breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

Delhi में तेजी से बढ़ रहा कोरोना,संक्रमण दर 25.69 प्रतिशत, 2 की मौत के साथ 948 नए मामले दर्ज

दिल्ली में COVID-19 के इंफेक्शन से ग्रस्त हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 20,33,372 हो गई है और मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 26,597 तक हो गया है।

Delhi-COVID-19-infection-rate-25.69-percent-two-died

नई दिल्ली:दिल्ली(Delhi)में कोरोनावायरस(Coronavirus)तेजी से पैर पसार रहा है।

रविवार को कोविड-19 के  948 मामले दर्ज(Delhi-948-new-corona-case-reported)हुए।

इतना ही नहीं, बीते 24 घंटों में दिल्ली में दो कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई। प्रा्प्त ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अब COVID-19 संक्रमण दर 25.69 प्रतिशत हो गई(Delhi-COVID-19-infection-rate-25.69-percent-two-died)है।

रविवार का दिन खत्म होने तक दिल्ली में COVID पॉटिजिटिविटी(Delhi COVID-19 positivity rate) रेट 25.69% है और एक्टिव मामले 5578 दर्ज हुए है। इन आंकड़ों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है।

इनके अनुसार, दिल्ली में COVID-19 के इंफेक्शन से ग्रस्त हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 20,33,372 हो गई है और मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 26,597 तक हो गया है।

आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण दर 25.69 प्रतिशत दर्ज की गई(Delhi-COVID-19-infection-rate-25.69-percent-two-died)है।

वहीं, शहर में कोविड-19 के मरीजों के लिए अस्पतालों में उपलब्ध कुल 7,973 बिस्तरों में से फिलहाल 370 पर मरीज भर्ती हैं।

Delhi कोरोना का कहर जारी,1000 से अधिक कोरोना केस,दो की मौत

इससे पहले शनिवार को दिल्ली में कोविड-19(Delhi COVID-19)के 1,515 नए मामले सामने आए थे और छह मरीजों की मौत हुई थी।

देश में रविवार सुबह समाप्त 24 घंटे में कोरोना के 10,112 नए मामले सामने आए।

जबकि शनिवार कोरोना संक्रमण के 12000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे। इस लिहाज से देखा जाए तो आज कोरोना के मामलों में कमी आई है।

भारत का सक्रिय केस(India covid cases)लोड वर्तमान में 67,806 है, वहीं सक्रिय मामले 0.15% हैं. जबकि कोरोना से ठीक होने की दर वर्तमान में 98.66% है।

बीते 24 घंटों में कोरोना से 9,833 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,92,854 तक पहुंच गई।

खैर, दैनिक सकारात्मकता दर (7.03%) है जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर (5.43%) है. पिछले 24 घंटों में 1,43,899 टेस्ट किए गए. अब तक कुल 92.54 करोड़ परीक्षण किए गए।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है।

देश (India COVID Cases)में कोरोना के एक्टिव केस 67,806  दर्ज हुए है।

 

Delhi में कोरोना संक्रमण दर 7% के पार,NCR,हरियाणा,गुरुग्राम,फरीदाबाद में भी बढे़ मामले,मास्क अनिवार्य

 

 

 

Delhi-COVID-19-infection-rate-25.69-percent-two-died

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button