breaking_newsअन्य ताजा खबरेंअपराधदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजविभिन्न खबरेंविश्व

शराब कारोबारी विजय माल्या को UK हाईकोर्ट से लगा तगड़ा झटका..!!याचिका ख़ारिज

भारत में प्रत्यर्पण के खिलाफ याचिका को इंग्लैंड की एक हाई कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया, भारत आने का रास्ता हुआ साफ़

the-uk-high-court-dismissed-the-petition-of-vijaymallya
नई दिल्ली, (समयधारा) : शराब कारोबारी व भगोड़े विजय माल्या को आज UK हाईकोर्ट से तगड़ा झटका लगा..!! 
यूके के हाई कोर्ट ने आज माल्या की याचिका खारिज कर दी। माल्या ने यह याचिका भारत में प्रत्यर्पण के खिलाफ दी थी।
माल्या पर फर्जीवाड़ा करने और 9000 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अगुवाई में एक कंसोर्शियम (ग्रुप) ने माल्या के खिलाफ बैंकरप्सी ऑर्डर की मांग कर रहे हैं।
बैंकों पर माल्या का 1.145 अरब पौंड का बकाया है। 64 साल के माल्या ने इस साल फरवरी में भारत में प्रत्यर्पण के खिलाफ याचिका दायर की थी।
इस अपील पर रॉयल कोर्ट्स ऑफ जस्टिस की दो सदस्य वाली बेंच सुनवाई कर रही थी।

शराब कारोबारी विजय माल्या को UK हाईकोर्ट से लगा तगड़ा झटका..!!याचिका ख़ारिज
शराब कारोबारी विजय माल्या को UK हाईकोर्ट से लगा तगड़ा झटका..!!याचिका ख़ारिज
लुटरे-भगोड़े माल्या का नया शिगूफा जेट को मेरे पैसे लेकर बचा लो
इस बेंच में लॉर्ड जस्टिस स्टीफन इरविन और जस्टिस एलिजाबेथ लेइंग थे।
कोरोनवायरस लॉकडाउन की वजह से उन्होंने फैसला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिया है।
अब यह मामला होम सेक्रेटरी के पास चला गया है।
दोनों जजों ने अपने फैसले में कहा है, ” पहली नजर में पता चलता है कि भारत से CBI और ED ने जो आरोप लगाए हैं l 
the-uk-high-court-dismissed-the-petition-of-vijaymallya
उसको ध्यान में रखते हुए कुल 7 मामलों में से यह भी एक मामला है।”
इस महीने की शुरुआत में लंदन के हाई कोर्ट ने SBI की अगुवाई वाले कंसोर्शियम की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था।
भारत में प्रत्यर्पण के खिलाफ याचिका को इंग्लैंड की एक हाई कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया, भारत आने का रास्ता हुआ साफ़
भारत में प्रत्यर्पण के खिलाफ याचिका को इंग्लैंड की एक हाई कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया, भारत आने का रास्ता हुआ साफ़
बैंक चाहते हैं कि माल्या के खिलाफ बैंकरप्सी ऑर्डर दे दिया जाए।
तब जस्टिस माइकल ब्रिग्स ने माल्या को राहत देते हुए कहा था कि जब तक भारत के सुप्रीम कोर्ट में माल्या की याचिका है उन्हें वक्त देना चाहिए।
जानियें अब तक क्या-क्या हुआ माल्या के मामले में l 
भगोड़े विजय माल्या की मुसीबतें और बड़ी,अब लंदन में भी झटके लगने शुरू  (26/05/2019)
विजय माल्या के भारत प्रत्यर्पण को ब्रिटिश सरकार की मंजूरी,प्रत्यर्पण के खिलाफ करेगा अपील (05/02/2019)
फरार कारोबारी विजय माल्या अपराधी कानून 2018 के तहत भगोड़े घोषित (05/01/19)
भगोड़े विजय माल्या का नया पैतरा, कहा मैं सभी कर्ज बिना ब्याज के लौटने को तैयार हूँ (5/12/18)
भगोड़े शराब व्यापारी विजय माल्या और 18 अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
the-uk-high-court-dismissed-the-petition-of-vijaymallya

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button