
Happy Janmashtami 2025 quotes-wishes-Hindi Shayari-Krishna Janmashtami-status
भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव यानि कृष्ण जन्माष्टमी(Krishna-Janmashtami) इस वर्ष आज शनिवार 16 अगस्त 2025(Janmashtami 2025)को देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है।
कान्हा का जन्मोत्सव हिंदू धर्म में सर्वाधिक हर्षोउल्लास और श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है। दरअसल,प्रतिवर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन मनाया जाता है।
चूंकि इसी दिन काली-अंधेरी तूफानी रात में भगवान कृष्ण ने अहंकारी,अत्याचारी कंस का वध करने के लिए जन्म लिया था।
तब से हर साल कृष्णजन्मोत्सव यानि जन्माष्टमी या कृष्ण जन्माष्टमी(Janmashtami)का पावन पर्व भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को पूर्ण विधि-विधान और श्रद्धापूर्वक विश्वभर में मनाया जाता है।
इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त 2025, शनिवार यानि आज है।
पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक,कृष्ण जन्माष्टमी के दिन व्रत-पूजन करने से भगवान कृष्ण का आशीर्वाद मिलता है और प्रत्येक कार्य में आ रही बाधा दूर होती है और मानव जन को धन-दौलत और सुख-शांति व भगवान विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण(Lord Krishna)का जन्म हुआ था। इसलिए इसे न सिर्फ मथुरा-वृन्दावन में बल्कि समूचे भारत में हर्षोल्लास से मनाया जाता है। जन्माष्टमी के दिन मध्यरात्रि में कान्हा के बाल-स्वरूप की पूर्ण विधि-विधान से पूजा की जाती है।
उनके जन्म का उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। कृष्णभक्त अपने भगवान की कृपा पाने के लिए इस दिन व्रत या उपवास धारण करते है और मध्यरात्रि बाल-गोपाल के जन्मोत्सव के बाद अपना व्रत तोड़ते है।
मध्यरात्रि में कृष्ण जी को दूध, दही, शहद, घी और गंगाजल से मिश्रित पंचामृत से नहलाया जाता है और कान्हा का पूर्ण श्रृंगार किया जाता है और उन्हें मनपसंद पकवान भोग स्वरूप अर्पित किए जाते है।
जन्माष्टमी(Janmashtami)के दिन मंदिरों को कृष्ण जन्म के लिए दुल्हन की तरह सजाया जाता है। उनका भोग बनाया और चढ़ाया जाता है।
इतना ही नहीं, गली-मोहल्लों में कृष्ण जन्मोत्सव की झांकियां से सजे पंडाल लगते है। लोग कान्हा के जीवन की झलकियों का आनंद लेते है।
इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 16 अगस्त को धूमधाम से मनाया जा रहा है। कान्हा के जन्म की खुशियां और तैयारियां करने में लोग दो-तीन दिन पहले से ही लग जाते है।
साथ ही अपने प्रियजनों को जन्माष्टमी शुभकामना संदेश(Happy Janmashtami 2025 wishes)देने का सिलसिला भी शुरु कर देते है।
आज की सुबह बहुत खास है चूंकि आज ही वो पावन दिन है जब हम सब के प्यारे और नंद-दुलारे कान्हा का जन्म हुुआ था।
यानि आज कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर हम खासतौर से आपके लिए लाएं है जन्माष्टमी शुभकामना संदेश(Janmashtami 2025 wishes),कोट्स(Happy Janmashtami 2025 quotes),जन्माष्टमी हिंदी शायरी(Janmashtami 2025 Hindi Shayari) और कृष्ण जन्माष्टमी स्टेट्स(Krishna Janmashtami-status),भगवान कृष्ण की बाल-लीला को दिखाती इमेजेस(Lord Krishna Images).
जिन्हें आप भी अपने प्रियजनों,दोस्तों,रिश्तेदारों और करीबियों को भेजकर कहें-जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं(Happy Janmashtami 2025).
Happy Janmashtami 2025 quotes-wishes-Hindi Shayari-Krishna Janmashtami-status:

राधा के संग कान्हा का नाम,
हर दिल में करे प्रेम का काम,
जन्माष्टमी लाए खुशियों का पैगाम।
Happy Janmashtami 2025

माखन मिश्री जितना मीठा हो प्यार,
कान्हा का सजे हर घर द्वार,
जन्माष्टमी पर कृष्ण-कृपा हो सब पर अपार।
Happy Janmashtami 2025

मुरली की धुन कानों में आए,
कान्हा आपके सपनों में समाए,
खुशियां ही खुशियां आपके जीवन में छाए।
Happy Janmashtami 2025

मक्खन का कटोरा,
फूलों की बहार,
मिश्री की मिठास,
मैया का प्यार और दुलार,
मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का त्योहार।
Happy Janmashtami 2025

राधा के प्रेम में रंग जाएं,
कृष्ण के चरणों में मन बसाएं,
जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाएं।
Happy Janmashtami 2025

श्रीकृष्ण के नाम का मधुर रस पिएं,
भक्ति के सागर में मन डुबोएं,
जन्माष्टमी की खुशियों में खो जाएं।
Happy Janmashtami 2025

कान्हा की लीला है निराली,
राधा के संग उनकी जोड़ी है प्यारी,
जन्माष्टमी मनाएं दुनिया सारी।
Happy Janmashtami 2025

गोपियों के संग खेलें कान्हा,
मुरली से बांधे सबका मन,
जन्माष्टमी पर मिले सबको सच्चा धन।
Happy Janmashtami 2025

श्याम के रंग में रंग जाएं,
प्रेम के दीप जगमगाएं,
जन्माष्टमी का पर्व मुस्कुराएं।
Happy Janmashtami 2025

माखन चोर के रूप में आए,
खुशियों की सौगात वह लाए,
जन्माष्टमी का पर्व मन भाए।
Happy Janmashtami 2025

Samaydhara wishes you Happy Janmashtami 2025!
समयधारा की ओर से जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Janmashtami 2025 quotes-wishes-Hindi Shayari-Krishna Janmashtami-status