breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़का
Trending

Good Bye…Sid!…सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर हुआ पंचतत्व में विलीन,नम आंखों से विदाई

कूपर अस्पताल से उनके पार्थिव शरीर को एक सजी-धजी वैन में लेकर जाया गया। सिद्धार्थ की शवयात्रा में हजारों फैंस शामिल हुए,हालांकि पुलिस ने सुरक्षा कारणों से फैंस और मीडिया वालों से उनकी शवयात्रा से दूर ही रखा।

SidharthShukla-last-rites-happened-merge-with-the-Panchatattva

नई दिल्ली:लोकप्रिय टीवी और बॉलिवुड स्टार सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth-Shukla)का अंतिम संस्कार आज,शुक्रवार,3सितंबर को मुंबई के ओशिवारा शमशान घाट में हो(SidharthShukla-last-rites-happened)गया।

किसी को यकीन ही नहीं हो रहा कि सिद्धार्थ शुक्ला अब पंचतत्व में विलीन हो चुके(Sidharth Shukla merge-with-the-Panchatattva) है।उनकी मां ने अपने कांपते हाथों से लाड़ले बेटे को मुखाग्नि दी।

Sidharth-Shukla-funeral-last-rites today at 12PM in oshiwara-mumbai
सिद्धार्थ शुक्ला

उनके अंतिम दर्शन के लिए बॉलिवुड सेलेब्स और हजारों की संख्या में फैंस शमशान घाट के बाहर पहुंचे।

कूपर अस्पताल से सीधे उनके पार्थिव शरीर को सीधे ओशिवारा शमशान घाट ले जाया गया।

Shehnaz Gill Photos :शमशान घाट पहुंची शहनाज गिल,सिद्धार्थ शुक्ला को आखिरी बार देख हुआ रो-रोकर बुरा हाल

जहां सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाजों के अनुसार किया गया,चूंकि सिद्धार्थ का परिवार ब्रह्मकुमारी का अनुयायी है।

अब परिवार,फैंस और दुनिया दुखी दिल से कह रही है अलविदा सिद्धार्थ शुक्ला।

SidharthShukla-last-rites-happened-merge-with-the-Panchatattva

हर दिल अज़ीज और बिग बॉस फेम सिद्धार्थ शुक्लाका गुरुवार,2सितंबर दिल का दौरा पड़ने से निधन(Sidharth-Shukla-passes-away)हो गया।

उनके निधन की खबर से हर कोई हैरान और परेशान है चूंकि सिद्धार्थ शुक्ला बॉडी से फिट महज 40 वर्षीय कलाकार है।

सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार आज,दोपहर मुंबई के ओशिवारा(oshiwara)शमशान घाट में(Sidharth-Shukla-funeral-last-rites-today)हो गया।

Shehnaz-Gill-photos-in-Sidharth-Shukla-last-rites-Siddharth-Shukla-Funeral-pics-2

सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोग उनके घर के बाहर और शमशान घाट पर जुट गए।सिद्धार्थ की सबसे करीबी शहनाज गिल भी ओशिवारा शमशान घाट पहुंची। उनके साथ तमाम सेलेब्स भी शमशान घाट पहुंचे।

Bigg Boss 13 winner Sidharth Shukla passes away
सिद्धार्थ शुक्ला का निधन

कूपर अस्पताल से उनके पार्थिव शरीर को एक सजी-धजी वैन में लेकर जाया गया। सिद्धार्थ की शवयात्रा में हजारों फैंस शामिल हुए,हालांकि पुलिस ने सुरक्षा कारणों से फैंस और मीडिया वालों से उनकी शवयात्रा से दूर ही(Sidharth-Shukla-last-rites-happened-merge-with-the-Panchatattva) रखा।

Sidharth-Shukla-last-rites-happened-merge-with-the-Panchatattva-2

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर सारे बॉलिवुड सेलेब्स,सिद्धार्थ के साथी कलाकारों सहित हजारों की संख्या में फैंस ने शोक जताया है। 

सिद्धार्थ शुक्ला का स्टारडम छोटे पर्दे पर किसी बड़े स्टार से कम नहीं था।

Sidharth Shukla की मौत पर आसिम रियाज,शहनाज गिल का रहा ये रिएक्शन,जानें किसने-क्या कहा

बिग बॉस13(Bigg Boss13) का विजेता बनने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग आसमान छूने लगी थी।

Good Bye…Sid…Sidharth-Shukla-last-rites-happened-merge-with-the-Panchatattva- in-mumbai

बिग बॉस में उनकी और शहनाज की जोड़ी को फैंस ने सिड-नाज(#SidNaaz) का नाम दिया था।

Sidharth Shukla dies-asim-riaz-shehnaaz-gill-pay tribute-Bollywood-condolence on Sidharth death
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत

सभी सिद्धार्थ के आकस्मिक निधन से बहुत दुखी है।

महज 40 साल की उम्र में बॉलिवुड की दुनिया में उभरता सितारा सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)हम सभी को अलविदा कह चुका है। सभी उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे है।

SidharthShukla-last-rites-happened-merge-with-the-Panchatattva

 

 

कैसे हुई सिद्धार्थ शुक्ला की मौत

Sidharth Shukla death reason

शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हार्ट अटैक(Sidharth-Shukla-death)से हुआ है,लेकिन मुंबई पुलिस(Mumbai Police)का कहना है कि उनकी मौत कैसे हुई,इस बात की फिलहाल कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,सिद्धार्थ शुक्ला को बीती रात तकरीबन 9.30 बजे बेहोशी की स्थिति में मुंबई स्थित कूपर अस्पताल ले जाया गया था।

सिद्धार्थ शुक्ला को अस्पताल उनकी बहन और जीजा लेकर पहुंचे थे।

मुबंई पुलिस को सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की जानकारी गुरुवार सुबह मिली।

अभी फिलहाल अस्पताल में पुलिस मौजूद है।

उनका कहना है कि पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट आने के बाद ही पुख्ता तौर पर मौत की वजह का पता चल(Sidharth-Shukla-death-Mumbai-Police-statement) सकेगा।

सिद्धार्थ शुक्ला की पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट पर फिलहाल डॉक्टरों ने कोई राय नहीं दी है।

हिस्टोपैथोलॉजी स्टडी से मौत की वजहों का पता चलेगा यानिकेमिकल एनालिसिस से मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट में कोई बाहरी या भीतरी चोट के निशान नहीं मिले है और परिवार ने भी किसी पर कोई शक नहीं जताया है। फिलहाल पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट का इंतजार है।

 

SidharthShukla-last-rites-happened-merge-with-the-Panchatattva

 

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button