Trending

22 से 28 नवंबर साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह

साप्ताहिक राशिफल 22 से 28 नवंबर 2020 : इस सप्ताह आप अपनी मजबूत इरादों से सब जगह विजयी होंगे.

astrology-in-hindi-want-to-know-your-weeklyhoroscopes 22nd-to-28th-november saptahik-rashifal

22 से 28 नवंबर साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह

मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ  (Aries)

यह  सप्ताह आपके जरूरी कामकाज पूरे होने का कारण बनेगा। शादी के भी ऑफर मिल सकते हैं। कामयाबी तक जाने वाले रास्ते सीधे नहीं होते पर कामयाबी मिलने के बाद सभी रास्ते सीधे हो जाते हैं l यह सप्ताह नौकरी में आपकी पदोन्नति को लेकर आयेंगा। आप अपने कार्यों पर जो मेहनत करते है समय पर जो काम आप पूरा करते है उसीका नतीजा है की आपके लिए सफलता का द्वार खुला है l कहते है न जैसी करनी वैसी भरनी l यह कहावत मेष राशि वाले जातको के लिए एकदम सही है l कुछ छोटे-मोटे विवादों को छोड़ दे तो आपके लिए यह सप्ताह अच्छा ही होगा l कही न कही आप की जो चिंताएं है वो आपकी सेहत पर इसका असर डालेंगी और आप थोडा बीमार भी हो सकते है l खाने में थोड़ी सतर्कता बरतें l बाहर के खानो से थोड़ा सा परहेज करें l आपकी जिंदगी के लिए एक नई सौगात लेकर आयेंगा यह सप्ताह l पत्नी व बच्चो से संबंध सामान्य रहेंगे l

यह सप्ताह आपके लिए 78% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है गुरुवार व शुक्रवार और तारीख  : 26,27

astrology-in-hindi-want-to-know-your-weekly-horoscopes

वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो  (Taurus): 

यह सप्ताह आपके लिए अपार खुशियाँ लेकर आया है l घर बार हो या व्यापार या नौकरी सभी जगह आपका वर्चस्व रहेगा l हाथ में लिया हुआ हर काम आप पूरा करेंगे l मान-सम्मान, धन, एश्वर्य सभी इस सप्ताह आपके पास होंगे l विदेश यात्रा का संजोग है l कोई जातक अगर परीक्षा या नौकरी की तैयारी कर रहा है तो यह समय उनके लिए काफी उत्तम है l आप पर गणेशजी की विशेष कृपा रहेगी l मंगलवार के दिन अपने बड़ो-बुजर्गों- गुरुओं का आशीर्वाद ले काम करें बड़ी सफलता मिलेगी l कोई गुप्त धन मिलने की संभावना है l नसीब का साथ बहुत ही अच्छा है l कुल मिलाकार यह सप्ताह आपके लिए ढेरों खुशिया लेकर आयेगा l 

यह सप्ताह आपके लिए 61% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख  : 23,24

astrology-in-hindi-want-to-know-your-weeklyhoroscopes 22nd-to-28th-november saptahik-rashifal

मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह  (Gemini):

इस सप्ताह अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा?इस सप्ताह  नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। जिनसे आप प्यार करते हैं, उनसे इस सप्ताह  सारी ग़लतफ़हमी दूर हो सकती है। इस सप्ताह आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे। आने वाले समय में दफ़्तर में आपका  काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा। अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा सप्ताह है।

यह सप्ताह आपके लिए 68 % शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार व शनिवार और तारीख : 27,28

astrology-in-hindi-want-to-know-your-weekly-horoscopes

कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  (Cancer):

इस सप्ताह छोटी-छोटी बातो में उलझने की बजाये कुछ कर गुजरने का है l आपकी इन्ही हरकतों की वजह से आप सफलाता के पास होते हुए भी सफल नहीं हो पा रहे है l अगर सफल होना है तो व्यर्थ के झगड़ों से बचें और अपना सारा ध्यान अपनी मेहनत पर दे फिर देखे किस तरह आप प्रगति करतें है l अभी तक यह होता आया है की थाली में रखा खाना भी किसी और को चले गया और आप मुह ताकतें रह गएँ l समझदार इंसान ख़ामोशी से काम करता है तब सफलता खुद शोर मचाती है। सेहत में  थोड़ी पीड़ाएं उभर सकती हैं  पर उपचार से सब दूर हो जायेंगी l घर-परिवार आपके लियें खर्चों का कारण बनेगा l कुल मिला के यह सप्ताह आपके लिए ठीक-ठाक होगा l  

यह  सप्ताह आपके लिए 70% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है बुधवार व गुरूवार और तारीख  : 25,26

astrology-in-hindi-want-to-know-your-weeklyhoroscopes 22nd-to-28th-november saptahik-rashifal

सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे  (Leo):

कहते है क्रोध सभी गुणों को हर लेता है और लोगो के सामने आपके छुपे हुए अवगुण आ जाते है l इसलिए आज क्रोध आने की  बहुत ही ज्यादा संभावना है l  गणेश जी की सेवा करने से मन प्रफुल्लित और आनंदमय रहेगा l इस सप्ताह छोटी-छोटी बातो में उलझने की बजाये कुछ कर गुजरने का है l आपकी इन्ही हरकतों की वजह से आप सफलाता के पास होते हुए भी सफल नहीं हो पा रहे है l अगर सफल होना है तो व्यर्थ के झगड़ों से बचें और अपना सारा ध्यान अपनी मेहनत पर दे फिर देखे किस तरह आप प्रगति करतें है l

कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए 67% अच्छा है l 

आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार व शुक्रवार और तारीख  : 24,27

कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):

काल-सर्प जैसे दोष होने की वजह से इन-राशि वाले जातकों पर  संकट के बादल मंडराते रहेंगे l पर घबराने  की बात नहीं है l सारे कष्टों का उपाय होता है l प्रॉब्लम बिना सलूशन के नहीं आती l यह सप्ताह आर्थिक मौर्चें से लेकर पारिवारिक कलह वाद-विवाद आदि का कारण बनेगा l आप समझ ही नहीं पायेंगे के आप के साथ हो क्या रहा है l थोड़ा सा कष्ट होगा l स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहेगी l पारिवारिक जीवन में कठिनाइयाँ आएंगी। व्यापार-व्यवसाय मध्यम रहेगा। महत्वपूर्ण कार्यों को टालना ही ठीक रहेगा। आर्थिक हानि हो सकती है।

यह सप्ताह आपके लिए 78% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार,बुधवार,शनिवार और तारीख  : 24,25,28

astrology-in-hindi-want-to-know-your-weeklyhoroscopes 22nd-to-28th-november saptahik-rashifal

तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):

इस सप्ताह आपका समय शुभ है l आपके परिवार से आपको बहुत सपोर्ट मिलेगा l आपकी पत्नी आपके ख़ुशी का कारण बनेगी l आपके काम पूरें होंगे अगर विघ्न आयें तो माँ शक्ति का ध्यान करें सारे कष्ट दूर हो जायेंगे l आपके लिए शुक्रवार और शनिवार का दिन अति उत्तम है l आप के लिए यह सप्ताह विशेष फल दायक है l कहते है जहाँ चाह होती है वहां राह होती है l इसलिय अपनी मंजील अपने इरादें को मजबूत कर ले l क्योंकि मजबूत इरादें ही आपको आपकी मंजील तक लेकर जायेंगे l  आपके मजबूत इरादें आपका काम आसान करेंगे l सप्ताह के मध्य में थोड़ी रुकावटें आ सकती है पर अंत में सभी कार्य पूर्ण हो जायेंगे l 

यह सप्ताह आपके लिए 65% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख  : 28

वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  (Scorpio):

हर रोज़ गिरकर भी, मुक़म्मल खड़े हैं…! ऐ ज़िंदगी देख, मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं …!!” इस सप्ताह आप अपनी मजबूत इरादों से सब जगह विजयी होंगे l इस सप्ताह आप सहयोगी की भूमिका को स्पष्ट रूप से तय करने में लगे रहेंगे। जो विवादों से बचने में सहायता करेंगे। इस सप्ताह निजी संबंधों की तरफ ध्यान ज्यादा रहेगा l बीवी या प्रेमिका से संबंध और अच्छी स्थिति में बने रहेंगे। छोटी-मोटी बीमारिया से शरीर तकलीफ में रहेगा l कार्य में सफलता का योग है l संतान की ओर से अच्छे समाचार मिलेंगे। दिन उत्साहवर्धक एवं मनोरंजनमयी रहेगा। कई दिनों के रुके कार्य पूर्ण होने के अवसर हैं। 

यह सप्ताह आपके लिए 66% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है गुरुवार व शुक्रवार और तारीख  : 26,27

astrology-in-hindi-want-to-know-your-weeklyhoroscopes 22nd-to-28th-november saptahik-rashifal

धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे  (Sagittarius):

