breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबीमारियां व इलाजहेल्थ

अगर यह 6 लक्षण है तो बिना पता लगे आपको हो सकता है कोरोना

कोरोना की इन 6 बड़े लक्षण को जानियें और बचिए इस जानलेवा बिमारी से

these 6 symptoms then you may have corona without knowing

नई दिल्ली (समयधारा): आज देश भर में कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब अपनी उतार पर है l

कई लोग है जो इस भयानक रोग  का शिकार हुए उन्हें खबर ही नहीं लगी की कब उन्हें कोरोना वायरस हुआ l कब वह इस रोग से ग्रसित हुए l

इन सबका कारण कई हो सकते है पर एक बड़ी वजह थी वो थी लापरवाही वही कई लोग इस रोग के लक्षण से भी अनजान थेl

खासकर इन दिनों यह निर्धारित करना कठिन है कि जब आप थोड़ा असहज महसूस कर रहे हैं तो आप वास्तव में किससे पीड़ित हैं।

क्या यह हानिरहित सर्दी है या फिर आपको फ्लू-बुखार हुआ है  या फिर कोरोनावायरस है?

आज हम आपको इसी रोग के 6 ऐसे लक्षण के बारें में बताएँगे जिससे आप फिर से अलर्ट हो जाएँ l

these 6 symptoms then you may have corona without knowing

1.बाल झड़ना (Hair Loss)

2.थकान (Fatigue)

3.सर्दी (Colds)

4.सांस लेने में कठिनाई (Shortness of Breath)

5.गंध और स्वाद से अनजान (Loss of Smell and Taste)

6.लगातार खांसी (Persistent Cough)

1.बाल झड़ना (Hair Loss) : 

जी हाँ शायद आप में से बहुत ही कम लोगों को पता है की बालों के झड़ने और कोरोनावायरस के बीच सीधा संबंध हैl

इस पर बहुत ही कम रिसर्च  किया गया है। अमेरिका और भारत सहित कई देशों में ऐसे कई मामले हैं,

जहां कोरोना वायरस से पीड़ित रोगी को ठीक होने के दौरान अचानक बालों के झड़ने का अनुभव हुआ।

एक डॉक्टर के अनुसार यह महत्वपूर्ण है कि बालों का झड़ना कोरोना वायरस होने की निशानी हो सकता है पर यह कभी भी COVID-19 का एकमात्र लक्षण नहीं हो सकता है।

जब आपको तनाव व अन्य कई लक्षण साथ हो तब बालों का झड़ना भी कोरोना वायरस का एक लक्षण हो सकता है।

these 6 symptoms then you may have corona without knowing

2.थकान (Fatigue)

यदि आप थके-थके से महसूस कर रहे है और आप देख रहे है कि आप कुछ समय से बहुत थके हुए हैं,

साथ ही आपको अन्य दूसरें रोगों के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो हो सकता है कि आप कोरोना वायरस के चपेट में  आ गए हो।

3.सर्दी (Colds)

कोल्ड होना एक आम बात है l वही बारिश और सर्दी में कई लोगों को सर्दी-जुकाम होता है।

पर यहाँ एक बात हो सकती है और वह यह है की नीचे लिखे किसी और अन्य लक्षण के साथ अगर आपको सर्दी हुई है तो

शायद आपको तब आपको कोरोनावायरस हुआ होगा या हो सकता है l 

these 6 symptoms then you may have corona without knowing

  • सरदर्द (Headache)
  • गंध और स्वाद का नुकसान (Loss of Smell and Taste)
  • गले में खरास (Sore Throat)
  • नाक का बहना  (A Runny Nose)
  • समुद्री बीमारी और उल्टी (Nausea and Vomiting)
  • दस्त (Diarrhea)
  • बुखार और ठंड लगना (Fever and Chills)
  • खांसी (A Cough)
  • सांस लेने में कठिनाई / सांस की तकलीफ (Difficulty Breathing/Shortness of Breath )
  • थकान (Fatigue)
  • मांसपेशियों में दर्द (Muscle Pain)

4.सांस लेने में कठिनाई (Shortness of Breath)

सांस में तकलीफ वायरस के सबसे ज्यादा प्रमुख लक्षणों में से एक है। कई लोग जिन्हें कोविड हुआ है,

उन्हें महीनों से सांस लेने में तकलीफ होती रही है। आप कब तक इस समस्या से पीड़ित हो, यह अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है l

यह जरुरी भी नहीं है की आपको कोरोना ही हुआ है यह संभवतः फेफड़ों में लंबे समय तक सूजन का कारण भी हो सकता है।

लेकिन एक बात जो स्पष्ट है, वह यह है कि यह कोरोना ग्रसित रोगियों के सबसे ज्यादा वाले लक्षणों में से एक है।

these 6 symptoms then you may have corona without knowing

5.गंध और स्वाद से अनजान (Loss of Smell and Taste)

गंध और स्वाद की कमी कोरोनावायरस के मुख्य लक्षणों में से एक है।

यह लक्षण हर रोगी में नहीं होता है पर ज्यादातर रोगियों में इसकी पहचान की गयी है l खासकर भारत में l

कभी-कभी  सामान्य सर्दी-जुकाम के वजह से भी हो  गंध का अहसास नहीं होता है।

यदि आप लंबे समय से गंध और स्वाद को नहीं पहचान नहीं पा रहे हो तो आप कोरोना वायरस से पीड़ित  हो सकते हो l 

पर इस लक्षण को हल्के में मत ले और तुरंत जाकर COVID-19 की जांच करा लें।

these 6 symptoms then you may have corona without knowing

6.लगातार खांसी (Persistent Cough)

लगातार खांसी का आना भी COVID-19 का एक सामान्य लक्षण है।

कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति को अक्सर सूखी खांसी की समस्या होते है l सरल भाषा में बलगम का न आना हो सकते है।

एक अमेरिकी अध्ययन में पाया गया कि जिन 43 प्रतिशत लोगों को वायरस हुआ है, उनमे खांसी होना भी एक लक्षण है l 

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button