breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

ये जून जला ही डालेगा… आधा भारत गर्मी का शिकार

आधे देश में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप, कई शहरों में पारा सामान्य से 9 डिग्री ऊपर, जानियें देश के सभी राज्यों में आज के मौसम का हाल

Aaj Ka Mausam Today-Weather Forecast IMD-Rain-Temperature-Update-In-Hindi

उत्तर भारत/नयी दिल्ली (समयधारा) : इंद्र देवता जो उत्तर भारत से रूठे हुए है वही सूर्य देवता का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा हैl 

देश भर में यह जून का महीना जला ही डालेगा… आधे भारत भीषण गर्मी और लू के प्रकोप से त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहा है l 

देश के कई शहरों में पारा सामान्य से 9 डिग्री ऊपर है l जून का भी एक पखवाड़ा बीत चुका है,लेकिन अभी तक मॉनसून सक्रिय नहीं हुआ है।

दूसरी ओर दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में हीटवेव और तापमान में वृद्धि ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है।

Weather Updates-दिल्ली सहित देश भर में लू का कहर जारी, अकोला में धारा 144 लागू, जाने कब देगा आपके शहर में मानसून दस्तक 

Weather Updates-दिल्ली सहित देश भर में लू का कहर जारी, अकोला में धारा 144 लागू, जाने कब देगा आपके शहर में मानसून दस्तक

अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे आने के तैयार ही नहीं है, कूलर-पंखे फेल होने के बाद अब एसी भी कभी-कभी इस प्रचंड गर्मी के आगे हार मान लेता है।

दिल्ली की बात करें तो 19 और 20 जून को हल्की बारिश के संकेत हैं, लेकिन तापमान नहीं घटेगा।

पहाड़ी राज्यों सहित यूपी, बिहार, पंजाब में भी लोग गर्मी के आगे बेबस हैं। हालांकि 20 जून के बाद लोगों को अच्छी बारिश की उम्मीद है।

Aaj Ka Mausam Today-Weather Forecast IMD-Rain-Temperature-Update-In-Hindi

दिल्लीवालों को भीषण गर्मी से निजात जल्द ही मिल सकती है। मौसम विभाग की मानें तो 19 और 20 जून को बूंदाबांदी हो सकती है।

Weather updates today:दिल्ली-एनसीआर में मौसम होगा सुहाना,छाएंगे बादल,होगी बारिश 

Weather updates today:दिल्ली-एनसीआर में मौसम होगा सुहाना,छाएंगे बादल,होगी बारिश

45 डिग्री के तापमान मे झुलस रहे राजधानी के लोगों को अब मॉनसून का इंतजार है। आज हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

अधिकतम तापमान 45 तो न्यूनतम तापमान 34 डिग्री रहेगा। 19 और 20 को हल्की बूंदाबांदी के बावजूद अधिकतम तापमान 43 डिग्री पर रहेगा।

21 से 23 जून तक तेज हवाएं चलेंगी और आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे।

इस बीच अधिकतम तापमान 43 तो वहीं न्यूनतम तापमान 33 डिग्री रहने का अनुमान है।

यूपी की बात करें तो यहां भी मॉनसून की बारिश इंतजार करवाए बिना नहीं मानेगी।

मॉनसून की धीमी रफ्तार की वजह से उत्तर प्रदेश के लोगों को अभी गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है।

भीषण गर्मी ने लगाया मौतों का शतक, जानें दिल्ली-बिहार-राजस्थान सहित देश भर में मौसम विभाग का अलर्ट

इस अवधि में पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं, जबकि पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना जताई गई है।

प्रयागराज का दिन और रात लगातार तीसरे दिन देश में सबसे गर्म रहा है। लखनऊ में भी तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया।

मंगलवार यानी आज बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज समेत कई जिलों में भीषण लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

Aaj Ka Mausam Today-Weather Forecast IMD-Rain-Temperature-Update-In-Hindi

पहाड़ी इलाकों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी मौसम साफ रहने के साथ गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा।

यहां आज लू का ऑरेंज अलर्ट है तो वहीं 19 से 21 जून तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान गरज-चमक की भी संभावना है।

दिल्ली की ख़बरें-जाने बस एक क्लिक में दिल्ली की गर्मी से लेकर नए नियम सहित मौसम का पुर्वानुमान

पंजाब और हरियाणा की बात करें तो यहां भी 18 से 21 जून तक लू का येलो और ऑरेंज अलर्ट है।

इस दौरान यहां भी गरज चमक की संभावना है। मौसम विभाग ने इस बीच तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई है।

राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी भाग की बात करें तो यहां भी भयंकर गर्मी पड़ रही है।

18 से 21 जून तक हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मतलब 21 जून के बाद ही यहां कोई राहत मिलेगी।

Temperature Update-सूरज उगलेगा आग,इन राज्यों में झुलसाने वाली लू का अलर्ट जारी-मौसम विभाग की चेतावनी

मध्य प्रदेश में प्री- मॉनसून का दौर जारी है। यहां रीवा और आसपास के शहरों में सोमवार को तेज बरसात हुई।
वहीं कई इलाकों में तेज आंधी बारिश का अलर्ट है। बताया जा रहा है कि एमपी में 19 या 20 जून को मॉनसून पहुंच सकता है।

बिहार की बात करें तो यहां भी आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Aaj Ka Mausam Today-Weather Forecast IMD-Rain-Temperature-Update-In-Hindi

(इनपुट एजेंसी से )

Ice Cream में मानव ऊँगली के बाद अब अमूल-आइसक्रीम में मिला कनखजूरा..!!

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button