Happy Krishna Janmashtami 2023:आज जन्माष्टमी पर सभी को भेजें कान्हा के जन्म की शुभकामनाएं,Quotes
कृष्ण जन्माष्टमी के पवित्र अवसर पर हम आपके लिए लाये है कृष्ण जन्म की शुभकामनाओं से परिपूर्ण कोट्स(Krishna-Janmashtami-quotes-in-Hindi),जन्माष्टमी बधाई संदेश(Happy-Janmashtami-2022-wishes-in-Hindi),स्टेट्स(Janmashtami status),इमेजेस(Janmashtami Images),जन्माष्टमी हिंदी शायरी(Janmashtami Hindi Shayari) और जन्माष्टमी मैसेजेस(Janmashtami-2023 messages),इन्हें भेजकर सभी को भक्तिभाव से कहें-जन्माष्टमी की शुभकामनाएं(Happy Janmashtami 2023)

Happy-Krishna-Janmashtami-2023-quotes-in-Hindi-wishes-Janmashtami-images-Hindi-Shayari-messages
कृष्णजन्मोत्सव प्रतिवर्ष भाद्रपद माह की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में धूमधाम से मनाया जाता है। श्री कृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि को होने के कारण ही इस पावन पर्व को जन्माष्टमी(Janmashtami)या कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna-Janmashtami)कहते है।
वैष्णव समुदाय 7 सितंबर को जन्माष्टमी व्रत-पूजन करेंगे। इस प्रकार जन्माष्टमी 2023( इस साल दो दिन 6 सितंबर और 7 सितंबर मनाई जा रही है।
जन्माष्टमी के दिन कान्हा के बाल स्वरूप की पूजा-अर्चना की जाती है। मध्यरात्रि 12 बजते ही लड्डू गोपाल के बाल स्वरूप को पंचामृत,मंत्रोउच्चारण के साथ स्नान कराया जाता है।
झूला-झुलाया जाता है। उनके मन-पसंद भोग खिलाकर सभी जन कृष्ण जन्मोत्सव को हर्षोउल्लास के साथ मनाते है।
व्रत,पूजा,भजन-कीर्तन और धूप-आरती व नैवेद्द के साथ श्री कृष्ण के जन्मदिन जन्माष्टमी को श्रद्धाउल्लास के साथ मनाया जाता है। इसके उपरांत ही भक्तगण अन्न ग्रहण करते है और व्रती अपने व्रत का पारण करते है।
भगवान विष्णु के आठवे अवतार श्री कृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि को दुराचारी और अत्याचारी कंस का वध करने के लिए हुआ था। इसलिए इसे सर्वाधिक पवित्र और पावन त्यौहार मानते है।
चूंकि साक्षात भगवान विष्णु ने श्री कृष्ण के रूप में जन्म लेकर अधर्मी और अत्याचारी राक्षसों का सर्वनाश किया था और जनता को कंस सहित सभी दुराचारियों के अत्याचारों से मुक्ति दिलाई थी।
इसलिए जन्माष्टमी का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत और अहंकार पर भक्ति की जीत का प्रतीक है।
कृष्ण जन्माष्टमीका पर्व हिंदू धर्म में बहुत ही धूम-धाम और श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है।
दरअसल, जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण(Lord Krishna)का जन्म हुआ था। इसलिए इसे न सिर्फ मथुरा-वृन्दावन में बल्कि समूचे भारत में हर्षोल्लास से मनाया जाता है।
जन्माष्टमी(Janmashtami)के दिन मंदिरों को कृष्ण जन्म के लिए दुल्हन की तरह सजाया जाता है। उनका भोग बनाया और चढ़ाया जाता है।
इतना ही नहीं, गली-मोहल्लों में कृष्ण जन्मोत्सव की झांकियां से सजे पंडाल लगते है। लोग कान्हा के जीवन की झलकियों का आनंद लेते है।
इस साल कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार 6 सितंबर और 7 सितंबर (Krishna Janmashtami 2023)को धूमधाम से मनाया जा रहा है।
जन्माष्टमी के दिन सभी अपने दोस्तो,रिश्तेदारों,करीबियों और प्रियजनों को कृष्ण जन्म के शुभकामना संदेश भेजते(Happy-Krishna-Janmashtami-2023-quotes-in-Hindi-wishes-Janmashtami-images-Hindi-Shayari-messages)है और उनके जीवन में श्री कृष्ण का आशीर्वाद बने रहने की कामना करते है।
कृष्ण जन्माष्टमी के पवित्र अवसर पर हम आपके लिए लाये है कृष्ण जन्म की शुभकामनाओं से परिपूर्ण कोट्स(Krishna-Janmashtami-quotes-in-Hindi),जन्माष्टमी बधाई संदेश(Happy-Janmashtami-2022-wishes-in-Hindi),स्टेट्स(Janmashtami status),इमेजेस(Janmashtami Images),जन्माष्टमी हिंदी शायरी(Janmashtami Hindi Shayari) और जन्माष्टमी मैसेजेस(Janmashtami-2023 messages),इन्हें भेजकर सभी को भक्तिभाव से कहें-जन्माष्टमी की शुभकामनाएं(Happy Janmashtami 2023)
Happy-Krishna-Janmashtami-2023-quotes-in-Hindi-wishes-Janmashtami-images-Hindi-Shayari-messages:

श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेव…!!
जानते हो कृष्ण, क्यों तुम पर हमें गुरुर हैं,
क्योंकि तुम्हारे होने से ही हमारी ज़िन्दगी मे नूर हैं।।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।।

कृष्ण की है महिमा,
कृष्ण का प्यार, कृष्ण में श्रद्धा औऱ कृष्ण से संपूर्ण संसार,
मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का यह पावन त्यौहार।।
Happy Janmashtami 2023

श्री कृष्ण आपके घर-आगंन में आएं,
आप अपनो संग सुख-समृद्धि और खुशियों के दीप जलाएं,
आपके जीवन के सभी संकट दूर हो जाएं,
जन्माष्टमी पर कृष्ण जी आपकी सब बलाएं ले जाएं।
Happy Janmashtami 2023

माखन -चोर हैं नन्द -किशोर, बाँधी जिसने हैं प्रीत की डोर,
हरे कृष्णा हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गायें, सब मिलके जन्माष्टमी मनाएँ।
Happy Janmashtami 2023

राधा की चाहत है कृष्णा, उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी कहती है, राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।
Happy Janmashtami 2023

आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को, करें उनका गुणगान,
बिगड़ी बनाते,सबको राह दिखाते
ऐसे श्री कृष्णा को हमारा प्रणाम।
Happy Janmashtami 2023

कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा !!
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा !!
Happy Janmashtami 2023
Samaydhara Wishes you Happy Janmashtami 2023!
समयधारा की ओर से जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं !
Happy-Krishna-Janmashtami-2023-quotes-in-Hindi-wishes-Janmashtami-images-Hindi-Shayari-messages