Confirm BB14 Finale : Top 4 फाइनलिस्ट की पूरी लिस्ट, यह सदस्य हुआ फिनाले से बाहर
BiggBoss 14 Finale : जल्द ही हम आपको TOP 4/3 फाइनलिस्ट की जानकारी दे देंगे. यह है टॉप 4 फाइनलिस्ट
confirm bb14 finale top4 finalist biggboss14 top four contestant
मुंबई (समयधारा) : अभी-अभी खबर आई है की फिनाले की दोड़ से यह सदस्य बाहर हो गया है l
इस सदस्य को 14 का ऑफर मिला था और यह सदस्य 14 लाख लेकर घर से बाहर चला गया l
यह सदस्य और कोई नहीं राखी सावंत है l राखी सावंत घर से 14 लाख लेकर बाहर हो गयी है l और जल्द ही हम आपको टॉप 3 फाइनलिस्ट की जानकारी भी दे देंगे l बिग बॉस 14 की सभी एक्सक्लूसिव ख़बरों के लिए जुड़े रहीये समयधारा(www.samaydhara.com) से
इससे पहले,
21 फरवरी को बिग बॉस 14 (BiggBoss14) का फिनाले है और फिनाले की वोटिंग ट्रेंड में रुबीना अभी तक बड़ी मार्जिन से नंबर 1 पर चल रही थी l
लेकिन अभी-अभी खबर आई है एक नए ट्विस्ट की l सूत्रों से खबर मिली है कि बिग बॉस 14 (BiggBoss14) से पहले वोटिंग ट्रेंड को जान रुबीना के Fans हो जायेंगें Shocked..!!
जी हाँ आप ने सही सूना है गौरतलब है कि बिग बॉस 14 (BiggBoss14) में इस बार किसी भी तरह से रुबीना को टारगेट न किया हो ऐसा हुआ नहीं है l
फिनाले वीक में घर के सदस्यों की जर्नी हो या फिर राहुल-अली-राखी-निक्की सभी से रुबीना का व्यवहार l
Bigg Boss14:रूबीना दिलाइक को इस मामले में एली गोनी ने पछाड़ा,जानकर फैंस का खोलेगा खून!
बिगबॉस 14 (BiggBoss14) में सिर्फ और सिर्फ रुबीना के ख़राब पहलुओं को ही दर्शकों को दिखाया गया l
confirm bb14 finale top4 finalist biggboss14 top four contestant
बिग बॉस ने रुबीना को टारगेट करना जारी रखा जिस वजह से रुबीना को पूरे विश्व का प्यार मिला l
टारगेट की वजह से रुबीना ने ट्विटर पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और वह 16 मिलियन से भी ज्यादा ट्वीट के साथ ट्रेंड करने लगी l
इतनी बड़ी फेन फॉलोविंग के बदौलत रुबीना का बिगबॉस 14 को जितना लगभग तय माना जा रहा है l
पर पिछले दिनों हुई हरकतों से अब बिग बॉस 14 में एक बार फिर साजिश की बू आ रही है l
मीडिया में आई ख़बरों की माने तो जो रुबीना बड़ी मार्जिन के साथ नंबर 1 पर काबिज थी अब वह बस महज 4% वोट के साथ आगे चल रही है l
confirm bb14 finale top4 finalist biggboss14 top four contestant
Shocking..! BB14 : वोटिंग ट्रेंड में रुबीना पीछे..!! साजिश की बू..!!!
