त्योहारों में खूनी खेल की थी योजना,दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाक ट्रेंड 6 आतंकियों को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने बताया कि ये आतंकी कई राज्यों में फैले थे और ये त्योहारी सीजन में आतंक का नापाक खेल खेलना चाहते थे।
Delhi-Police-special-cell-arrested-six-men-Pak-backed-terror-module
नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को पाक समर्थित आतंकी मॉडूयल का पर्दाफाश करते हुए 6लोगों को गिरफ्तार कर लिया।इनमें से दो पाकिस्तान से ट्रेंड हुए आतंकवादी(Delhi-Police-special-cell-arrested-six-men-Pak-backed-terror-module)है।
पुलिस ने कहा कि इनकी योजना त्यौहारों में देश में खूनी खेल खेलने की(planning-attacks-during-festivals)थी।
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने कहा कि दिल्ली पुलिस(Delhi Police)की स्पेशल सेल इस ऑपरेशन पर एक महीने से थी।
इस ऑपरेशन में विस्फोटक और और अग्निशस्त्र बरामद हुए हैं।
स्पेशल सेल ने ये गिरफ्तारियां दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र से की(Delhi-Police-special-cell-arrested-six-men-Pak-backed-terror-module) है।
ये आतंकवादी(Terrorists) स्लिपर सेल का इस्तेमाल करके देश में आतंक फैलाना चाहते थे।
Delhi Police Special Cell has busted a Pak-organised terror module, arrested 6 people including two terrorists who received training in Pakistan pic.twitter.com/ShadqybnKU
— ANI (@ANI) September 14, 2021
Delhi violence: कोर्ट में चला कपिल मिश्रा का वीडियो, भड़काऊ भाषण देने वालों पर FIR दर्ज हो: हाईकोर्ट
दिल्ली स्पेशल सेल का एक महीने से चल रहा था ऑपरेशन
Delhi-Police-special-cell-arrested-six-men-Pak-backed-terror-module
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल तकरीबन एक महीने से इसके लिए ऑपरेशन चला रही थी। ये आतंकी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों(UP Assembly Elections 2022)को निशाना बनाने का पूरा प्लान तैयार कर रहे थे।
इनके पास से विस्फोटक और हथियार बरामद हुए हैं। इनमें से दो आतंकियों की ट्रेनिंग पाकिस्तान(Pak-backed-terror-module-planning-attacks-during-festivals)में हुई है।
ये दिल्ली,यूपी और महाराष्ट्र में घूमकर रेकी कर रहे थे। पुलिस ने मिले इनपुट के आधार पर इनको गिरफ्तार किया है।
अब इन्हें रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी।जिसके बाद ही इस बात का खुलासा हो सकेगा कि आखिर इन आतंकवादियों का असल मकसद क्या था और देश में ये किस इरादे से किसे निशाना बनाने आए थे।
Fraud Alert..! 5 लाख लोगों को 150 करोड़ रुपये का लगा चूना, दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़
यह था आतंकियों का प्लान
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल(Delhi-Police-special)ने बताया कि ये आतंकी कई राज्यों में फैले थे और ये त्योहारी सीजन में आतंक का नापाक खेल खेलना चाहते(Pak-backed-terror-module planning-attacks-during-festivals) थे।
इनके पास से आईडी बरामद की है। दिल्ली पुलिस ने अदालत से 14 दिन की रिमांड मांगी है जिससे इनसे पूछताछ कर इनके प्लान को जाना जा सके।
तीन को यूपी, एक को कोटा और बाकी के 2 को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के काम बंटे हुए थे।
आईएसआईएस(ISISI) से लेकर अलकायदा(Al-Qaeda) तक सभी मिलकर इस काम को अंजाम देना चाहते थे।
सबसे पहले आतंकी समीर की गिरफ्तारी की गई थी। इसमें अंडरवर्ल्ड का नाम भी सामने आया था। अंडरवर्ल्ड से इनको फंडिंग की जा रही थी।
Delhi-Police-special-cell-arrested-six-men-Pak-backed-terror-module
(इनपुट एजेंसी से भी)