breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

70 दिनों में 18 रेल हादसे…साजिश या नाकामी..? ट्रेन हादसों का जिम्मेदार कौन..??

देशभर में पिछले 3 वर्षों में 133 ट्रेन हादसे, वही पिछले 70 दिन में 18 एक्सीडेंट यह है भारतीय रेलवे का खतरनाक सफ़र..!!

18 Rail Accidents In 70-Days Conspiracy Or Failure Who Is Responsible For Train-Accidents

नईं दिल्ली (समयधारा) : पिछले 70 दिनों में देश भर में 70 रेल हादसे हुए है l

इसे किसी की साजिश कहे या फिर सरकार की नाकामी? आखिर इन ट्रेन हादसों का जिम्मेदार कौन है? 

नई वाली मोदी सरकार को 70 दिन हुए हैं , इन 70 दिनों में 18 रेल हादसे हो गए हैं।  इन हादसों में 21 लोगों की जान गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए l 

लेकिन “रील मंत्री” को इससे फर्क नहीं पड़ता, उनके लिए तो ये ‘छोटी घटना’ है। 

आज यूपी के कानपुर में आज सुबह रेल हादसा (Train accident) हो गया l  यहां ट्रेन के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए l

इस हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहमदाबाद) का इंजन आज सुबह 2:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी चीज से टकरा गया l 

इसके बाद इंजन पटरी से उतर गया l  इस घटना के बाद कुछ निशान देखे गए हैं l 

कुछ निशान लोको से 16वें कोच के पास मिले थे l शुरुआती जांच के अनुसार, रेलवे ट्रैक में कोई फ्रैक्चर नहीं है l 

जानते है प्रमुख रेल हादसों के बारें में :-

  • इससे पहले मध्य प्रदेश में 13 अगस्त को एक ट्रेन पटरी से उतर गई l (#TrainAccident #TrainAccident)
  • देहरादून से कोटा जा रही नंदा देवी एसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस के दो हिस्से में बंट गई। यह घटना भरतपुर और सेवर स्टेशन के बीच होने की जानकारी मिल रही है। मिली जानकारी के अनुसार घटना के दौरान तेज झटके के साथ ट्रेन रुकी और यात्रियों को झटका लगा। इसके बाद ट्रेन के दो हिस्से होने से पीछे के डिब्बों में बिजली और एसी बंद हो गया। घटना के समय ट्रेन की गति धीमी होने से बड़ा हादसा टल गया। (12 अगस्त 2024)
  • 18 Rail Accidents In 70-Days Conspiracy Or Failure Who Is Responsible For Train-Accidents
  • मध्य प्रदेश के इटारसी स्टेशन पर सोमवार शाम को रानी कमलापति-सहरसा विशेष ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। अधिकारी ने बताया, ‘‘ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंचने ही वाली थी कि उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए।’’ बड़ा हादसा टल गया क्योंकि जब दो डिब्बे पटरी से उतरे, तब ट्रेन की रफ्तार पांच किलोमीटर से भी कम थी। (12 अगस्त 2024)
  • उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा में अमृतसर से हावड़ा जा रही पंजाब मेल के जनरल बोगी में आग लगने की वजह से हड़कंप मच गया। चलती ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने जान बचाने के प्रयास में चलती ट्रेन से नीचे कूद गए, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी गंभीर चोटें आई हैं। सभी यात्री को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। (11अगस्त 2024)
  • उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में कोयला ले जा रही एक मालगाड़ी पटरी से उतरी (11अगस्त 2024)
  • कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में पेट्रोल लदी पांच टैंकर बोगी क्रॉस ओवर के दौरान डीरेल हो गईं। इसके बाद उस रूट पर रेल परिचालन बाधित हो गया। ये हादसा शुक्रवार की सुबह हुआ। हादसा कटिहार रेल मंडल के खुरीयाल और कुमेदपुर बायपास के पास हुआ। यहां मालगाड़ी ट्रेन संख्या IORG BTPL, जो कि आसाम से पटना जा रही थी, वो बेपटरी हो गई। (09अगस्त 2024)

सबसे सूक्ष्म और ताकतवर अगर कुछ है तो वो है “विचार”

