न लाखों का खर्चा, न कोई दवाई, इस ट्रिक से चेहरे से चश्मा गायब हो जाएगा भाई
अगर आप भी अपनी आंखों से चश्मा कैसे हटाएं(Ankho-se-chashma-kaise-hataye)? इसका उपाय खोज रहे है तो आज हम इसका हल बिल्कुल फ्री में लेकर आएं(how-to-remove-spectacles-in-one-month-naturally)है।
Ankho-se-chashma-kaise-hataye-how-to-remove-spectacles-in-one-month-naturally
नयी दिल्ली (समयधारा) :क्या आप भी चाहते है कि आपके चेहरे की खूबसूरती को कम करने वाला चश्मा(spectacles)आपकी आंखों से उतर जाएं?
लेकिन आप डरते है कि अब नंबर इतना ज्यादा बढ़ गया है और उम्र भी बढ़ रही है तो भला अब कैसे चश्मा उतरेगा(how-to-remove-spectacles-in-one-month-naturally)?
अगर इन सवालों के जवाब हां है तो आज हम आपकी समस्या का हल लेकर आएं है।
आप बिना पैसा खर्च किए, बिना किसी दवाई के अपनी आंखों से चश्मा सिर्फ कुछ ही दिनों में उतार सकते है। जी हां, हम कोई मजाक नहीं कर रहे बल्कि सच कह रहे है।
कुछ सिंपल ट्रिक्स है जिनके सहारे आप अपनी आंखों से चश्मा उतार सकते(remove glass from eyes)है और पहले ही तरह अपना चेहरा बिना चश्मे के और सुंदर बना सकते है।
हालांकि ऐसा नहीं है कि चश्मा लगाने से आपकी खूबसूरती में कोई दाग लग जाता हो,लेकिन हर कोई चाहता है कि काश,मेरे चेहरे पर पहले की तरह चश्मा नहीं रहता तो कितना अच्छा रहता।
अगर आप भी अपनी आंखों से चश्मा कैसे हटाएं(Ankho-se-chashma-kaise-hataye)? इसका उपाय खोज रहे है तो आज हम इसका हल बिल्कुल फ्री में लेकर आएं(how-to-remove-spectacles-in-one-month-naturally)है।
यह आर्टिकल न सिर्फ आपकी आँखों के लिए वरदान साबित होगा बल्कि आपके दोस्त परिवार के सदस्य जिनकी नजर कम हो गयी है
उन लोगों के लिए भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम होगा l
क्या आपकी दूर की नजर कमजोर है यानी आपको दूर की चीजें धुधंली दिखती है? या फिर आपकी नजदीक की नजर कमजोर है..?
वजह जो भी हो, अगर आपकी नजर कमजोर है तो यह सिंपल ट्रिक आपकी नजरों को तेज करने के लिए काफी है l
जोक्स : पति-पड़ोसन की डेथ कैसे हुई ? पत्नी-दाल के भाव बहुत बढ़ जाने से…
- पेंसिल :
जी हाँ, एक पेंसिल आपकी आँखों की रोशनी को काफी तेज और आकर्षक बना सकती है l
आपको सिर्फ एक काम करना है l पेंसिल को छीलकर उसकी नौक को नुकीली कर देना है जैसा की हम लिखने के लिए करते है l
उसके बाद उस पेंसिल की नौक को ध्यान से देखना है एकटक l
Ankho-se-chashma-kaise-hataye-how-to-remove-spectacles-in-one-month-naturally
फिर उसे धीरे-धीरे अपने आँखों के करीब लाना है इतना करीब की वह आपकी आँखों से नजर न आये l
महंगाई भूल जाओ,इस बेहद सस्ते Mini AC से सिर्फ 138 रुपये में बर्फ सी ठंडक पाओ
इस क्रिया को करीब-करीब 5 से 10 बार दोहराना है दिन में दो बार कभी-भी पर जब भी आप इस क्रिया को दोहराए उसका समय रोज निश्चित कर ले l
इस क्रिया को निरंतर 4 से 7-8 हफ़्तों तक करने से आपकी आँखों में चमत्कारी बदलाव नजर आयेंगे l आपकी नजरें तेज हो जायेगी l
Ankho-se-chashma-kaise-hataye-how-to-remove-spectacles-in-one-month-naturally
इसी के साथ आपके दिमाग की भी कसरत हो जायेगी l तो है ना एकदम आसान सा तरिका l
अगर यह तरिका आपको थोड़ा सा मुश्किल भरा लग रहा है l तो यह दूसरा आसान सा तरिका आजमायें l
- मोमबत्ती : जी हाँ एक मोमबत्ती जो हमें अँधेरे में प्रकाश दिखाती है l वही मोमबत्ती अब आपकी नजरों में भी प्रकाश डालेगी l
यानी आपकी नजरों को तेज करने का काम करेगी l आपको करना क्या है …
एक मोमबत्ती को जलाकर अपनी आँखों के समांतर करीब 1 से डेढ़ फीट की दुरी पर रखना है l
और बिना पलक झपकाएं मोमबत्ती की लौ को आँखों से पानी छलकने तक देखते रहना है l यह क्रिया भी दिन में दो बार करनी है l
Ankho-se-chashma-kaise-hataye-how-to-remove-spectacles-in-one-month-naturally
अगर आप सुबह उठने के बाद और शाम को या रात को सोने से पूर्व करेंगे तो काफी अच्छा होगा l
नवरात्री 2022 पर भेजें प्यार भरें शुभकामनाएं संदेश-स्टेटस्-वॉलपेपर-फोटो
आप किसी भी समय अपनी सुविधा अनुसार दिन में दो बार कभी भी कर सकते है l
यह क्रिया आप लगातार 5 से 6 हफ़्तों करेंगे तो आपकी आँखों में जबरदस्त बदलाव नजर आयेगा l
जल्द ही आपकी आँखों से नंबर हट जायेंगे और आप बिना चश्में के नंगी आँखों से एक बार फिर देख सकेंगे l
इस क्रिया को करने से कोई भी आर्थिक या दूसरा साइड इफ्फेक्ट नहीं होगा और आप आसानी से चश्में सहित आँखों के नंबर से छुटकारा पा लेंगे l
April में 4 दिनों की एक साथ आ रही छुट्टी, मौज करें..!! 15 दिन बैंक रहेंगे बंद
Ankho-se-chashma-kaise-hataye-how-to-remove-spectacles-in-one-month-naturally