breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

हादसों का दशहरा-उत्तराखंड में 25 तो मुंबई में 5 की मौत, कई जख्मी

उत्तराखंड में बस के खाई में गिरने से लगभग 25 लोगों की मौत हो गयी वही मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर बड़ा हादसा हुआ जिसमें 5 लोगों की मौत हो गयी

Dussehra of accidents 25 in Uttarakhand 5 killed in Mumbai many injured

नयी दिल्ली (समयधारा) : आज दशहरा यानी विजयदशमी के दिन भारत में कई जगहों पर अलग अलग हादसों में,

करीब-करीब 31 लोगों की मौत हो गयी वही कई लोग घायल हो गए l इन हादसों में हुई मौत में एक सेना का अधिकारी भी हैl 

Delhi में सार्वजनिक जगहों पर अब मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना नहीं-दिल्ली सरकार का फैसला

Delhi में सार्वजनिक जगहों पर अब मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना नहीं-दिल्ली सरकार का फैसला

उत्ताराखंड हादसा :

सबसे पहले बात करते है देश के सबसे बड़े हादसे की, जनपद पौड़ी (Pauri Accident) गढ़वाल के बीरोंखाल में एक बड़ा हादसा हुआ है।

Dussehra of accidents 25 in Uttarakhand 5 killed in Mumbai many injured

बरातियों से भरी एक बस के खाई (bus feel in gorge) में गिर गई है।

बताया जा रहा है कि बस (uttarakhand bus accident) बरातियों को लेकर वापस आ रही थी

तभी बीरोंखाल के नजदीक एक खाई में बस अचानक गिर गई, बस में 50 यात्री बताए जा रहे हैं।

हादसे में अब तक 9 बारातियों को अस्‍पताल ले जाया गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर अफसोस जताया है।

आशंका है कि हताहतों की संख्‍या काफी अधिक हो सकती है।

नवरात्र गरबा जोक्स – एक बात हमेशा याद रखना, जिस व्यक्ति…

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय पहुंचे हैं और पौड़ी जिले के बीरोंखाल में बस गिरने की घटना पर जानकारी ले रहे हैं।

सचिवालय में ही आपदा कंट्रोल रूम है। मुख्यमंत्री ने कल के सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।

उत्तराखंड में बीते 1 माह में कई बस हादसे हो चुके हैं। इसके पीछे उत्तराखंड में खराब मौसम भी कई बार बड़ी वजह बनकर सामने आया है।

Dussehra of accidents 25 in Uttarakhand 5 killed in Mumbai many injured

अरुणाचल प्रदेश हादसा :  

अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का एक चीता चॉपर क्रैश हो गयाl इसमें सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई,

जबकि एक अन्य जख्मी हो गयाl यह चॉपर अरुणाचल के तवांग में दुर्घटनाग्रस्त हुआ हैl

सुबह करीब 10:00 बजे एक नियमित उड़ान के दौरान चॉपर क्रैश हो गयाl सेना ने बताया,

चीता चॉपर दो पायलट सवार थेl क्रैश होने के बाद दोनों को निकालकर नजदीकी सेना अस्पताल पहुंचाया गयाl

लेकिन लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव गंभीर रूप से जख्मी थेl उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दियाl 

Happy Dussehra 2022:आज दशहरा पर दोस्तों-रिश्तेदारों को भेजें ये बधाई संदेश,Quotes,Message

मुंबई हादसा :  

मुंबई में बीती रात बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर बड़ा हादसा हुआl हादसे में पांच लोगों की मौत हो गईl वहीं,

आठ लोग हादसे में जख्मी हो गएl जख्मी लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,

जहां उनका इलाज चल रहा हैl 4 कारें और 1 एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गईंl

Dussehra of accidents 25 in Uttarakhand 5 killed in Mumbai many injured

हादसा बांद्रा से वर्ली जा रही लेन पर हुआl वहां पर पहले एक एक्सिडेंट हुआ था,

जिसमें जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस बुलाई गई थीl

जब सड़क पर एंबुलेंस और बाकि गाड़ियां वहां खड़ी थींl तभी एक तेज रफ्तार कार वहां पहुंचती है

और वहां पर पहले से खड़ी गाड़ियों को टक्कर मार देती हैl जिसकी चपेट में वहां खड़े लोग आ जाते हैंl

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया हैl प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया है,

‘मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर हुए हादसे में लोगों की मौत से आहत हूंl

शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाl मैं आशा करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे शीघ्र स्वस्थ होंगेl’

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button