breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कादेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेस न्यूजमनोरंजन
Trending

Shark Tank India के जजों की कंपनियों को हो रहा है करोड़ों का घाटा..? जानें सब कुछ

शार्क टैंक इंडिया के जजों की कंपनीयों को भारी नुकसान उठाना पड़ा रहा है। इनकी कंपनियां घाटे में डूबी हुई हैं।

Companies of judges of Shark Tank India are facing loss of crores..? know everything

नयी दिल्ली (समयधारा) : शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) जो एक बिजनेस रियलिटी शो है l

जो इस समय काफी सुर्खियां बटोर रहा हो। लेकिन इस शो के जजों की कंपनीज के बारें में जान कर आपको आश्चर्य होगा l

इनकी कंपनीयों को भारी नुकसान उठाना पड़ा रहा है। इनकी कंपनियां घाटे में डूबी हुई हैं।

लाखों रुपये की फंडिंग करने वाले इन जजों की दौलत में भारी गिरावट आई है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरी ऐसे कैसे हो सकता है।

इस बात का खुलासा एक लिंक्डइन पोस्ट (LinkedIn post) में हुआ है। फिलहाल यह पोस्ट जमकर वायरल हो रही है।

शार्क टैंक के जजों में विनिता सिंह, गजल अलघ, अनुपम मित्तल, पीयूष बंसल, नमिता थापर, अशनीर ग्रोवर और अमित जैन शामिल हैं।”

इस पोस्ट में दावा का गया है कि BoAt के को-फाउंडर अमन गुप्ता के अलावा बाकी सारे शार्क टैंक के जज भारी नुकसान में हैं।

जाने-माने ऑथर अंकित उत्तम ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में सभी शार्क्स की डूबती कंपनी की सारी डिटेल्स शेयर की है।

अंकित का कहना है कि ‘शार्क टैंक’ का यूएस वर्जन में जितने भी जज हैं। उनका बिजनेस फायदे में है।

जबकि इंडिया बेस्ड शो में अमन गुप्ता को छोड़कर सभी जजों का कारोबार घाटे में चल रहा है।

उन्होंने एक-एक करके सभी शार्क्स के घाटे की जानकारी दी है। अंकित का कहना है कि शार्क टैंक के जज दूसरों को बिजनेस करने के लिए फंडिंग कर रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर इनकी कंपनियां घाटे में चल रही हैं। अंकित के मुताबिक, विनीता सिंह की शुगर कॉस्टमेटिक SUGAR Cosmetics को वित्त वर्ष 2022 में 75 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

जबकि वित्त वर्ष 2021 के दौरान इन्हें 21.1 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था।

भारतपे (BharatPe) को वित्त वर्ष 2022 में कुल 5,594 का नुकसान झेलना पड़ा था।

Companies of judges of Shark Tank India are facing loss of crores..? know everything

जबकि वित्त वर्ष 2021 में कंपनी को 2,961 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। साल 2022 में अश्नीर ग्रोवर को कंपनी से हटा दिया गया था।

यह नुकसान उनकी अगुआई के दौरान हुआ था। पीयूष बंसल की लेंसकार्ट को भारी नुकसान हुआ है।

वित्त वर्ष 2022 में इस कंपनी को 102.3 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

उन्होंने आगे बताया कि गजल अलघ (Ghazal Alagh) की मामाअर्थ (Mamaearth) ने पहली बार वित्त वर्ष 2022 में 14.44 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2021 में इन्हें 1,332 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2020 में 428 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा था।

हैरान करने वाली बात है अधिकतम मुनाफा सिर्फ 14.44 करोड़ रुपये के मुनाफे के बाद कंपनी 24000 करोड़ रुपये के वैल्यूवेशन पर IPO लाने की तैयारी में है।

Companies of judges of Shark Tank India are facing loss of crores..? know everything

सबसे हैरान करने वाला मामला नमिता थापर (Namita Thapar) के बारे में आया है।

अंकित ने कहा कि नमिता थापर एमक्योर फार्मा (Emcura Pharma) की फाउंडर नहीं हैं। उनके पिता ने इस कंपनी को शुरू किया था।

अभी भी वो ही इस कंपनी के CEO हैं। ऐसे में ऑथर अंकित उत्तम ने नमिता थापर की तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) से की है।

अंकित उत्तम का कहना है कि सभी शार्क्स में सिर्फ अमन गुप्ता की कंपनी मुनाफे में है।

उनका ब्रांड ‘बोट’ अभी तक की प्रोफिटेबल कंपनी है। उनकी कंपनी स्थापना के बाद से मुनाफे में है।

बता दें कि शार्क टैंक इंडिया शो सोनी एंटरटेनमेंट चैनल में सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे प्रसारित होता है।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button