breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरेंविभिन्न खबरेंविश्व
Trending

Top 10 प्रदूषित शहरों में दिल्ली अव्वल, भारत के ये दो शहर भी है लिस्ट में

दिल्ली दुनियाभर के सबसे प्रदूषित शहरों में अव्वल नंबर पर पहुँच गया है, इतना ही नहीं भारत के दो और महानगर इस लिस्ट में शामिल है.

Delhi tops in top 10 polluted cities in world

नयी दिल्ली (समयधारा) : दिल्ली में प्रदुषण का स्तर काफी ख़राब है l इस पर कोर्ट ने दिल्ली में लॉकडाउन तक लगाने को कह दियाl 

इस समय दिल्ली दुनियाभर के सबसे प्रदूषित शहरों में अव्वल नंबर पर पहुँच गया हैl 

इतना ही नहीं भारत के दो और महानगर इस लिस्ट में शामिल हैl 

और तो और पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन भी प्रदुषण के मामलें में पीछे नहीं हैl 

दारुबाजों की शायरी : “नशा” “मोहब्बत” का हो “शराब” का हो …

चलियें पहले बताते है विश्व के टॉप 10 प्रदूषित शहर : 

  1. दिल्ली, भारत (AQI: 556)
  2. लाहौर, पाकिस्तान (AQI: 354)
  3. सोफिया, बुल्गारिया (AQI: 178)
  4. कोलकाता, भारत (AQI: 177)
  5. जाग्रेब, क्रोएशिया (AQI: 173)
  6. मुंबई, भारत (AQI: 169)
  7. बेलग्रेड, सर्बिया (AQI: 165)
  8. चेंगदू, चीन (AQI: 165)
  9. स्कोप्जे, उत्तरी मैसेडोनिया (AQI: 164)
  10. क्राको, पोलैंड (AQI: 160)   

पति पत्नी जोक्स : हम दोनो पति-पत्नी एक पिकनिक में गए..

टॉप 10 प्रदूषित शहरों में दिल्ली पहले स्थान पर है। वहीं दूसरा स्थान पाकिस्तान के लाहौर का है।

Delhi tops in top 10 polluted cities in world

इसी तरह बुल्गारिया का सोफिया तीसरे और भारत का कोलकाता चौथे स्थान पर है। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 556 था,

तो कोलकाता 177 AQI के साथ चौथे नंबर पर था। इसके अलावा मुंबई छठे नंबर पर दर्ज किया गया।

इसके अलावा इस टॉप 10 की लिस्ट में पाकिस्तान का लाहौर और चीन का चेंगदू (Chengdu) शामिल है।

दिवाली बाद दिया रेलवे ने तोहफा, टिकटों के दाम में की जबरदस्त कटौती

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में ठंड की शुरुआत के साथ ही प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है।

दिल्ली-NCR में तो हवा इस कदर खराब है कि यहां सांस लेना तक खतरनाक हो चुका है।

हालांकि, यह हाल सिर्फ दिल्ली में पटाखे और पंजाब-हरियाणा में पराली जलाने की वजह से नहीं है,

बल्कि चीन और पाकिस्तान का भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index – AQI) बेहद खराब हो चुका है।

आपके स्मार्टफोन पर भी नहीं चल रहा Whatsapp? ऐसे लें Chat का Backup

इस बीच इस बीच, स्विट्जरलैंड (Switzerland) की एयर क्वालिटी इंडेक्स पर निगरानी रखने वाली संस्था I

Q Air की वायु गुणवत्ता और प्रदूषण शहर ट्रैकिंग सेवा ने दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी है की है जिसमें तीन शहर भारत के शामिल हैं।

( इनपुट एजेंसी से )

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button