immunity booster food-fruits-बरसात के दिनों में इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग करेंगे ये 6 फल
तेज चिलचिलाती धूप और फिर उसके बाद मॉनसून(Monsoon)की शुरुआत ने लोगों की इम्यूनिटी को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है...
immunity-booster-food-fruits-increase-immunity-in-monsoon
नई दिल्ली:वैसे ही कोरोना महामारी(Coronavirus) के कारण आमजन की रोग-प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित हुई है।
ऐसे में कल तक इम्यूनिटी(Immunity)शब्द पर ध्यान न देने वाले लोग भी आज न केवल इसका अर्थ जान और समझ रहे है,
बल्कि तमाम ऐसे उपाय आजमा रहे है जिनसे उनका इम्यूनिटी सिस्टम यानि रोग-प्रतिरोधक प्रणाली (increase immunity home remedies)दुरुस्त हो सकें।
तेज चिलचिलाती धूप और फिर उसके बाद मॉनसून(Monsoon)की शुरुआत ने लोगों की इम्यूनिटी को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है।
भले ही बरसात(Rain) चिलचिलाती धूप से राहत पहुंचा दें लेकिन बीमारियों की शुरुआत भी इसी मौसम से होती है।
immunity-booster-food-fruits-increase-immunity-in-monsoon
चूंकि बारिश के दिनों में सर्द-गर्म होने से सर्दी-जुखाम(Cold-Cough),बुखार(Fever)फ्लू (Flu)और तमाम तरह के स्कीन इंफेक्शन(infection) होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है।
कोरोनावायरस(Coronavirus) में भी सर्दी-जुखाम और बुखार ही सर्वोपरि लक्षण माना गया है।
ऐसे में जरुरी है कि तमाम ऐसे उपाय आजमाएं जाएं कि आप इनकी चपेट में न ही आएं और अगर आ भी जाएं तो घर बैठे ही घरेलू खाना खाने से आपकी इम्यूनिटी (immunity-booster-food-fruits)बढ़ जाएं।
मौसम में बदलाव के कारण इम्यूनिटी कमजोर सबसे ज्यादा होती है। बरसात के दिनों में सेहत का विशेष रुप से ख्याल रखने की आवश्यकता है।
स्ट्रॉन्ग इम्यूनिटी होने से आपका शरीर न केवल हर तरह के वायरल इंफेक्शन से खुद को बचाने में सक्षम रहता है, बल्कि अगर हम बीमारी की चपेट में आ भी जाएं तो हालात गंभीर नहीं होते और आप आराम से ठीक हो सकते है।
ऐसे में जरुरी है कि आप अपने खाने में ऐसे फल या फ्रूट्स खाएं जो मॉनसून में आपकी इम्यूनिटी को मजबूत(increase-immunity-in-monsoon)बनाएं।
तो चलिए अब हम आपको इम्यूनिटी बूस्टर खाद्द वस्तुओं या फ्रूट्स(immunity booster food) के बारे में बताते है,जो घर बैठे आपकी इम्यूनिटी को मजबूत बना सकते है:
immunity-booster-food-fruits-increase-immunity-in-monsoon: