breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कादेशदेश की अन्य ताजा खबरेंमनोरंजन
Trending

BiggBoss19 का सबसे शॉकिंग एविक्शन – मेकर्स की दुलारी OUT!

हर बार कम वोट के बावजूद मेकर्स की मेहरबानी से यह लाडली बिग बॉस के घर में अपनी जगह बनाईं हुई थी, पर इस हफ्ते...

BiggBoss19-Makers-Ki-Ladli-Ghar-Se-Beghar 

मुंबई (समयधारा) :  हर बार कम वोट के बावजूद मेकर्स और सलमान खान (#SalmanKhan) की मेहरबानी से यह लाडली बिग बॉस के घर में अपनी जगह बनाईं हुई थी,

पर इस हफ्ते दर्शकों के कम वोट के कारण वह घर से बेघर हो गयी l इस हफ्ते शहबाज को छोड़ पूरा घर नॉमिनेट था l 

गौरव खन्ना, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, और मालती चहर पर घर से बेघर होने की तलवार लटकी थी l 

दर्शकों के कम वोट के कारण फाइनली कुनिका सदानंद घर से बेघर हो गयी l 

“हिंदी सिनेमा का ‘ही-मैन’ चला गया, यादों का सैलाब छोड़ गया..!”

“हिंदी सिनेमा का ‘ही-मैन’ चला गया, यादों का सैलाब छोड़ गया”

कई हफ़्तों से दर्शकों में सबसे कम पोपुलर कुनिका को मेकर्स बचा रहे थे l पर इस हफ्ते फिनाले के बस 2 हफ्ते पहले उन्हें घर से बेघर होना पड़ा l 

गौरतलब है की इस बार बिग बॉस के घर में गौरव खन्ना और अमाल मलिक को छोड़ किसी भी सदस्य को दर्शकों का इतना प्यार नहीं मिल रहा l 

इससे पहले , 

BiggBoss19-Makers-Ki-Ladli-Ghar-Se-Beghar 

बिग बॉस 19 में इस हफ्ते की शुरुआत बेहद इमोशनल रही है क्योंकि कंटेस्टेंट्स को ‘फैमिली वीक’ के तहत अपने परिवार से मिलने का मौका मिला l 

हेमा मालिनी ने अभी-अभी कहा धमेंद्र जी जिंदा है..? ज़िम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं?

इस फैमिली वीक के बाद , घर से किसी न किसी को बाहर जाना ही होता है,  पिछले हफ्ते घर से कोई भी कंटेस्टेंट बेघर नहीं हुआ था l 

लेकिन अब एलिमिनेशन की तलवार किसी एक कंटेस्टेंट पर लटकी हुई है,  वहीं इस हफ्ते कोई न कोई तो घर से जरूर बेघर होगा l 

आपको बता दें कि इस हफ्ते के वोटिंग ट्रेंड्स के अनुसार पहले नंबर पर गौरव खन्ना चल रहें हैं, 

वहीं दूसरे नंबर पर अमाल मलिक हैं, आइए जानते हैं कि लास्ट पोजीशन पर कौन चल रहा है और कौन सा कंटेस्टेंट घर से बेघर होगा l 

इस हफ्ते के नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट में मालती का नाम भी शामिल था l

ऐसा बताया जा रहा है कि फैंस के वोटों के आधार पर, मालती चाहर को बाकी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की तुलना में सबसे कम वोट मिले l 

इस वजह से मालती चाहर को सलमान खान ने बेघर कर दिया है ,  वहीं वोटिंग ट्रेंड्स में शाहबाज और कुनिका सदानंद को भी कम वोट्स मिले थे l

Shocking..! बिग बॉस ने निकाला शो का सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट.!!, फैंस बोले-ये तो स्क्रिप्टेड है..! 

Shocking..! बिग बॉस ने निकाला शो का सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट.!!, फैंस बोले-ये तो स्क्रिप्टेड है

पर कहानी में ट्विस्ट अभी बाकी है मालती चाहर की जगह इस बार कुनिका सदानंद का पत्ता कट जाएगा l 

कुनिका सदानंद के घर से बेघर होने के बाद लोग बेहद उदास हैं, आप क्या सोचते है इस एविक्शन के बारें में हमें कमेंट्स कर जरुर बताएं l 

BiggBoss19-Makers-Ki-Ladli-Ghar-Se-Beghar 

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button