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड रिपोर्ट लग गई है, जिसके अनुसार फिनाले के दिन,
राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) के बीच जबरदस्त लड़ाई होने वाली है।
रुबीना दिलाइक और राहुल वैद्य के बीच अब केवल 4 प्रतिशत के वोटिंग शेयर का फासला रह गया है, जो कुछ ही घंटों में खत्म हो सकता है।
confirm bb14 finale top4 finalist biggboss14 top four contestant
राहुल वैद्य जल्द ही रुबीना दिलाइक से आगे निकल जाएंगे, जिसके बाद लाइव वोटिंग में इनके भविष्य तय हो सकता है l
रुबीना दिलाइक को दर्शकों ने 34 प्रतिशत वोट दिए हैं। उनके बाद राहुल वैद्य हैं,
जिन्हें अब तक 30 प्रतिशत वोट मिले हैं। राहुल वैद्य को मिलने वाले वोट्स में लगातार इजाफा हो रहा है और वो कभी भी रुबीना दिलाइक से आगे निकल सकते हैं।
कलाकार अली गोनी (Aly Goni) को भी खूब वोट आ रहे हैं। उन्हें अब तक 23 प्रतिशत वोट मिले हैं।
अली गोनी के वोटों में भी लगातार इजाफा हो रहा है और वो जल्द ही राहुल वैद्य के पास पहुंच जाएंगे।
अली गोनी टीवी के जाने-माने कलाकार हैं, जिनके फैंस फिनाले से पहले हरकत में आ चुके हैं।
confirm bb14 finale top4 finalist biggboss14 top four contestant
इससे पहले,
दोस्तों आप सभी को तो पता ही होगा की इस हफ्ते बिगबॉस 14 (BiggBoss 14) का फिनाले वीक चल रहा है l
घर में बचे 5 सदस्य रुबीना दिलाइक, राहुल वैद्य,एली गोनी, राखी सावंत, निक्की तंबोली फाइनल वीक में पहुँच चूके है l
इस हफ्ते मिड वीक एविक्सन में इन में से एक सदस्य घर से बेघर हो सकता है l
confirm bb14 finale top4 finalist biggboss14 top four contestant
वही बात करें वोटिंग ट्रेंड की तो इस हफ्ते की वोटिंग ट्रेंड लोगों को चौका रहे है l
पहली बार रुबीना दिलाइक वोटिंग ट्रेंड में दूसरें स्थान पर है l अब यह हम नहीं कह रहे है
यह तो हमारे सूत्रों से पता चला है की रुबीना को पीछे छोड़ राहुल वैद्य नंबर 1 पर काबिज हो गये है l
अब रुबीना के फेंस तो यह खबर सुनकर शॉक में चले गए है l
कई फेंस का तो यह तक कहना है कि यह तो होना ही था l मेकर्स किसी भी सुरत में रुबीना को विनर नहीं बनाना चाहते है l
इसीलिए वह तरह-तरह के गेम प्लान कर रहे है l रुबीना-अभिनव पर पहले ही कई बार अत्याचार हो चुका है l
और इस खबर से इस बात पर मुहर भी लग जाती है l लगभग 16 मिलियन ट्वीट पाने वाली रुबीना पीछे कैसे हो सकती है l
यह मेकर्स की साजिश ही है कि इस तरह से वोटिंग ट्रेंड को दिखा रहे है l
ओपनिंग वोटिंग ट्रेंड में राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) का नाम सबसे ऊपर है।
confirm bb14 finale top4 finalist biggboss14 top four contestant
शुरुआत से ही हर वोटिंग ट्रेंड में अब तक रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) का नाम ही सबसे ऊपर रहा है।
ऐसे में फिनाले वीक में राहुल वैद्य का नाम ऊपर रहना रूबीना दिलाइक के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है।
रुबीना दिलाइक का नाम ओपनिंग वोटिंग ट्रेंड (Opening Voting Trends) में दूसरे पायदान पर है।
तीसरे पायदान पर अली गोनी का नाम है। अली गोनी (Aly Goni) ने इस शो में वाइल्ड कार्ड से एंट्री ली थी।
अली ने अपनी एंट्री के साथ ही सलमान खान के इस कंट्रोवर्सियल शो में खलबली मचा दी थी।
इससे पहले,
शो का ग्रैंड फिनाले 21फरवरी को होने जा रहा है और उस दिन बिग बॉस14 के विनर का नाम पता चलेगा
लेकिन इससे पहले ही गूगल ने हमें बिग बॉस14 के विजेता का नाम दिखा दिया है और वो नाम है-रुबीना दिलाइक(Rubina Dilaik)
confirm bb14 finale top4 finalist biggboss14 top four contestant
