COVID वैक्सीन की दोनों डोज कोरोना से मौत में 98 फीसदी सुरक्षा देती है-केंद्र सरकार
कोविड वैक्सीन(COVID Vaccine) की एक खुराक बीमारी से लगभग 92 प्रतिशत तक की सुरक्षा प्रदान करती है...
COVID-vaccine-both-doses-give-98-percent-protection-in-death
नई दिल्ली:देश में टीकाकरण(Vaccination) चल रहा है लेकिन अभी ज्यादातर लोगों के मन में कोरोना वैक्सीन(Covid-19 vaccine) को लेकर भ्रम है।
ऐसे में केंद्र सरकार ने आश्वासन देते हुए कहा है कि कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज कोरोना से होने वाली मौतों के खिलाफ 98 फीसदी तक कारगर है।
केंद्र सरकार (Central Govt) ने पंजाब में पुलिसकर्मियों (Punjab Police) पर की गई स्टडी का हवाला देते हुए कहा कि कोविड-19 वैक्सीन की दोनों खुराक (Covid-19 Vaccine Both Dose) बीमारी से होने वाली मौत (Corona Death) से लगभग 98 प्रतिशत सुरक्षा प्रदान करती हैं ।
कोविड वैक्सीन(COVID Vaccine) की एक खुराक बीमारी से लगभग 92 प्रतिशत तक की सुरक्षा प्रदान करती है।
कोरोना वैक्सीन पर यह स्टडी पंजाब सरकार के सहयोग से पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़ (PGI) द्वारा की गई है।
कोरोना(Covid-19)से होने वाली मौत से वैक्सीन(COVID-vaccine-both-doses-give-98-percent-protection-in-death) 98 फीसदी तक सुरक्षा दे सकती है।
दरअसल, इस स्टडी के आंकड़ों को साझा करते हुए, NITI Aayog के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने कहा कि 4,868 पुलिसकर्मियों को टीका नहीं लगाया गया था और उनमें से 15 की मौत कोरोनावायरस संक्रमण के कारण हुई, जो प्रति हजार 3.08 है।
35,856 पुलिसकर्मियों में से कोविड टीके की एक खुराक दी गई थी, जिनमें से 9 की मौत हो गई, जो कि 0.25 प्रति हजार है.
उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कुल 42,720 पुलिसकर्मियों को टीके की दोनों खुराकें मिलीं और उनमें से दो की ही मौत हुई, जो कि प्रति हजार 0.05 फीसद है।
वीके पॉल ने कहा, “पुलिसकर्मी उच्च जोखिम वाले समूह में आते हैं।
इन संख्याओं से, हमें पता चलता है कि कोविड टीके की एक खुराक बीमारी से मौत के पर्ति 92 प्रतिशत सुरक्षा प्रदान करती है जबकि दोनों खुराक 98 प्रतिशत सुरक्षा प्रदान करती है।”
उन्होंने कहा, “इस तरह की स्टडी और उनके नतीजे दर्शाते हैं कि टीकाकरण गंभीर बीमारी और मौत के खतरे को खत्म करता है।
इसलिए टीकों में विश्वास रखें क्योंकि वे प्रभावी हैं और टीकों को अपनाया जाना चाहिए।”
(इनपुट एजेंसी से भी)
COVID-vaccine-both-doses-give-98-percent-protection-in-death