Ye Rishta actress Mohena Kumari COVID19 negative now
नई दिल्ली: टीवी के लोकप्रिय शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ की एक्ट्रेस और उत्तराखंड के राजनीतिक घराने की बहू मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) उर्फ कीर्ति (दर्शक ऑनस्क्रीन इसी नाम से जानते है) कोरोनावायरस से मुक्त हो गई है। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।
गौरतलब है कि ये रिश्ता…में नायरा की भाभी का रोल करने वाली कीर्ति उर्फ मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumari singh) कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।
सिर्फ कीर्ति यानि मोहिना कुमारी सिंह ही नहीं बल्कि उनका पूरा परिवार और स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव (Mohena Kumari singh corona positive)पाया गया और मोहिना सहित पूरे परिवार को अस्पताल में एडमिट करवाया गया।
मोहिना अपने पति सुयश और ससुरालवालों के साथ उत्तराखंड में रहती है।
शादी के बाद से उन्होंने टीवी की दुनिया को अलविदा कह दिया है। मोहिना कुमारी (Mohena Kumari) कोरोना संक्रमित पाई गई थी, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के बाद अब वह कोरोनावायरस से ठीक हो गई है। मोहिना कुमारी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।
Ye Rishta actress Mohena Kumari COVID19 negative now
https://www.instagram.com/p/CCFy9YFDxlb/?utm_source=ig_web_copy_link
एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ ऋषिकेश के एम्स में भर्ती हो गई थी। जिस तरह मोहिना कुमारी ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी खुद इंस्टाग्राम पोस्ट पर दी थी। ठीक उसी तरह उन्होंने कोरोनावायरस से ठीक होने की जानकारी भी खुद इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है।
फैंस को जानकर खुशी होगी कि अब मोहिना कुमारी कोरोनावायरस से ठीक हो गई है लेकिन इसके साथ ही एक बुरी खबर यह है कि अब उनके भाई दिव्यराज सिंह (Divyaraj Singh) को कोरोनावायरस हो गया (Mohena Kumari brother get corona positive) है।
https://www.instagram.com/p/CCF-8WoDff5/?utm_source=ig_web_copy_link
मोहिना कुमारी (Mohena Kumari) ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हम नेगेटिव और तुम अब पॉजिटिव आए हो। लेकिन मुझ पर विश्वास करो, तो जितना बुरा यह दिखता है, उतना है नहीं दादू।
केवल अपना ‘काढ़ा’ पियो. घर का अच्छा खाना खाओ, फल, सब्जियों और दालों का सेवन करो। रोजाना विटामिन सी की गोलियां खाएं, एसी का इस्तेमाल ना करें, गर्म पानी से गरारे करें. ऑक्सीमीटर को अपने पास रखें और अपने दिल की धड़कन लगातार नापते रहें. हमारी तरफ से आपके लिए ढ़ेर सारा प्यार।”
मोहिना कुमारी (Mohena Kumari) का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। मोहिना के अनुसार, जब उनका COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया तो वे डर गई थीं।
Ye Rishta actress Mohena Kumari COVID19 negative now
लेकिन फिर सही देखभाल और खानपान से मोहिना कुमारी ने न केवल कोरोनावायरस (Coronavirus) पर जीत हासिल कर ली। बल्कि अब वह अपने भाई सहित उन तमाम लोगों के लिए एक मिसाल है जो कोरोना संक्रमित होने पर डर रहे है।
बता दें, मोहिना कुमारी स्टार प्लस (Star Plus) के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)’ में नायरा की भाभी के रूप में कीर्ति के रोल में नजर आईं थीं।
Ye Rishta actress Mohena Kumari COVID19 negative now