कोरोना वैक्सीन पर खुशखबरी! मॉडर्ना का दावा 94.5 पर्सेंट असरदार है,संपर्क में भारत
हम केवल मॉडर्ना से ही नहीं बल्कि फाइजर, सीरम इंस्टिट्यूट, भारत बायोटेक और जाइडस कैडिला के साथ भी प्रत्येक टीके के क्लीनिकल परीक्षण की प्रगति को लेकर संपर्क में हैं...
COVID-19 Vaccine Moderna claims success rate 94.5 per
नई दिल्ली:कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण से जूझ रहे पूरे विश्व के लिए खुशखबरी है।
अमेरिका की लोकप्रिय बायोटेक कंपनी मॉडर्ना(Moderna)अपनी कोविड वैक्सीन (COVID-19 vaccine) लाने को तैयार है,
इसके नतीजों के लिए कंपनी ने सोमवार को दावा किया कि मॉडर्ना की COVID-19 वैक्सीन (Moderna claims success rate 94.5 per) कोरोना वायरस के संक्रमण को 94.5 पर्सेंट तक खत्म करने में सफल है।
भारत सरकार भी मॉडर्ना से कोविड वैक्सीन के डेवलपमेंट पर निरंतर संपर्क में है। मॉडर्ना के अलावा भारत दूसरी अन्य कंपनियों की कोविड वैक्सीन के लिए भी बातचीत कर रहा (India in contact modera and others)है।
सोमवार को मॉडर्ना ने कहा था कि कोविड-19 के खिलाफ टीके- एम आरएनए-1273 के तीसरे चरण के अध्ययन के लिए नियुक्त स्वतंत्र डाटा सुरक्षा निगरानी बोर्ड (डीएसएमबी) ने टीके को 94.5 प्रतिशत(COVID-19 Vaccine Moderna) प्रभावी पाया है।
इस बाबत केंद्र सरकार के एक सूत्र ने बताया कि, ‘हम केवल मॉडर्ना से ही नहीं बल्कि फाइजर, सीरम इंस्टिट्यूट, भारत बायोटेक और जाइडस कैडिला के साथ भी प्रत्येक टीके के क्लीनिकल परीक्षण की प्रगति को लेकर संपर्क में हैं।’
क्लीनिकल अध्ययन के नियमों में जरूरत के अनुसार ढिलाई- COVID-19 Vaccine Moderna
नए औषधि और कॉस्मेटिक नियम 2019 के अनुसार यदि किसी दवा या टीके का परीक्षण हो चुका है और उसे भारत के बाहर नियामक मंजूरी मिल गई है,
तो उसे सुरक्षित नियामक मंजूरी के लिए यहां दूसरे और तीसरे चरण के क्लीनिकल अध्ययन से गुजरना होगा।
हालांकि इमर्जेंसी और महमारी जैसे हालात में जरूरत पड़ने पर इन नियमों में ढील दी जा सकती है।
अन्य कंपनियां कोविड टीके बना रही है COVID-19 Vaccine Moderna
कैंब्रिज, मेसाचुसेट्स स्थित मॉडर्ना की घोषणा से एक सप्ताह पहले ही फाइजर और बायोएनटेक ने कहा था कि उनके कोविड-19 के टीके प्रतिभागियों में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में 90 प्रतिशत से अधिक प्रभावी पाए गए (COVID-19 Vaccine Moderna claims success rate 94.5 per)हैं
मॉडर्ना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीफन बांसेल ने कहा, ‘यह हमारे कोविड-19 टीके के विकास में निर्णायक क्षण है।
जनवरी की शुरुआत से हमने इस इरादे से वायरस को समझने का प्रयास किया है कि दुनियाभर में यथासंभव ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाया जा सके।’
भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की देसी वैक्सीन भी ट्रायल के तीसरे फेज में
कोरोनावायरस महामारी के बीच देसी वैक्सीन के मोर्चे पर एक राहत भरी खबर यह है कि भारत बायोटेक की देसी कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ (COVAXIN) ट्रायल के तीसरे और फाइनल स्टेज में है।
इस वैक्सीन कैंडिडिट के दो चरणों के ट्रायल सफल रहे हैं और फिलहाल तीसरे फेज का ट्रायल जारी है।
COVID-19 Vaccine Moderna claims success rate 94.5 per
(इनपुट एजेंसी से भी)