जी हां, बिग बॉस14 के ग्रैंड फिनाले से पहले ही गूगल ने रुबीना दिलाइक को Bigg Boss14 का विजेता घोषित कर दिया (Bigg Boss14: Google showing Rubina Dilaik as winner Bigg Boss 14)है।
confirm bb14 finale top4 finalist biggboss14 top four contestant
गूगल सर्च रिजल्ट में जब आप भी बिग बॉस14 के विनर का नाम सर्च करते है, तो रिजल्ट बहुत ही शॉकिंग आता है।
चूंकि बिग बॉस14 के विनर का नाम सर्च करने पर गूगल लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक के नाम को दिखा रहा (Exclusive BiggBoss14 Finale latest voting trend shocking news in hindi)है।
रुबीना के फैंस यह देखकर बहुत एक्साइटेड और खुश है लेकिन वे अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को विनर बनाने के लिए कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाहते।
इसलिए रूबीहोलिक्स ने पूरी तरह कमर कस ली है गूगल के सर्च रिजल्ट को सच बनाने की।यानि बिग बॉस14 का विनर रुबीना दिलाइक को बनाने (confirm bb14 finale top4 finalist biggboss14 top four contestant )की।
भले ही Google का यह सर्च रिजल्ट हैरतअंगेज है लेकिन इसे सच बनाने के लिए फैंस सोशल मीडिया पर जीतोड़ मेहनत कर रहे है।
खासकर जबसे मेकर्स ने बहुत ही चालाकी से रुबीना दिलाइक के पति और शो के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक अभिनव शुक्ला को मिड-वीक एविक्शन करके बिग बॉस14से बाहर कर दिया है।
रुबीना फैंस का आरोप है कि बिग बॉस14(Bigg Boss14) के मेकर्स और होस्ट सलमान खान(Salman Khan) का व्यवहार पहले ही दिन से रुबीना दिलाइक और उनके पति के प्रति बेहद भेदभावपूर्ण रहा है।confirm bb14 finale top4 finalist biggboss14 top four contestant
दोनों को और खासकर रुबीना दिलाइक को हर वीकेंड के वार पर जानबूझकर टारगेट किया जाता है।
लेकिन जब मेकर्स ने देखा कि रुबीना दिलाइक की फैन-फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है और बिग बॉस14 के विनर के रूप में रुबीना के वोटों का प्रतिशत अन्य दावेदारों से 60-70 फीसदी ज्यादा ही आ रहा है
तो रुबीना का इमोशनल ब्रेकडाउन करने के लिए अचानक से शो के मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक और रुबीना दिलाइक के पति अभिनव शुक्ला को बिग बॉस14 के घर से बेघर कर दिया(Abhinav Shukla evicted bigg Boss14) गया।
confirm bb14 finale top4 finalist biggboss14 top four contestant
अभिनव शुक्ला के मिड-वीक एविक्शन से न सिर्फ उनके फैंस बल्कि रुबीना दिलाइक के फैंस भी खासे नाराज है और उन्हें मेकर्स की चाल समझ आ गई है
कि अब जब बिग बॉस14 का ग्रैंड फिनाले(Bigg Boss14 grand finale) होने में महज कुछ ही दिनों का वक्त बचा है तो मेकर्स हर संभव कोशिश करेंगे कि रूबीना दिलाइक बिग बॉस14 की विनर न बन पाएं,
confirm bb14 finale top4 finalist biggboss14 top four contestant
लेकिन फिलहाल तो मेकर्स की उम्मीदों पर भी गूगल ने पानी फेर दिया है और बिग बॉस14 के विनर के रुप में रूबीना दिलाइक के नाम को दिखा रहा(Bigg Boss14: Google showing Rubina Dilaik as winner Bigg Boss 14) है,जोकि अपने आप में बहुत शॉकिंग और रोमांचक भी है।
अभिनव शुक्ला को मिड-वीक एविक्शन करके मेकर्स ने निकाला
बिग बॉस 14 के टॉप 5 और टॉप 3 कंटेस्टेंट के नामों के में अभिनव शुक्ला(Abhinav Shukla) का नाम सभी दर्शक ले रहे थे।यही कारण है कि जब भी अभिनव शुक्ला नॉमिनेशन में आएं तो फैंस ने उन्हें दिल खोलकर वोट दिया।
हालांकि रुबीना दिलाइक के प्रतिद्वंदी राहुल वैद्य ने हमेशा आरोप लगाया कि जब दोनों पति-पत्नी नॉमिनेशन में आयेंगे तो अभिनव शुक्ला शो से बाहर हो जाएंगे।
