breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशबीमारियां व इलाजराजनीतिहेल्थ
Trending

Alert! Corona की दूसरी लहर नहीं हुई खत्म,त्योहारों में बरतें सावधानी-स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को त्योहारी सीजन से पहले लोगों से सावधानी बरतने को कहा और ध्यान दिलाया कि Covid-19 की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं है।

Corona-second-wave-is-not-over-yet-be-careful-in-festivals

नई दिल्ली:कोरोना(Corona)को लेकर आम जनता बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें।कोरोना की दूसरी लहर अभी तक खत्म नहीं हुई है।इसलिए त्योहारों में सावधानी बरतें।

यह कहना है स्वास्थ्य मंत्रालय का।

गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19का संक्रमण(COVID-19)अभी बरकरार है।

दूसरी लहर भी अभी तक खत्म नहीं हुई(Corona-second-wave-is-not-over-yet-be-careful-in-festivals) है।

इसलिए सावधानी बरतना आवश्यक है और हमारी कोशिश है कि वैक्सीनेशन की रफ्तार को और ज्यादा बढ़ाया जाए। 

मंत्रालय ने कंटेनमेंट जोन के रूप में पहचाने जाने वाले क्षेत्रों और 5% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट वाले जिलों में सामूहिक समारोहों से बचने के लिए कहा।

COVID-19 third Wave:आ गई कोरोना की तीसरी लहर:मुंबई की मेयर का दावा

त्योहारों के मौसम(Festive season) में बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में केंद्र की तरफ से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को एक विस्तृत SOP जारी किया(Corona-second-wave-is-not-over-yet-be-careful-in-festivals) गया है।

स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि 5 राज्यों में 10 से 50 हजार के बीच एक्टिव केस हैं।

एक राज्य में 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं। जबकि 33 जिलों में 10% से ज्यादा वीकली पॉजिटिविटी रेट हैं. 23 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 से 10% के बीच है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को त्योहारी सीजन से पहले लोगों से सावधानी बरतने को कहा और ध्यान दिलाया कि Covid-19 की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई(Corona-second-wave-is-not-over-yet-be-careful-in-festivals) है।

COVID वैक्सीन की दोनों डोज कोरोना से मौत में 98 फीसदी सुरक्षा देती है-केंद्र सरकार

इसके साथ ही स्वास्थ्य सचिव ने अक्टूबर से नवंबर में किस तरह से काम करना है ये बताया है।

उन्होंने कहा कि ये आने वाले त्योहार के मद्देनजर है। 5% से ज्यादा पॉजिटिविटी वाले जिलों में मास गैदरिंग अवॉइड करें।

राज्यों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। वहीं देश में कोरोना की पहली डोज(Corona first dose) करीब 62 करोड़ दी चुकी है।

वहीं, दूसरी डोज 21.55 करोड़ दी जा चुकी है।

18 साल से ऊपर 66% को एक डोज, जबकि  23% बालिग को दोनों डोज दी चुकी है।

6 राज्य में पहला डोज 100% हो चुका है। 90% से अधिक पहला डोज 4 राज्यों में हैं। अर्बन एरिया कि बात करें तो यहां 25.42 करोड़ दी जा चुकी है और रूरल एरिया में 45.75 करोड़ डोज दी जा चुकी है।

Corona-second-wave-is-not-over-yet-be-careful-in-festivals

Corona इलाज की नई गाइडलाइन-भाप,विटामिन्स इस्तेमाल न करने की सलाह!

 

त्योहारों में बरतें सावधानी

वहीं, वी के पॉल ने कहा कि एडल्ट पॉपुलेशन का 2/3 (66%) vaccinated हो चुका है। जो घर से बाहर नहीं टीका लगवाने जा सकते।

उनको घर पर सुपरवाइज करके टीका लगवाने का sop जारी किया गया है। जैसे कोई शारीरिक अक्षम हैं उनके लिए।

राजेश भूषण ने कहा कि UK इशू- हम उन बातों को दोहराते हैं जो कि विदेश मंत्रालय नहीं रेखाकित की है।

Corona बढ़ा सकता है डायबिटीज की समस्या:ICMR की चेतावनी

पहली बात ये कि जो व्यवस्था 4 अक्टूबर से प्रस्तावित की है वो एक डिस्क्रिमिनेटरी व्यवस्था है दोनों पक्ष आपस में संवाद में हैं हमारा यह भी मानना है कि शीघ्र ही इस मुद्दे का समाधान निकाल लिया जाएगा।

किसी भी स्वतंत्र राष्ट्र के पास यह रास्ता है कि वह रेसिप्रोसिटी के सिद्धांत पर काम करें वह अधिकार हमारे पास भी है।

Corona-second-wave-is-not-over-yet-be-careful-in-festivals

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button