पिछले कुछ सप्ताह में जो मानसिक और शारीरिक परेशानिया हुई थी उनसे छुटकारा पाने का समय है l इस सप्ताह आपकी परेशानियों का अंत होगा l निवेश और खरीददारी के अवसर इस सप्ताह आपको मिल सकते हैं। संबंधों में भी सुधार होता रहेगा। आराम करने का मौका मिल सकता है। यह सप्ताह पिछले कुछ दिनों से बेहतर रहेगा। शारीरिक स्फूर्ति रहने से कार्यो में उत्साह रहेगा। रुके हुए कार्य थोड़े से प्रयास से पूर्ण होंगे। यह सप्ताह बनाई नई योजनाएं संध्या के समय अधिक फलीभूत होंगी। सामाजिक कारणों के लिए भी समय निकालना पड़ेगा। सरकारी कार्य  करना ठीक रहेगा निश्चित सफलता मिलेगी।

यह सप्ताह आपके लिए 68% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है बुधवार व गुरूवार और तारीख  : 25,26

मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी  (Capricorn):

जिन्दगी को हमेशा मुस्कुराकर गुजारो, क्योंकि….. आप नही जानते की यह कितनी बाकी है..! यह सप्ताह पिछले दिनों  से बेहतर रहेगा l परिश्रम तो इस सप्ताह भी अधिक ही रहेगा लेकिन इसका फल तुरंत मिलने से धर्य बना रहेगा। यह सप्ताह कुछ काम बेमन से भी करने पड़ेंगे लेकिन इसका फल निकट भविष्य में मंत्रियों जैसा सम्मान दिलाएगा। कार्य व्यवसाय में अन्य लोगो की अपेक्षा कम मेहनत से लाभ अर्जित कर लेंगे। महिला वर्ग नई-नई फरमाइशें करके घर का बजट बिगाड़ेंगी।  पारिवारिक संबंधो को जोड़ कर रखने का प्रयास करें।  आपकी विवेकी कार्यशैली रहने से आपसी विवादों को बढ़ने नही देंगे पैतृक संपत्ति संबंधित मामलों में जल्दबाजी करने से पहले ध्यान रहे इसके परिणाम आगे गंभीर हो सकते है। सरकारी कार्य लेदेकर करने से बचें। सेहत छोटी मोटी समस्या को छोड़ ठीक रहेगी। 

यह सप्ताह आपके लिए  66% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है सोमवार व बुधवार और तारीख  : 23,25

astrology-in-hindi-want-to-know-your-weeklyhoroscopes 22nd-to-28th-november saptahik-rashifal

कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा  (Aquarius):

हमारा व्यवहार कई बार हमारे ज्ञान से अधिक अच्छा साबित होता है। क्योंकि जीवन में जब विषम परिस्थितियां आती हैं, तब ज्ञान हार सकता है, किन्तु व्यवहार से हमेशा जीत होने की संभावना रहती है। यह सप्ताह मिश्रित फलदायी रहेगा। आर्थिक रूप से सप्ताह लाभदायक रहने पर भी मन किसी गुप्त चिंता के कारण व्याकुल रहेगा। सप्ताह के आरंभ में किसी स्वयं जन से आनंददायक समाचार मिलेंगे। कार्य क्षेत्र पर सप्ताह लंबे समय तक लाभ देने वाले सौदे हाथ लग सकते है। व्यवसायी वर्ग की मानसिकता जोखिम वाले कार्यो से शीघ्र पैसा बनाने की रहेगी इसमे सफल भी रहेंगे। भाई-बंधुओ का सहयोग इस सप्ताह अपेक्षाकृत कम ही रहेगा। सन्तानो की प्रगति से संतोष होगा। सरकारी कार्यो में धन खर्च होगा लेकिन कुछ लाभ नही मिलेगा। महिलाओं को छोड़ घर के अन्य सदस्य आपसे ईर्ष्यालु व्यवहार रखेंगे। मित्र मंडली में खर्च करने पर खुशामद होगी। रात्रि में किसी से कलह होगी सावधान रहें

यह सप्ताह आपके लिए 79% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार,बुधवार, और गुरुवार व तारीख  : 24,25,26

मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):

सोमवार से बुधवार तक आपके लिए सही समय लेकर आया है l यह तीन दिन आपके जीवन में एक बड़ा बदलाव लेकर आयेंगे l आपकी कोई दिली ख्वाइश जल्द पूरी होने वाली है l अपने प्रियतम के साथ बिताया हुआ हर पल आपके लिए एक नयी ऊर्जा लेकर आयेगा l माँ-बाप या पुत्र-पुत्री के साथ संबंध में थोड़ी खटास आ सकती है l जिंदगी एक गाडी की तरह है दोनों पहियों का मजबूत होना जरुरी है l आपके हर काम का आप पर और आपके परिवार पर असर होगा l कूल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए अच्छा है l आपका मंगल हो l

यह सप्ताह आपके लिए 72% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और गुरुवार व तारीख  : 25,26

astrology-in-hindi-want-to-know-your-weeklyhoroscopes 22nd-to-28th-november saptahik-rashifal

नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
इस हफ्ते जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।

(इनपुट सोशल मीडिया से)

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button