breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कादेशदेश की अन्य ताजा खबरेंमनोरंजन
Trending

TV की गोपी बहू उर्फ ‘देवोलीना भट्टाचार्जी’ रियल लाइफ में बन गई है बहू,इस हैंडसम हंक से रचाई गुपचुप शादी

टीवी के शो 'साथ निभाना साथिया' में उनके पति का रोल निभाने वाले एक्टर मोहम्मद नाजिम यानि 'अहम जी' ने भी देवोलीना को शादी की मुबारकबाद देते हुए हैरानी जताई कि देवोलीना ने शादी कर ली लेकिन कानों-कान किसी को खबर नहीं होने दी और न ही उन्हें इंवाइट किया।

Devoleena-Bhattacharjee-secret-wedding-photos-with-husband-shanwaz-shaikh-viral-on- social-media

टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी(Devoleena Bhattacharjee)जिन्हें दर्शक गोपी बहू(Gopi Bahu)के नाम से भी जानते है, ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है।

बुधवार को अपनी सीक्रेट शादी से पर्दा उठाते हुए गोपी बहू उर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी(Devoleena-Bhattacharjee-secret-wedding)ने फैंस के साथ अपने पति की फोटोज शेयर की है,जिनमें देवोलीना दुल्हन बनी बेहद खूबसूरत लग रही है।

देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से सीक्रेटली शादी कर ली (Devoleena-Bhattacharjee-secret-wedding-photos-with-husband-shanwaz-shaikh-viral-on- social-media)है।

Devoleena Bhattacharjee secret wedding photos with husband shanwaz-shaikh viral on social media-2
गोपी बहू ने गुपचुप रचाई शादी

उन्होंने सोशल मीडिया(Social Media)पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि आप मेरे दर्द और प्रार्थनाओं का जवाब हैं। आई लव यू शोनू…

देवोलीना(Devoleena Bhattacharjee)ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हल्दी,मेहंदी से लेकर शादी तक की फोटोज शेयर क रके सब को अचंभे में डाल दिया है।

Devoleena Bhattacharjee secret wedding photos with husband shanwaz-shaikh viral on social media
देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी

देवोलीना भट्टाचार्जी की मेहंदी का रंग काफी डार्क चढ़ा। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी में दुल्हा-दुल्हन भी बनवाए थे, जो फैंस को भी खूब पसंद आए।

Yeh Rishta…के नैतिक उर्फ करण मेहरा पत्नी संग मारपीट पर गिरफ्तार,मिली जमानत

देवोलीना की अचानक शादी होने की खबर से न सिर्फ फैंस बल्कि उनके को-स्टार्स तक सब हैरान है।

टीवी के शो ‘साथ निभाना साथिया’ में उनके पति का रोल निभाने वाले एक्टर मोहम्मद नाजिम यानि ‘अहम जी’ ने भी देवोलीना को शादी की मुबारकबाद देते हुए हैरानी जताई कि देवोलीना ने शादी कर ली लेकिन कानों-कान किसी को खबर नहीं होने दी और न ही उन्हें इंवाइट किया।

लेकिन एक्टर मोहम्मद नाजिम देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) की शादी की खबर से खुश है और उन्हें बधाई भी दे रहे है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dhaval Dave (@dhavalmavreck)

इतना ही नहीं,’साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू की ऑनस्क्रीन सास ‘कोकिला बेन’ ने भी इस शादी पर हैरानगी जताई है।

एक्ट्रेस रूपल पटेल भी इस खबर से हैरान हो गई थीं। उन्होंने कहा, “मुझे इनवाइट नहीं किया गया है। मैं छुट्टी पर थी और आज ही मुंबई आई हूं।

मुझे नहीं पता था कि देवोलीना शादी कर रही हैं। वह एक करीबी दोस्त और एक अच्छी को-एक्टर भी और हम 10 साल से भी ज्यादा टाइम से एक-दूसरे को जानते हैं।

शायद उन्होंने जल्दबाजी में शादी की है इसलिए वह इनवाइट नहीं कर पाईं, हो सकता है वह बाद में एक रिसेप्शन दें।”

 

‘ये रिश्ता क्या…’ की इस एक्ट्रेस की कोरोना से मौत,देबोलिना सहित टीवी इंडस्ट्री में शोक

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

देवोलीना ने अपने पति के साथ फोटोज की शेयर

देवोलीना ने फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। जिसमें वो रेड साड़ी में दुल्हन बनी नजर आ रही हैं। तस्वीरों में देवोलीना के मिस्ट्री मैन भी नजर आ रहे(Devoleena-Bhattacharjee-secret-wedding-photos-with-husband-shanwaz-shaikh-viral-on- social-media)हैं।

एक्ट्रेस ने अपने पति को फैंस से इंट्रड्यूस करवाते हुए लिखा कि, ‘’एंड यस प्रॉडली मैं कह सकती हूं।

चिराग लेकर भी ढूंढ़ती तो तुझ जैसा नहीं मिलता। आई लव यू शोनू’’  आगे उन्होंने लिखा कि, द मिस्टीरियस मैन उर्फ ​​द फेमस #शोनू और तुम सब के जीजा…

सोशल मीडिया पर सामने आई इन तस्वीरों में देवोलीना अपने पति के साथ पार्क में पोज दे रही हैं। उनके पति का नाम शहनवाज शेख हैं।

जानकारी के अनुसार शहनवाज पेशे से एक जिम ट्रेनर हैं।  वहीं इससे पहले  देवोलीना की हल्दी और मेहंदी की कई तस्वीरें सामने आई थीं। जिसमें वो विशाल सिंह के साथ पोज देती दिखाई दी थीं।

एक्ट्रेस की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। इसके साथ ही एक वीडियो में वो मेहंदी लगाए विशाल के साथ डांस भी करती नजर आई थीं।

 

Tejasswi Prakash के विनर बनते ही बौखलाई गौहर खान और ये टीवी स्टार्स,मिला मुहंतोड़ जवाब

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Devoleena-Bhattacharjee-secret-wedding-photos-with-husband-shanwaz-shaikh-viral-on- social-media

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button