breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट
Trending

हाय रे ये महंगाई..! सोने के दाम 80000 छूने को तैयार..!! चांदी भी होगी लाख के पार..!!!

Gold Rate सोने के दाम अब तक के अपने सबसे ऊँचें स्तर पर चल रहे है. इस समय 77,500 को पार कर चुकें है

Dearness Gold-Price-Soon-Touch-80000 Silver-Near 1-lakhs

नयी दिल्ली/मुंबई (समयधारा) : सोने के दाम ऊपर चढ़ते ही जा रहे है l  पिछले एक महीने में सोने के दामों में करीब 5 से 7 प्रतिशत का उछाल देखा गया है l 

देश भर में महंगाई ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है l जहाँ टमाटर देश में 100 से 150 रुपये किलो बिक रहे है,

वही सोने चांदी के दामों में लगातार तेजी बनी हुई है l दिवाली और त्योहारी सीजन के चलते आगे भी सोने के दामों में कमी के आसार कम ही है l 

जानें इस दीवाली शेयर बाजार कहाँ करेगा मूव, वही गोल्ड-सिल्वर की कीमतें

जानें इस दीवाली शेयर बाजार कहाँ करेगा मूव, वही गोल्ड-सिल्वर की कीमतें

इस समय MCX पर सोना 77,447 के आसपास चल रहा है आज सोने ने MCX पर 77667 का नया लाइफ टाइम हाई बनाया l पिछले यानी कल 77107 की क्लोजिंग से उसने यह नया हाई बनाया l 

जिस तरह से सोने के दाम लगातार भाग रहे है उससे एक्सपर्ट्स और जानकार लोगों को लग रहा है कि सोना जल्द ही 80000 के स्तर को पार कर जाएगा l 

एक तरफ जहाँ सोने की डिमांड लोकल बाजार यानी भारत में हमेशा बनी रहती है तो वही दूसरी और विदेशों में जारी लड़ाई और आर्थिक मंदी भी सोने के दामों को पंख लगा रही है l  

Dearness Gold-Price-Soon-Touch-80000 Silver-Near 1-lakhs

दूसरी और चांदी के दाम भी सोने से कम पीछे नहीं है l यानी सिल्वर के दाम भी लगातार बढे जा रहे है l जानकारों की माने तो चांदी जल्द ही 1 लाख के पार हो जायेगी l

अंदर की खबर..! यह शेयर कर देगा आपका पैसा दोगुना..चौगुना या कई गुना…! जल्द करें निवेश

यानी यह अभी अपने 92,403 के स्तर से 1,00,000  के स्तर को पार कर जायेगी l चांदी का उच्चतम भाव 1,00,070 है जो जल्द ही वो पार कर जायेगी l

आज चांदी के दाम 92,980 यानी लगभग 93,000 के पास तो पहुँच ही गए है l

कुल मिलकर कहाँ जाए तो आने वालों दिनों में सोने-चांदी के दाम आल टाइम हाई पर होंगे और यह दाम जल्द ही नीचे नहीं आने वालेl

त्योहारी सीचन के अलावा दिवाली के बाद शादी के सीजन भी आने वाले है, वही ग्लोबल स्तर पर छाई युद्ध की आशंका ने सोने-चांदी के दामों को और मजबूत बना रखा है l

Dearness Gold-Price-Soon-Touch-80000 Silver-Near 1-lakhs

Stock Market Updates-गिरावट की हैट्रिक, निवेशकों के लूट गए 14000 हजार करोड़

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button