
divorce track has been a big hit in indian tv serials like anupama yeh rishta kya kehlata hai
नई दिल्ली (समयधारा): भारतीय समाज में तलाक को बेहद ही अलग रूप में देखा गया है l
देश की बीजेपी सरकार ने तीन तलाक पर कानून लाकर उसे ख़त्म कर दिया l
पर टीवी सीरियलों में तलाक हमेशा से सीरियलों की सफलता का एक बेहद ही रामबाण फार्मूला है l
चलियें आपको बताते है कौन-कौन से हिंदी टीवी सीरियल रहे है जिनमे तलाक हुआ है और उस वजह से उन्हें भरपूर TRP मिली है l
- अनुपमा (Anupamaa)
- ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)
- बालिका वधू (Balika Vadhu)
- बड़े अच्छे लगते हैं (Bade Achhe Laggte Hain)
- दिया और बाती हम (Diya Aur Baati Hum)
- साथ निभाना साथिया (Saath Nibhaana Saathiya)
- प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यार (Pyaar Ka Dard Hai Meetha Meetha Pyaara Pyaara)
- बेइंतहा (Beintehaa)
- फिरंगी बहू (Firangi Bahu)
- इस प्यार को क्या नाम दूं-एक बार फिर (Iss Pyaar Ko kya Naam Doon – Ek Baar Phir )
- सरस्वतीचंद्र (Saraswatichandra)
divorce track has been a big hit in indian tv serials like anupama yeh rishta kya kehlata hai

अनुपमा (Anupamaa):
तलाक ने पिछले तीन महीने में अनुपमा को फाडू TRP दी है l राजन शाही के इस शो में तलाक का ट्रैक चल रहा है। इस वजह से ही रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का ये शो लम्बे समय तक नम्बर वन बना हुआ है l

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai):
मोहसिन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Hoshi) इस सीरियल में लीड रोल अदा करते हैं। नायरा और कार्तिक कई बार अलग हुई लेकिन जब दोनों के तलाक की बात आई तो हर कोई टूट गया था। इस सीरियल में तलाक का ट्रैक काफी लम्बा चला था।
divorce track has been a big hit in indian tv serials like anupama yeh rishta kya kehlata hai

बालिका वधू (Balika Vadhu)
इस सीरियल में दिखाया गया था कि बचपन में ही जग्या (Shashank Vyas) और आनंदी (Pratyusha Banerjee) की शादी हो गई थी। जग्या को बड़े होकर एहसास हुआ कि वो आनंदी से प्यार नहीं करता है। दूसरी औरत के लिए जग्या ने आनंदी को तलाक दिया था। इस ट्रैक के चलते इस सीरियल की टीआरपी आसमान छूने लगी थी।

बड़े अच्छे लगते हैं (Bade Achhe Laggte Hain)
राम कपूर (Ram Kapoor) और साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) स्टारर ये सीरियल काफी हिट हुआ था। इस सीरियल में दोनों ने राम और प्रिया का किरदार अदा किया था। प्रिया की बहन से शादी करने के लिए राम उसे तलाक देता है, लेकिन बाद में फिर वो प्रिया के पास ही आता है। तलाक का ट्रैक इस सीरियल की रेटिंग बढ़ाने में मददगार साबित हुआ था।

दिया और बाती हम(Diya Aur Baati Hum)
इस सीरियल में संध्या और सूरज का तलाक वाला ट्रैक काफी इमोशनल था। दोनों के बीच काफी गलतफहमियां बढ़ गई थी। इस सीरियल में अनस राशिद (Anas Rashid) और दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने लीड रोल अदा किया था।
divorce track has been a big hit in indian tv serials like anupama yeh rishta kya kehlata hai

साथ निभाना साथिया (Saath Nibhaana Saathiya)
अहम (Mohammed Nazim) और गोपी (Devoleena Bhattacharjee) के तलाक के ट्रैक ने दर्शकों का दिल ही तोड़ दिया था। खैर जल्द ही दोनों के बीच की गलतफहमी दूर हो गई थी।

प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यार(Pyaar Ka Dard Hai Meetha Meetha Pyaara Pyaara)
इस सीरियल में पंखुरी और आदित्य के तलाक के ट्रैक ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इस सीरियल में दिशा परमार (Disha Parmar) और नकुल मेहता (Nakuul Mehta) ने लीड रोल निभाया था।

बेइंतहा (Beintehaa)
हर्षद अरोड़ा (Harshad Arora) और प्रीतिका राव (Preetika Rao) स्टारर इस सीरियल में भी तलाक ट्रैक काफी हिट हुआ था। आलिया जैन से इस वजह से शादी करती हैं ताकि उसके पिता का सपना पूरा हो सके।
divorce track has been a big hit in indian tv serials like anupama yeh rishta kya kehlata hai

फिरंगी बहू (Firangi Bahu)
कैमिली (Sippora Zoutewelle) और प्रणय अपनी शादी के कुछ दिन बाद ही तलाक लेने का फैसला लेते हैं। इस सीरियल में तलाक के ट्रैक से अच्छी रफ्तार आई थी लेकिन ये शो जल्द ही बंद भी हो गया था।

इस प्यार को क्या नाम दूं-एक बार फिर (Iss Pyaar Ko kya Naam Doon – Ek Baar Phir )
इस सीरियल में अविनाश सचदेव (Avinash Sachdev) और श्रेणु पारीख (Shrenu Parikh) ने लीड रोल अदा किया था। इस सीरियल में इनके किरदारों ने तलाक लेने के का फैसला लिया लेकिन कोर्ट के आदेश पर दोनों को 6 महीने तक साथ रहना पड़ा था। इस ट्रैक को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

सरस्वतीचंद्र (Saraswatichandra)
कुमुद (Jennifer Winget) और प्रमद की शादी के बाद काफी ड्रामा हुआ था। आखिरकार कुमुद ने तलाक लेने का फैसला लिया और फिर उसने अपनी नई जिंदगी की।
divorce track has been a big hit in indian tv serials like anupama yeh rishta kya kehlata hai