indian idol 12 ashish kulkarni eliminated from the show
मुंबई (समयधारा) : इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) सिंगिंग रिएलिटी शो इस बार काफी विवादों में रहा हैl
कभी एलिमिनेशन को लेकर तो कभी इस शो के होस्ट आदित्य नारायण को लेकर l
वही इंडियन आइडल 12 में इस हफ्ते आशा भोसले (Asha Bhosle) स्पेशल एपिसोड टेलिकास्ट होगा।
पिछले वीकेंड एपिसोड में शो के होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने बताया था कि अगले वीकेंड वाले एपिसोड में शो के टॉप 6 सिंगर्स मिल जाएंगे।
भारत में आया Zika Virus..! क्या है यह बला..? नयी या पुरानीं..? जाने सब कुछ
यानी कि किसी एक सिंगर का शो से पत्ता कट जाएगा। अब ये एलिमिनेशन एपिसोड तो रविवार को टेलिकास्ट होगा।
यानी कि मेकर्स दर्शकों को रविवार को बताएंगे कि कौनसा सिंगर शो से बाहर हुआ है।
उससे पहले ही हम आपको बता रहे हैं कि शो से किस सिंगर का पत्ता काटा गया है।
मेकर्स ने शो से पावरहाउस परफॉर्मर आशीष कुलकर्णी (Ashish Kulkarni) को बाहर कर दिया है।
इस तरह से फिनाले से पहले ही मेकर्स ने पवनदीप राजन को बड़ा झटका दे दिया है।
जी हां, आशीष कुलकर्णी शो से बाहर हो चुके हैं।
पति-पत्नी जोक्स : Wife – आज पहली बार आपसे कुछ मांग रही हूं….
इसके साथ ही पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) के रूममेट का सफर खत्म हो चुका है।
शो की शूटिंग पहले ही की जा चुकी है और रविवार को इसे टेलिकास्ट किया जाएगा। ऐसे में शो पर एलिमिनेशन हो चुका है
और आशीष का सफर खत्म हो चुका है। आशीष के एलिमिनेशन की खबर से फैंस खासे परेशान हैं।
प्यारभरी शायरी : खामोशियों से मिल रहे है खामोशियों के जवाब, अब कैसे कहे की मेरी उनसे बाते नही होती
गुरुवार को पवनदीप राजन ने एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वे किसी डांस ग्रुप के साथ नजर आ रहे हैं।
इसमें पवनदीप राजन के साथ अरुणिता कांजीलाल, निहाल तारो, शनमुख प्रिया, सायली कांबले और मोहम्मद दानिश नजर आ रहे हैं।
इसके साथ ये साफ हो गया है कि शो से आशीष का पत्ता साफ हो चुका है।
LIC में होने वाला है बड़ा बदलाव, नहीं होगा Chairman पद
अब शो को सीजन के टॉप 6 सिंगर्स मिल गए हैं। आपको बता दें कि इस शो में आशीष कुलकर्णी पवनदीप राजन के रूममेट थे।
दोनों भविष्य में एक साथ काम करने का प्लान भी कर रहे थे।