confirm bb14 finale top4 finalist biggboss14 top four contestant
इसलिए बिग बॉस14 में एक वक्त ऐसा भी आया जब रुबीना दिलाइक,अभिनव शुक्ला,एली गोनी और जैस्मिन भसीन नॉमिनेट हुए।
लेकिन दर्शकों ने शो की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट समझी जाने वाली जैस्मिन भसीन को अभिनव शुक्ला से भी कम वोट देकर बिग बॉस के घर से बाहर कर दिया और अभिनव शुक्ला जैस्मिन भसीन से भी ज्यादा वोट लेकर शो में बने रहे।
confirm bb14 finale top4 finalist biggboss14 top four contestant
उनकी शांत और माइंडफुल स्ट्रैटजी और सबसे ज्यादा अपनी पत्नी रुबीना दिलाइक के प्रति वफादारी ने फैंस का दिल जीता और उन्हें बिग बॉस14 में बनाएं रखा।
लेकिन बिग बॉस के मेकर्स ने इस बार अभिनव शुक्ला को बेघर करने के लिए एक चाल चली और मिड-वीक एविक्शन की घोषणा की। इसका फैसला घर में आएं कनेक्शन्स को दिया गया।
जिसमें अभिनव शुक्ला की कथित फ्रेंड जैस्मिन भसीन, जान कुमार सानू और विंदु दारा सिंह ने अभिनव शुक्ला को घर से बेघर करने के लिए वोट दिया।
confirm bb14 finale top4 finalist biggboss14 top four contestant
नतीजतन अभिनव शुक्ला ग्रैंड फिनाले आने से महज कुछ दिन पहले ही शो से बाहर कर दिए गए। हालांकि फैंस ने इस अभिनव शुक्ला के साथ नाइंसाफी करार दिया है और रुबीना का इमोशनल ब्रेकडाउन करने की साजिश बताया है।
भले ही रुबीना दिलाइक अभिनव शुक्ला के जाने से कुछ समय के लिए टूट गई थी लेकिन उन्होंने बहुत ही समझदारी और हिम्मत के साथ वापस खुद को संभाला है ट
और अब घर के बाकी सदस्य व फैंस भी यह देखने को आतुर है कि बिना अभिनव शुक्ला रुबीना दिलाइक अपना गेम किस तरह से खेलती है।
confirm bb14 finale top4 finalist biggboss14 top four contestant
बिग बॉस14 के घर में फिलहाल है ये कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस14 के घर में फिलहाल तो कनेक्शन वीक चल रहा है लेकिन शो के कंटेस्टेंट्स के रूप में अब रुबीना दिलाइक,एली गोनी,राहुल वैद्य,निक्की तंबोली,राखी सावंत और एजाज की प्रॉक्सी बनकर आई देवोलीना भट्टाचार्जी बने हुए है।
लेकिन इस हफ्ते यह सभी नॉमिनेट है और अब देखना दिलचस्प होगा कि इस वीकेंड पर सलमान खान कम वोटों के चलते बिग बॉस14 में किसका सफर खत्म करते है।
बिग बॉस14 में रुबीना दिलाइक ने तोड़ा है आसीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला का भी रिकॉर्ड
confirm bb14 finale top4 finalist biggboss14 top four contestant
देखा जाएं तो गूगल रुबीना दिलाइक को बिग बॉस14 की विनर बताकर सही ही कर रहा है चूंकि रुबीना दिलाइक ही बिग बॉस14 की एकमात्र ऐसी कंटेस्टेंट है
जिन्होंने अब तक के सबसे सफल सीजन बिग बॉस13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला और रनरअप आसीम रियाज का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। कैसे चलिए बताते है?
दरअसल, ट्विटर पर सिद्धार्थ शुक्ला ने बीते सीजन बिग बॉस13 में 32घंटों में इतने सपोर्टिंग ट्विट्स हासिल नहीं किए थे जितने की इस सीजन बिग बॉस14 में रुबीना दिलाइक ने हासिल कर लिए है।
confirm bb14 finale top4 finalist biggboss14 top four contestant
वीकेंड के वार के बाद रुबीना फैंस ने एक हैशटैग ट्रेंड किया DESERVING WINNER RUBINA…जिसने देखते ही देखते तेजी से पहले 32 घंटों में 12 मिलियन सपोर्टिंग ट्विट्स हासिल किए और अब खबर लिखने तक इस हैशटैग को 16 मिलियन सपोर्टिंग ट्विट्स मिल चुके है।
यानि रुबीना दिलाइक ने सिर्फ सिद्धार्थ शुक्ला का ही नहीं बल्कि ट्विटर पर 16 मिलियन सपोर्टिंग पाकर,बिग बॉस के इतिहास का भी रिकॉर्ड बना लिया है।