
Uttar-Pradesh Merath-Hatyakand Wife-Made-Many-Pieces-Of-Husband Dangerous-Incident-with-Lover
मेरठ/नयी दिल्ली (समयधारा) : दरिंदगी की हद तो देखो..! सुनकर रह जाओंगे सन्न..!! ह्त्या इतनी जघन्य है की रोंगटे खड़े हो जाए l
“हमें तो अपनों ने मारा गैरों में क्या दम था मेरी किश्ती वही डूबी जहाँ पानी कम था”
जब किसी इंसान का सबसे करीबी ही उसका सबसे बड़ा दुश्मन हो जाए तो भला उसे कौन बचा सकता है..?
बता दें कि सौरभ की उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और प्रेमी साहिल शुक्ला ने बेरहमी से हत्या कीl
मुस्कान और साहिल ने सौरभ को बेहोश करके उसकी हत्या की और फिर शव के 15 टुकड़े करके प्लास्टिक के ड्रम में डाले और सीमेंट से भर दियाl
मर्चेंट नेवी अधिकारी के परिवार को जब ये मैसेज मिल रहे थे, उस समय वह उनका फोन नहीं उठा रहा थाl बेटे के साथ क्या हुआ होगा,
इसकी चिंता में ही परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाईl जब पुलिस ने मुस्कान और साहिल को अरेस्ट किया तो उनके संबंधों और सौरभ की क्रूर हत्या की खौफनाक कहानी सामने आईl
छह मार्च को मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत की बहन चिंकी को भाई के नंबर से एक व्हाट्सऐप मैसेज मिला,
Uttar-Pradesh Merath-Hatyakand Wife-Made-Many-Pieces-Of-Husband Dangerous-Incident-with-Lover
जिसमें पूछा गया था कि क्या वह होली के लिए मेरठ में रहेंगी, जिस पर उसने हां में जवाब दियाl
मैसेज में ये भी कहा गया था कि मैं बाहर हूं और होली के बाद वापस आऊंगाl चिंकी को तब तक पता भी नहीं था कि उनका भाई
जिसके फोन से मैसेज आ रहे थे, वह मर चुका है और उसके शरीर के टुकड़े सीमेंट से भरे प्लास्टिक के ड्रम में दफना दिए गए हैंl
सौरभ राजपूत जो काम के सिलसिले में लंदन में था, वह 24 फरवरी को अपनी छह साल की बेटी के जन्मदिन पर घर आया थाl वह उसी किराए के घर में रहता था,
जहां वह और मुस्कान अपने परिवार से मतभेद के बाद रहने चले गए थेl कुछ दिनों तक वह अपनी बेटी को स्कूल ले जाता हुआ देखा गयाl
जब वह कुछ दिन तक नहीं दिखा तो मुस्कान से पूछा गया कि वह कहां है, तो उसने बताया कि कुछ समय के लिए वह पहाड़ों पर गया है,
Uttar-Pradesh Merath-Hatyakand Wife-Made-Many-Pieces-Of-Husband Dangerous-Incident-with-Lover
लेकिन इतने भयावह सच की कल्पना किसी ने नहीं की थीl मुस्कान और साहिल ने सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी और उसके शरीर को 15 टुकड़ों में काटकर सीमेंट में दबा दिया थाl