Mumbai Rain : कोरोना व आसमानी आफत से मुंबईकर परेशान
हिन्दमाता, चेम्बुर, कुर्ला, सायन, खार व कई निचले इलाकों में पानी भरा
mumbai-rains-heavy-rains-continue-in-mumbai-low-lying-areas-waterlogged-like-hindmata-chembur-etc
Mumbai (समयधारा) : एक तरफ मुंबई में कोरोना की मार देश भर में सबसे ज्यादा है l
तो दूसरी तरफ पिछले तीन दिनों से इंद्र देवता ने भी अपना कहर बरसा रखा है l
मुंबईकरों की परेशानियों का अंत जल्द ही खत्म नहीं होगा l रविवार को भी मुंबई में भारी बारिश हुई ।
रविवार को मुंबई के हिंदमाता, चेम्बूर, सायन, कुर्ला आदि निचले इलाकों में पानी भर गया l
यहाँ रहने वाले लोंगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l
इससे पहले शनिवार को भी यहां तेज बारिश रिकॉर्ड किया गया था। आने वाले दिनों में मुंबई में लगातार बारिश होने के आसार हैं।
Breaking Mumbai Rain : फिर आई आफत की बारिश, एअरपोर्ट बंद (12.00pm)
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई के लिए Yellow Alert जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, थाणे, रायगढ़ में रविवार को भी तेज बारिश होगी।
भारी बारिश की वजह से शहर में जगह-जगह जाम लग गया है। मुंबई में सबसे ज्यादा बारिश थाणे में हुई है।
इस इलाके में 213.3mm बारिश रिकॉर्ड की गई है। जबकि कांदीवली में 184.3mm बारिश हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज अगले तीन घंटों तक तेज बारिश होगी।
तेज बारिश की वजह सेंट्रल मुंबई में हिंदमाता (Hindmata) और पूर्वी सबर्ब इलाके के चेंबुर में पानी भर गया।
साउथ मुंबई के कोलाबा में पिछले 24 घंटों के दौरान 129.6 mm बारिश रिकॉर्ड की गई l
Mumbai Rain : 44 साल में 24 घंटे के अंदर हुई दूसरी सबसे ज्यादा बारिश
mumbai-rains-heavy-rains-continue-in-mumbai-low-lying-areas-waterlogged-like-hindmata-chembur-etc