breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़काबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

Sidharth Shukla last rites:सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार,फैंस की उमड़ी भीड़

सिद्धार्थ शुक्ला की पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट पर फिलहाल डॉक्टरों ने कोई राय नहीं दी है।हिस्टोलॉजी स्टडी से मौत की वजहों का पता चलेगा यानिकेमिकल एनालिसिस से मौत के कारणों का पता चल सकेगा।पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट में कोई बाहरी या भीतरी चोट के निशान नहीं मिले है और परिवार ने भी किसी पर कोई शक नहीं जताया है।फिलहाल पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट का इंतजार है।

Sidharth-Shukla-funeral-last-rites-today

नई दिल्ली:हर दिल अज़ीज और बिग बॉस फेम सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth-Shukla)का गुरुवार,2सितंबर दिल का दौरा पड़ने से निधन(Sidharth-Shukla-passes-away)हो गया।

उनके निधन की खबर से हर कोई हैरान और परेशान है चूंकि सिद्धार्थ शुक्ला बॉडी से फिट महज 40 वर्षीय कलाकार है।

सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार आज,दोपहर मुंबई के ओशिवारा(oshiwara) शमशान घाट में(Sidharth-Shukla-funeral-last-rites-today)होगा।

सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोग उनके घर के बाहर जुट गए है। सिद्धार्थ का परिवार ब्रह्मकुमारी को मानता है,इसलिए उनका अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाजों के साथ(Sidharth-Shukla-funeral-last-rites-today) होगा।

Bigg Boss 13 winner Sidharth Shukla passes away
सिद्धार्थ शुक्ला का निधन

कूपर अस्पताल से उनके पार्थिव शरीर को अब उनके घर ले जाया जा रहा है,जहां बॉलिवुड सेलेब्स,सिद्धार्थ के साथी कलाकारों सहित हजारों की संख्या में फैंस उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शक को जुट रहे है।

सिद्धार्थ शुक्ला का स्टारडम छोटे पर्दे पर किसी बड़े स्टार से कम नहीं था।

Sidharth Shukla की मौत पर आसिम रियाज,शहनाज गिल का रहा ये रिएक्शन,जानें किसने-क्या कहा

बिग बॉस13(Bigg Boss13) का विजेता बनने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग आसमान छूने लगी थी।

बिग बॉस में उनकी और शहनाज की जोड़ी को फैंस ने सिड-नाज(#SidNaaz) का नाम दिया था।

सभी सिद्धार्थ के आकस्मिक निधन से बहुत दुखी है। महज 40 साल की उम्र में बॉलिवुड की दुनिया में उभरता सितारा सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)हम सभी को अलविदा कह चुका है। सभी उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे है।

Sidharth-Shukla-funeral-last-rites-today

 

 

कैसे हुई सिद्धार्थ शुक्ला की मौत

Sidharth Shukla death reason

शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हार्ट अटैक(Sidharth-Shukla-death)से हुआ है,लेकिन मुंबई पुलिस(Mumbai Police)का कहना है कि उनकी मौत कैसे हुई,इस बात की फिलहाल कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,सिद्धार्थ शुक्ला को बीती रात तकरीबन 9.30 बजे बेहोशी की स्थिति में मुंबई स्थित कूपर अस्पताल ले जाया गया था।

सिद्धार्थ शुक्ला को अस्पताल उनकी बहन और जीजा लेकर पहुंचे थे।

मुबंई पुलिस को सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की जानकारी गुरुवार सुबह मिली।

अभी फिलहाल अस्पताल में पुलिस मौजूद है।

उनका कहना है कि पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट आने के बाद ही पुख्ता तौर पर मौत की वजह का पता चल(Sidharth-Shukla-death-Mumbai-Police-statement) सकेगा।

सिद्धार्थ शुक्ला की पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट पर फिलहाल डॉक्टरों ने कोई राय नहीं दी है।

हिस्टोपैथोलॉजी स्टडी से मौत की वजहों का पता चलेगा यानिकेमिकल एनालिसिस से मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट में कोई बाहरी या भीतरी चोट के निशान नहीं मिले है और परिवार ने भी किसी पर कोई शक नहीं जताया है। फिलहाल पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट का इंतजार है।

 

Sidharth-Shukla-funeral-last-rites-today

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button