देशbreaking_newsअन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

Earthqauke:देर रात 3.7 की तीव्रता वाले भूंकप से दहला दिल्ली/NCR, केंद्र रहा झज्जर

भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर से 10 किमी उत्तर में था। इस भूकंप की गहराई 5 किमी थी...

Earthquake-tremors-in-Delhi/NCR-3.7-magnitude

नई दिल्ली:बीती रात सोमवार करीब 10:36 बजे दिल्ली/NCR में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए।

जब लोग सोने की तैयारी में थे तब अचानक भूंकप(earthquake)के झटकों ने उनकी नींद में खलल डाल दिया।

रिक्टेर स्केल पर इस भूंकप की तीव्रता 3.7 मापी(3.7-magnitude-earthquake)गई

भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर से 10 किमी उत्तर में(earthquake-centre Haryana’s Jhajjar) था। इस भूकंप की गहराई 5 किमी थी।

दिल्ली/NCR में आएं इस भूकंप के कारण ट्विटर यूजर्स ने डरने की जगह एक से बढ़कर एक मजेदार मीम्स बनाकर भूंकप पर चुटकी ली।

हालांकि इस भूकंप से किसी के जानमाल की अभी तक कोई खबर नहीं(Earthquake-tremors-in-Delhi/NCR-3.7-magnitude) है।

कई लोगों ने बताया कि जब वे सो रहे थे तो उनका बेड अचानक से हिलने लगा। तो किसी ने कहां कि उसकी कुर्सी अपने आप एक जगह से दूसरी जगह खिसक गई।

Earthquake-tremors-in-Delhi/NCR-3.7-magnitude

 

दिल्ली में बार-बार आ रहे हैं भूंकप के झटके

दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में 20 जून को 2.1 की कम तीव्रता वाला भूकंप आया था।ध्यान दें कि बीते वर्ष से दिल्ली-एनसीआर में कई बार भूकंप(earthquake in Delhi/NCR) आ चुके हैं।

इनमें से अधिकतर कम तीव्रता के रहे हैं। पिछले साल अप्रैल से अगस्त तक एनसीआर क्षेत्र में कई झटके आने के बाद एनसीएस ने दिल्ली और उसके आसपास भूकंपीय गतिविधियों की बारीकी से निगरानी के लिए अतिरिक्त भूकंप रिकॉर्डिंग उपकरणों को लगाया गया है।

इन भूकंपों का केंद्र पूर्वोत्तर दिल्ली, रोहतक, सोनीपत, बागपत, फरीदाबाद और अलवर के इलाकों में स्थित था।

सैटेलाइट इमेजरी के विश्लेषण के आधार पर दिल्ली में वजीराबाद, तिमारपुर और कमला-नेहरू-रिज जैसे विभिन्न स्थानों पर एक्टिव फॉल्‍ट देखे गए हैं।

राजस्थान के झुंझुनू और अलवर, हरियाणा में सोनीपत, सोहना, गुरुग्राम, रोहतक, रेवाड़ी और नूंह तथा उत्तर प्रदेश में बागपत में ये देखने को मिले हैं।

 

 

ट्विटर पर मजेदार मीम्स बनाकर भूंकप पर लोगों ने ली चुटकी

देर रात ही टविटर्स एक्टिव हो गए और #earthquake हैशटैग ट्रेंड करना शुरु कर दिया। इस हैशटैग के साथ लोगों ने भूकंप की खबर पर अपने रिक्शन्स देने शुरु कर दिए।

पेश है ऐसे ही कुछ रिएक्शन जो लोगों ने भूकंप की खबर पर दिए:

https://twitter.com/Truee_Storyyy/status/1412096638772932610?s=20

https://twitter.com/VishalVerma_9/status/1412099736786509830?s=20

भूकंप आने पर इन बातों का रखें ख्याल
1. अगर भूकंप के वक्त आप घर में हो तो फर्श पर बैठ जाएं।
2. घर में किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढकें।
3. भूकंप के झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें।
4. अगर रात में भूकंप आया है और आप बिस्तर पर लेटे हैं हैं तो लेटे रहें, तकिए से सिर ढक लें।  
5. अगर आप भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दब जाएं तो किसी रुमाल या कपड़े से मुंह को ढंके।
6. मलबे के नीचे खुद की मौजूदगी को जताने के लिए पाइप या दीवार को ठकठकाते रहें, ताकि बचाव दल आपको तलाश सके। 
7. अगर आपके पास कुछ ना हो तो चिल्लाते रहे हैं और हिम्मत ना हारें।

 

 

Earthquake-tremors-in-Delhi/NCR-3.7-magnitude


आपको यह खबर कैसी लगी?

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।


Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button