![TV Show Pratigya Fame actor Anupam Shyam passes away due to multiple organ failure](/wp-content/uploads/2021/08/TV-Show-Pratigya-Fame-actor-Anupam-Shyam-passes-away-due-to-multiple-organ-failure.webp)
TV-Show-Pratigya-Fame-actor-Anupam-Shyam-passes-away
नई दिल्ली:टीवी के लोकप्रिय शो ‘प्रतिज्ञा-मन की आवाज (TV-Show-Pratigya)में ‘ठाकुर सज्जन सिंह’ की यादगार भूमिका निभाने वाले महान एक्टर अनुपम श्याम(Anupam-Shyam)का बीती रात मुंबई में निधन(Anupam-Shyam-passes-away) हो गया।
63वर्षीय एक्टर अनुपम श्याम ने मुंबई के लाइफलाइन मेडिकेयर अस्पताल में अपने जीवन की अंतिम सांस(actor-Anupam-Shyam-passes-away)ली।
वे बीते चार दिनों से इस अस्पताल में एडमिट थे।
Television actor Anupam Shyam passes away at the age of 63 in Mumbai due to multiple organ failure. pic.twitter.com/jzcJ5nXsx0
— ANI (@ANI) August 8, 2021
एक्टर अनुपम श्याम का निधन मल्टी ऑर्गेन फेलियर के कारण हुआ(Anupam Shyam passes away due to multiple organ failure)है।
उनके देहांत की खबर से संपूर्ण टीवी इंडस्ट्री(TV) और बॉलिवुड(Bollywood) भी शोकाकुल है।
Saddened by the demise of my friend and very talented actor Anupam Shyam ji. We have lost a great man.
My deepest condolences to his family and friends. ॐ शांति pic.twitter.com/bzRMUpqVQL
— Manoj Joshi (@actormanojjoshi) August 8, 2021
फैंस भी सोशल मीडिया पर हैशटैग #OMShanti ट्रेंड करके दिवगंत आत्मा को श्रद्धांजलि दे रहे है।
Saddened by hearing the untimely demise of one of the stalwart of Indian TV Fraternity.. May his sole rest in peace.. OM Shanti… 🙏 pic.twitter.com/sSacHaY4xl
— स्वीटी अरजरिया 👑 (@ArjariyaSweeti) August 9, 2021
Star Plus के लोकप्रिय शो प्रतिज्ञा (Pratigya) में अपनी बेहतरीन एक्टिंग और अंदाज से एक्टर अनुपम श्याम ने दर्शकों के मन में अपने किरदार ठाकुर सज्जन सिंह के रूप में बेहद खास जगह बना ली थी।
यही कारण है कि इस शो का दूसरा सीजन स्टार भारत पर इन दिनों टेलीकास्ट हो रहा है। इसमें भी ठाकुर सज्जन सिंह की भूमिका अनुपम श्याम ही निभा रहे थे।
लेकिन फिर बीती रात खबर आई कि एक्टर अनुपम श्याम का मल्टी ऑर्गन फेलियर के कारण निधन हो(TV-Show-Pratigya-Fame-actor-Anupam-Shyam-passes-away) गया है।
पिछले 4 दिनों से अनुपम श्याम अस्पताल में भर्ती थे
एक्टर अनुपम श्याम (Anupam Shyam death) के निधन की खबर मिलते ही एक्टर यशपाल शर्मा अस्पताल पहुंचे थे।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मुझे पता चला की उनका निधन हो गया।
इसलिए मैं दौड़ा चला आया तो पता चला कि उनकी सांसे चल रही थीं। बाद में डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित किया।
पिछले 4 दिनों से वह अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें हाई ब्लड शुगर की समस्या थी और वो अपनी आखिरी फिल्म की शूटिंग के दौरान इंजेक्शन लिया करते थे।’
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin:घर वापस लौटेगा सम्राट,पाखी का टूटेगा दिल
TV-Show-Pratigya-Fame-actor-Anupam-Shyam-passes-away
अंतिम संस्कार आज सुबह 11.30 बजे
उनके परिजनों ने बताया कि सुबह अनुपम श्याम (Anupam Shyam) के शव को न्यू दिंडोशी म्हाडा कॉलोनी घर लेकर जाएंगे और सुबह ही 11.30 बजे के आसपास उनका अंतिम संस्कार हब मॉल के सामने शमशान घाट पर किया जाएगा।
अभिनेता को टेलीविजन और फिल्मों में कई लोकप्रिय किरदारों के लिए जाना जाता है।
TV-Show-Pratigya-Fame-actor-Anupam-Shyam-passes-away
‘प्रतिज्ञा 2’ में दिखाई दे रहे थे
अभिनेता अनुपम श्याम (Anupam Shyam) को ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ में ठाकुर सज्जन सिंह की भूमिका निभाने के बाद खूब लोकप्रियता मिली थी।
फिलहाल, वो ‘प्रतिज्ञा 2’ (Pratigya 2) में काम करते नजर आ रहे थे।
अनुपम श्याम ने कई और सीरियल्स में काम किया, जैसे ‘क्योंकी, जीना इसी का नाम है’, ‘अमरावती की कथायें’, ‘हम ने ली है शपथ’ और ‘डोली अरमानों की’। इन लोकप्रिय शोज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिकाएं रही हैं।
फिल्मों में किया काम फिल्मों में भी किया था शानदार अभिनय
अभिनेता अनुपम श्याम (Anupam Shyam) ने ‘परजानिया’, ‘बैंडिट क्वीन’, ‘लगान’, ‘दिल से’, ‘नायक: द रियल हीरो’ और ऑस्कर विजेता फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है।
TV-Show-Pratigya-Fame-actor-Anupam-Shyam-passes-away
(इनपुट एजेंसी से भी)