  • कोलकाता: पश्चिम बंगाल में एक और रेल दुर्घटना हुई है। शुक्रवार को मालगाड़ी पटरी से उतर गई। बताया गया है कि मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर में कुमेदरपुर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे कर्मचारी मौके पर गए। रेलवे सूत्रों के मुताबिक डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है। रेल अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे हरिश्चंद्रपुर थाना क्षेत्र के बांग्ला बिहार सीमा कुमेदपुर पर मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे तेल टैंकर के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। (09अगस्त 2024)
  • एक ट्रेन यूपी में पटरी से उतर गई और दूसरी में आंध्र में आग लग गई  (04अगस्त 2024)
  • झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबंबू रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन हादसा हो गया हैl ताया जा रहा है कि रूट पर पहले से एक मालगाड़ी की कुछ बोगियां डिरेल हुई थीl इसी बीच अप रेल लाइन से तेज गति से जा रही हावड़ा-मुंबई मेल बेपटरी हुई मालगाड़ी के डिब्बे से टकरा गई l झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के बाराबम्बो रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है l बताया जा रहा है कि रेल के 18 कोच पटरी से उतर गए l इस हादसे में दो यात्री की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हो गए हैं l मौके पर रेलवे कर्मचारियों के साथ एआरएम, एडीआरएम और सीकेपी की टीम पहुंच गई हैं जो घायलों को रेस्क्यू कर रही है l  साथ ही टीम ने 80 प्रतिशत यात्रियों को घटनास्थल से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा दिया है l(30 जुलाई 2024) 

क्या आपके घुटनों में भी चलते-फिरते,बैठते-उठते रहता है दर्द?खाने में शामिल करें ये healthy food chart

18 Rail Accidents In 70-Days Conspiracy Or Failure Who Is Responsible For Train-Accidents

  • अलवर में शनिवार रात को एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गयाl दरअसल, अलवर में कला कॉलेज के पास अलवर मथुरा रेल मार्ग पर मालगाड़ी के तीन डब्बे बीती रात करीब 2 बजकर 15 मिनट पर पटरी से उतर गएl मालगाड़ी अलवर माल गोदाम आई थीl यहां खाली होने के बाद मालगाड़ी को अलवर जंक्शन ले जाया जा रहा थाl इसी दौरान अचानक यह हादसा हुआl मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और करीब 7 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा हैl घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली हैl इस दौरान अलवर मथुरा रेल मार्ग बाधित रहाl \n\nमालगाड़ी हुई बेपटरी\n\nजयपुर रेलवे मंडल के एडीआरएम मनीष गोयल ने बताया कि अलवर माल गोदाम से खाली मालगाड़ी को अलवर जंक्शन ले जाया जा रहा थाl इसी दौरान कला कॉलेज के फ्लावर के पास अलवर मथुरा रेल मार्ग पर मालगाड़ी के तीन डब्बे पटरी से उतर गएl मालगाड़ी के लोको पायलट व गार्ड ने मामले की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दीl उसके बाद तुरंत अलवर जंक्शन से रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचेl हादसे के बाद दो डिब्बे पूरी तरह से पलट गएl क्रेन की मदद से दोनों डिब्बो को दिल्ली मुंबई रेल मार्ग से दूर किया गयाl यह घटना अलवर मथुरा रेल मार्ग पर हुई है, जिसकी वजह से अलवर मथुरा रेल मार्ग बाधित हुआ हैl (21 जुलाई 2024) )
  • उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गएl घटना गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉर्डर के पास हुईl चंडीगढ़ से असम वाया गोरखपुर जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गईl इसके अलावा इस दुर्घटना में 31 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आईl (18 जुलाई 2024) 

Train Accident-कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकराई, 5 की मौत 25 घायल

  • “17 जून को कंचनजंगा एक्सप्रेस रेल हादसे की शुरुआती जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ हैl जांच में न्यू जलपाईगुड़ी रेल डिवीजन की ट्रेन ऑपरेटिंग टीम की लापरवाही और मालगाड़ी चालक दल की बड़ी चूक सामने आई है l पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार को खड़ी सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा जाने के बाद यात्री ट्रेन के गार्ड और मालगाड़ी के पायलट सहित कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थीl इस घटना की जांच के लिए रेलवे ने छह वरिष्ठ अधिकारियों की एक जांच टीम गठित की थी, जिन्होंने अपनी शुरुआती रिपोर्ट दाखिल कर दी हैl जिसमें न्यू जलपाईगुड़ी रेल डिवीजन की ट्रेन ऑपरेटिंग टीम की लापरवाही और मालगाड़ी चालक दल की बड़ी चूक सामने की बात सामने आई है l (17 जून 2024) )

 

18 Rail Accidents In 70-Days Conspiracy Or Failure Who Is Responsible For Train-Accidents

देशभर में 3 साल में 133 ट्रेन हादसे, वही पिछले 70 दिन में 18 एक्सीडेंट l  

आज हम बात करेंगे देश भर में हो रहे ट्रेन एक्सीडेंट की l पिछले 70 दिनों मे 18 ट्रेन एक्सीडेंट हुए है

वही देशभर में 3 साल में 133 ट्रेन हादसे l इन ट्रेन हादसों का जिम्मेदार कौन l कितनी हैप्पी रही है रेल जर्नी … ? 

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button