breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कामनोरंजन

Exclusive & Confirm BiggBoss 14 के घर से इस विवादित सदस्य की हो गई छुट्टी..!

बिग बॉस 14 का यह सदस्य हो गया घर से बेघर..!! घर के सभी सदस्य रह गए हक्के-बक्के..!!!

weekend-ka-vaar  exclusive-and-confirm  bigg-boss-14 jaan-kumar-sanu-evicted-this-week

मुंबई (समयधारा) : बिग बॉस 14(BiggBoss14) Weekend Ka Vaar आ गया है

और इसी के साथ घर से एक और सदस्य को बेदखल होने का समय आ गया है l

उल्लेखनीय है कि कप्तान बनने के साथ ही कविता कौशिक इस बार के इविक्शन से बच चुकी हैं।

Bigg Boss14: कविता कौशिक बनेंगी बिग बॉस के घर की नई कैप्टेन,पलट जाएगा गेम

बिग बॉस14 (Bigg Boss 14) में वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड हर घरवाले के लिए बेहद मुश्किल होता है।

इस दिन बॉलीवुड के ‘भाईजान’ घरवालों को उनके बीते हफ्ते के कामों के लिए सराहते हैं तो कई बार फटकारते भी हैं।

इसके बाद वीकेंड का वार एपिसोड में किसी न किसी सदस्य पर इविक्शन की तलवार भी गिरती है।

जिसकी वजह से हर नॉमिनेटेड सदस्य के मन में खुद को बेघर होने का डर सताता है।

weekend-ka-vaar  exclusive-and-confirm  bigg-boss-14 jaan-kumar-sanu-evicted-this-week

इस बार इविक्शन की तलवार नॉमिनेटेड हुए 6 सदस्यों पर लटकी हुई है।

इन सदस्यों में जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin), रूबीना दिलाइक (Rubina Dilaik),

एजाज खान (Eijaz Khan), कविता कौशिक (Kavita Kausik), निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) और जान कुमार सानू का नाम है।

सुशांत सिंह राजपूत मौत और अक्षय कुमार का 500 करोड़ का मानहानि का केस

अब ताजा जानकारी की मानें तो बिग बॉस 14 में इस बार जिस कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हुआ है,

वो कोई और नहीं बल्कि दिग्गज सिंगर कुमार सानू के बेटे जान (Jaan Kumar Sanu) हैं।

weekend-ka-vaar  exclusive-and-confirm  bigg-boss-14 jaan-kumar-sanu-evicted-this-week

इस बारे में हामारे विश्वनीय सूत्रों से जानकारी मिली है।

हमारे सूत्रों के मुताबिक वीकेंड का वार एपिसोड से जान कुमार सानू को बेघर कर दिया गया हैं। 

Bigg Boss 14: जैस्मिन भसीन नागिन है!….जानें सोशल मीडिया पर फैंस ने क्यों दिए ये रिएक्शन

बता दें इस बार नॉमिनेटेड सदस्यों में निक्की तम्बोली और जान कुमार सानू के बीच ही कांटे की टक्कर थी।

जबकि बाकी चारों कंटेस्टेंट जान कुमार सानू और निक्की तम्बोली की तुलना में ज्यादा मजबूत हैं और अपना गेम अच्छे से खेल रहे हैं।

weekend-ka-vaar  exclusive-and-confirm  bigg-boss-14 jaan-kumar-sanu-evicted-this-week

कविता कौशिक ने हाल ही में घर में दूसरी बार एंट्री ली है। इससे पहले वो महज 2 ही हफ्ते में घर से बेघर हो गई थी।

कविता कौशिक की तेज-तर्रार बोली और एजाज खान के साथ उनकी भयंकर हुई लड़ाई के चलते मेकर्स ने उन्हें बेघर कर दिया था।

जिसके बाद कविता कौशिक घर में दोबारा एक नए अवतार के साथ आई हैं।

BB14 Exclusive & Confirmed : घर से इस मजबूत सदस्य के बाहर जाने से सभी मेंबर shocked

 

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button