breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंविभिन्न खबरेंविश्व
Trending

COVID-19: भारत आ पहुंचा ब्रिटेन का नया कोरोनावायरस स्ट्रेन,लौटे 6 लोग संक्रमित

हाल ही में ब्रिटेन से लौटे 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाएं गए है....

Britain’s new coronavirus strain enters in India 

नई दिल्ली:देश कोरोनावायरस(Coronavirus) से जंग लड़ ही रहा है,ऐसे में ब्रिटेन के नए कोरोना स्ट्रेन ने भी भारत(India) में दस्तक दे दी(Britain’s new coronavirus strain enters in India) है।

जी हां,अब भारत में भी नया कोरोनावायरस आ(new coronavirus strain enters in India)पहुंचा है,जिसके लिए ब्रिटेन(Britain) पहले ही विश्व को चेता चुका है कि यह वायरस 70 फीसदी ज्यादा तेजी से संक्रमित करता है।

दरअसल,हाल ही में ब्रिटेन से लौटे 6 लोग कोरोना पॉजिटिव(6 UK returnees covid-19 positive)  पाएं गए है।

इन सभी में कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन(new coronavirus strain found in India) पाया गया है।

इस खबर का पता चलते ही केंद्र सरकार भी सकते में आ गई है और अलर्ट हो गई है। सरकार ने कहा कि नए कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सावधानी,सतर्कता,निगरानी और रोकथाम की सख्त आवश्यकता है।

गृह मंत्रालयल ने भी कोरोना के नए स्ट्रेन के बाबत गाइडलाइंस जारी कर दी है। नए कोरोना स्ट्रेन(new corona strain) को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देश 31जनवरी तक लागू रहेंगे।

केंद्र ने देश की सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि वे नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर सख्त निगरानी रखे।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है।

कुछ समय पहले ही वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी,जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया था।

भारत में जहां पुराने कोरोनावायरस(Coronavirus in India) के मामले सोमवार को कम आएं तो वहीं अब नए कोरोनवायरस स्ट्रेन के भारत में एंट्री से चुनौती खड़ी होना लाजिमी है। लेकिन देश में इस समय कोरोना वैक्सीन की लॉचिंग भी तेज हो गई है।

अमेरिका की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ने घोषणा किया है कि उसने नोवावैक्स वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल करना शुरू कर दिया है।

अमेरिका के साथ-साथ ब्रिटेन में भी इस वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। वहां 15,000 स्वयंसेवकों की भर्ती भी की गई है।

Britain’s new coronavirus strain enters in India 

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button