तालिबानी प्रमुख मुल्ला बरादर की कमान में होगी अफगानिस्तान की नई सरकार:सूत्र
सूत्रों ने बताया कि तालिबान के दिवंगत संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला मोहम्मद याकूब और शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई भी सरकार में वरिष्ठ पद संभालेंगे।
Talibani-head-Mullah-Baradar-to-be-lead-new-govt-in-Afghanistan
काबुल:अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अब तालिबान आधिकारिक रूप से अपनी नई सरकार अफगानिस्तान(Afghanistan)में बनाने जा रहा है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, तालिबान के प्रमुख मुल्ला बरादर अफगानिस्तान में नई सरकार की कमान(Talibani-head-Mullah-Baradar-to-be-lead-new-govt-in-Afghanistan) संभालेंगे।
जी हां, सूत्रों के मुताबिक, मुल्ला बरादर(Mullah Abdul Ghani Baradar)अफगानिस्तान में नई सरकार का नेतृत्व करेंगे।
तालिबान(Taliban) सूत्रों के हवाले से अल-अरेबिया न्यूज की खबर के अनुसार मुल्ला बरादर को अफगानिस्तान की नई सरकार की कमान मिली है।
अब काबुल पर कब्जे की तैयारी में Taliban,बोला- भारतीयों को हमसे खतरा नहीं
सूत्रों ने बताया कि तालिबान के दिवंगत संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला मोहम्मद याकूब और शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई भी सरकार में वरिष्ठ पद संभालेंगे।
तालिबान के सह-संस्थापकों में से एक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर को साल 2010 में दक्षिणी पाकिस्तानी शहर कराची में सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया था और 2018 में रिहा कर था।
यह न्यूज ताजा इनपुट के साथ है,जैसे-जैसे हमें जानकारी मिलती रहेगी हम खबर अपडेट करते रहेंगे। आप ताजा जानकारी के लिए जुड़े रहे समयधारा के साथ।
VIDEO: मार देगा तालिबान,बचा लो मुझे-रोते हुए अफगानी लड़की की गुहार
Talibani-head-Mullah-Baradar-to-be-lead-new-govt-in-Afghanistan