive : जय भानुशाली, नेहा भसीन सहित यह सदस्य भी घर से हुआ बेघर

शादी के एक साल के बाद उनके बेटे का जन्म हुआ। जबकि साल 2017 में ही दोनों अलग हो चुके थे।

BiggBoss15 rakhi-sawant-husband-ritesh relationship-status 

महिला ने बताया कि इसकी वजह रितेश का हिंसात्मक रवैया था।

स्निग्धा प्रिया के मुताबिक रितेश ने उन्हें कमरे में बंद कर लगातार 4 घंटे तक बेल्ट से पीटा था। ये घटना उस वक्त हुई थी जब वो चेन्नई में थे।

स्निग्धा प्रिया ने बताया कि ये वाकया उस वक्त हुआ जब उनकी सास-ससुर घर आए हुए थे।

जिसके बाद रितेश ने एक छोटी सी बात पर बेरहमी से उन्हें पीटा और कमरे में बंद कर दिया था।

इस घटना के बाद स्निग्धा प्रिया भागकर बिहार आ गई थी और रितेश से अलग रहने लगी।

इस बीत स्निग्धा प्रिया ने बताया कि वो रितेश से कभी-कभी बात करती रहीं क्योंकि उनका बेटा अपने पिता से जुड़ा हुआ है।

Confirm BB15 : बिग बॉस का सबसे चेहता यह सदस्य घर से होगा बेघर

स्निग्धा प्रिया ने बताया कि रितेश ने एक बार नहीं कई बार उन्हें बुरी तरह मारा था। जिसके बाद वो लोग अलग हो गए।

उन्होंने बताया कि उनकी बहन ने रितेश की फोटो एक मैट्रोमॉनियल वेबसाइट पर भी देखी थी।

उन्होंने कहा कि रितेश से शादी के लिए उनके परिवार ने 25 लाख रुपये का दहेज दिया था।

Finally BB15 के घर से बेघर हुई शमिता शेट्टी..!

रितेश की पहली पत्नी ने कहा कि वो एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता है।

BiggBoss15 rakhi-sawant-husband-ritesh relationship-status 

शादी के बाद उन्हें रितेश की कई हैरान कर देने वाली बातें पता लगी।

Elimination BiggBoss 15 : जानियें क्यों नहीं होगा कोई भी BB के घर से बेघर

यही नहीं, स्निग्धा प्रिया ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वो बिग बॉस 15 में जाकर अपने पति से सवाल-जवाब जरूर करेंगी।

स्निग्धा प्रिया ने कहा कि वो राखी सावंत के साथ सिर्फ पैसों की वजह से जुड़ा है।

(इनपुट सोशल मीडिया से भी)

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button